आरएसएमएसएसबी भर्ती 2022: कंप्यूटर अनुदेशक के 10,157 पदों पर 9 मार्च 2022 तक करें आवेदन

आरएसएमएसएसबी भर्ती 2022: कंप्यूटर अनुदेशक के 10,157 पदों पर 9 मार्च 2022 तक करें आवेदन

आरएसएमएसएसबी भर्ती 2022: कंप्यूटर अनुदेशक के 10,157 पदों पर 9 मार्च 2022 तक करें आवेदन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कंप्यूटर अनुदेशक के 10,157 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके तहत बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 18 से 40 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी 9 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन मई के आखरी और जून के पहले सप्ताह में होने वाले लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

RSMSSB computer instructor bharti 2022: SSO ID की अनिवार्यता की शर्त

कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा पोर्टल का उपयोग करना होगा। अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in खोलकर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद SSO ID के जरिए लॉगइन करके आवेदन भरना होगा।

नोट: अगर किसी अभ्यर्थी की SSO ID नहीं है, तो आवेदन से पहले कृपया SSO ID बना लेवें।

RSMSSB computer instructor bharti 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना जारी होने की तिथि – 1 फरवरी, 2022
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 8 फरवरी, 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 9 मार्च, 2022
लिखित परीक्षा की तिथि- मई/जून 2022

RSMSSB computer instructor bharti 2022: अनिवार्य योग्यता


वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक
कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रयूमेंटेशन एंड कंट्रोल, टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्स्ट्रयूमेंटेशन में मास्टर डिग्री के साथ ही कंप्यूटर साइंस, आईटी में एमएससी, एमसीए, बी लेवल, सी लेवल करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक
ग्रेजुएट और ए लेवल / PGDCA ( कम से कम एक साल का ) इसके साथ ही कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रयूमेंटेशन एंड कंट्रोल, टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्ट्रयूमेंटेशन में बीई/बीटेक के साथ ही कंप्यूटर साइंस, आईटी में बीएससी, बीसीए करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।

RSMSSB computer instructor bharti 2022: आवेदन/परीक्षा शुल्क

  • सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी लिए 450 रुपए।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 350 रुपए।
  • समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए 250 रुपए।

RSMSSB computer instructor bharti 2022: वेतनमान

राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार कंप्यूटर अनुदेशक वरिष्ठ को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 (33,800) के आधार पर सैलरी दी जाएगी। जबकि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक को पे-मैट्रिक्स लेवल 8 के अनुसार सैलरी दी जाएगी।

नोट: प्रोबेशन के दौरान राज्य सरकार के अनुसार निर्धारित सैलरी दी जाएगी

RSMSSB computer instructor bharti 2022: आवेदन प्रक्रिया

  • RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • एसएसओ आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • उसके बाद ‘Apply now‘ पर क्लिक करें।
  • अपनी डिटेल्स भरें और ‘NEXT’ पर क्लिक करें।
  • डिटेल्स चेक करें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

RSMSSB computer instructor bharti 2022: Syllabus

वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक परीक्षा की स्कीम और सिलेबस (प्रश्नपत्र-1)

प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे।

सवाल यहां से पूछे जाएंगे:
कला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।
सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगे।
लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी
डिसीजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग
सामान्य बौद्धिक योग्यता
बेसिक न्यूमरेसी नम्बर एण्ड देयर रिलेशन्स, ऑर्डर ऑफ मैग्निट्यूड इत्यादि (कक्षा- X स्तर) डेटा इन्टरप्रिटेशन-चार्ट्स, ग्राफ, टेबल्स, डाटा सिफिसिएन्सी, इत्यादि (कक्षा X स्तर)

वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-2)
प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे।
प्रश्न अर्हक परीक्षा के अनुसार दिए गए सिलेबस से होंगे, सिलेबस के लिए ? official notification pdf देखें।


बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-1)
प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पी होंगे।

सवाल यहां से पूछे जाएंगे:
ला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।

सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगे।
लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबीलिटी।
डिसीजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सोल्विंग।

सामान्य बौद्धिक योग्यता
बेसिक न्यूमरेसी नम्बर एण्ड देयर रिलेशन, आर्डर ऑफ मैग्निट्यूड, इत्यादि (कक्षा- X स्तर )
डाटा इन्टरप्रिटेशन-चार्ट्स, ग्राफ्स, टेबल्स डाटा सफिशियन्सी, इत्यादि (कक्षा X स्तर)
उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-2)
प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पी होंगे।

नोट:
उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा। स्पष्टीकरण किसी प्रश्न के लिए दिए गए बहु विकल्पों में से दिए गए अशुद्ध उत्तर का गलत उत्तर ही होगा।

प्रश्न अर्हक परीक्षा के अनुसार दिए गए सिलेबस से होंगे, सिलेबस के लिए नीचे दिए गए ? official notification pdf देखें।

RSMSSB computer instructor bharti 2022: Official notification ???

https://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/Advt._of_Basic&Senior_Computer_Inst.2022_1.pdf

RSMSSB computer instructor bharti 2022: Apply online now ???

https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=ApBuI6wdvnNKC6MoOgFsfXwFRsE7cKLr


Comments are closed.