HPSC 256 Civil Judge Recruitment Apply before 15 Feb 2021

HPSC 256 Civil Judge Recruitment Apply before 15 Feb 2021

HPSC 256 Civil Judge Recruitment Apply before 15 Feb 2021

#civil #judge #haryana

HPSC 256 Civil Judge Recruitment Apply before 15 Feb 2021

256 सिविल जज के पदों पर करें 15 फरवरी से पहले अवेदन

हरियाणा लोक सेवा आयोग में सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन है। जिन अभ्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अवेदन करें। इस भर्ती में कुल 256 पदों पर भर्तियां होनी है।

आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 है। आवेदन करने से पूर्व, पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।


शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लॉ में ग्रेजुएशन आवश्यक है।


आयु सीमा:
आयु 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
नोट: आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आयु की गणना 15 फरवरी 2021 के अनुसार की जाएगी।

रिक्तियों का विवरण:
अनारक्षित- 156
अनुसूचित जाति – 40
ईडब्लूएस- 11
बीसी (A) – 21 पद
बीसी (B) – 11 पद
Total anticipated vacancies -17 पद

आवेदन शुल्क:
सामान्य और ईडब्ल्यूएस – 1000 ₹
महिला और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए – 250 ₹
दिव्यांग – कोई शुल्क नहीं


चयन प्रक्रिया:
प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू परीक्षा

प्रीलिम्स परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। प्रीलिम्स प्रश्न पत्र दो घंटे की अवधि का है। इसमें अधिकतम 125 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न के चार अंकों के लिए होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.80 या 20 प्रतिशत अंक काटे जाएंगे। इसके अलावा मुख्य परीक्षा सबजेक्टिव होगी।


Official notification HPSC 256 Civil Judge Recruitment
http://hpsc.gov.in/Portals/0/Advertisement_HCS_Judicial_01_2021.PDF

Apply now HPSC 256 Civil Judge Recruitment
hpsc.gov.in



Comments are closed.