Delhi Forest Guard 226 post exam on 1 March Admit Card download now

Delhi Forest Guard 226 post exam on 1 March Admit Card download now

Delhi Forest Guard 226 post exam on 1 March Admit Card download now

#admitCard #delhi #forest #guard

दिल्ली वन रक्षक 226 पदों की भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड अभी करें डाउनलोड, 1 मार्च से होगी परीक्षा

Delhi Forest Guard 226 post exam on 1 March Admit Card download now


दिल्ली वन रक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। दिल्ली वन एवं वन्यजीव विभाग द्वारा वन रक्षक के पदों आयोजित की जाने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा में ऑनलाइन सीबीटी का आयोजन 1 मार्च से 7 मार्च 2021 तक किया जाना है। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना डीओएफडब्ल्यू एडमिट कार्ड 2021 विभाग की अधिकारिक वेबसाइट forest.delhigovt.nic.in से 7 मार्च तक डाउनलोड कर सकते हैं।



दिल्ली वन विभाग भर्ती 2020 के लिए कुल 226 पद निर्धारित गए हैं, जिनमें 211 पद वन रक्षक, 11 पद वाइल्डलाइफ गार्ड तथा शेष 4 पद फारेस्ट रेंजर के लिए है। एडमिट कार्ड से संबधित सूचना अभ्यर्थी के रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड बिना किसी इंतजार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें। विभाग ने एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथि को आगे न बढ़ाए जाने जानकारी भी नोटिस में दी गई है।

परीक्षा के बारे में:
वन रक्षक ऑनलाइन सीबीटी की अवधि 120 मिनट की होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकृति के कुल 200 प्रश्न होंगे। प्रश्न जनरल इंटेलीजेंस एवं रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा एवं बोध, हिंदी भाषा एवं बोध, जनरल अवेयरनेस और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से सम्बन्धित प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी।


पदों का विवरण:
1. फॉरेस्ट रेंजर, पदः 04 (अनारक्षितः 03)
योग्यताः विज्ञान के विषयों से ग्रेजुएशन की डिग्री या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
– पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 163 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों की कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 
– कुछ राज्यों के आरक्षित वर्ग मसलन आदिवासी, जनजातीय समूहों को लंबाई में छूट मिलेगी। पुरुषों की लंबाई 152 सेंटीमीटर और महिलाएं की 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 
– शारीरिक दक्षता परीक्षा में चार घंटे में पुरुष अभ्यर्थियों को 25 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 16 किमी पैदल चलना होगा। 
उम्र : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमानः 35,400 से 1,12,400 रुपये। ग्रेड पे 06 के अनुसार। 

2. फॉरेस्ट गार्ड, पदः 211 (अनारक्षितः 88)
योग्यता: मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी। हिन्दी और अंग्रेजी की जानकारी होनी चाहिए। 
– पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 163 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों की कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 
– कुछ राज्यों के आरक्षित वर्ग मसलन आदिवासी, जनजातीय समूहों को लंबाई में छूट मिलेगी। पुरुषों की लंबाई 152 सेंटीमीटर और महिलाएं की 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 
– शारीरिक दक्षता परीक्षा में चार घंटे में पुरुष अभ्यर्थियों को 25 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 16 किमी पैदल चलना होगा। 
उम्र: 18 से 27 वर्ष। 
वेतनमानः 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2000 रुपये।

3. वाइल्डलाइफ गार्ड, पदः 11 (अनारक्षितः 04)
योग्यता: मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी।
उम्र: 18 से 27 वर्ष। 
वेतनमानः 18,000 से 56,900 रुपये। 

Download admit card Delhi Forest Guard 226 post exam(click here to download admit card)


Official notification Delhi Forest Guard 226 post exam (click here for official notification)

Delhi Forest Guard 226 post exam on 1 March Admit Card download now



Comments are closed.