BPSC CDPO 55 Posts apply from 5 March to 1 April 2021

BPSC CDPO 55 Posts apply from 5 March to 1 April 2021

#bpsc #cdpo #55 post

BPSC CDPO 55 Posts apply from 5 March to 1 April 2021

बीपीएससी में 55 पदों पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए आवेदन करें 5 मार्च से 1 अप्रैल 2021 तक


बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 55 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों को भरने के लिए 2 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

महत्वपूर्ण तिथियां:
अवेदन शुरू: 5 मार्च 2021
अवेदन की अंतिम तिथि: 1 अप्रैल 2021

BPSC CDPO reservation details


वेतनमान:
53100 से 167800

आयु सीमा:
21 से 37 वर्ष

नोट:
# आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से होगी।
# आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है।
# राज्य के ओबीसी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी, एसटी पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित है।

चयन की प्रक्रिया:
प्रारंभिक लिखित परीक्षा, इसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू के माध्यम से चयन होना है।

प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी और इसमें 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
इसके बाद मुख्य परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
इसके बाद इंटरव्यू 150 अंकों का होगा।

BPSC CDPO selection process detail



Official notification BPSC CDPO 55 Posts
http://bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2021-03-02-02.pdf

Official website/apply now for BPSC CDPO 55 Posts
http://bpsc.bih.nic.in/



Comments are closed.