UP Police 9534 SI Recruitment apply from 1 April 2021

UP Police 9534 SI Recruitment apply from 1 April 2021

UP Police 9534 SI Recruitment apply from 1 April 2021

#up #police #si #9534 post #upsi

UP Police 9534 SI Recruitment apply from 1 April 2021

उत्तर प्रदेश पुलिस में 9534 सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1 अप्रैल से करें अवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के रिक्त 9534 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अन्तिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होनी है।


रिक्तियों का विवरण:
कुल पदों की संख्या – 9534 पद

नागरिक पुलिस में 9027 पद
प्लाटून कमांडर पीएसी – 484 पद
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी – 23 पद

Uttar Pradesh police recruitment 9534 post


पदों का वर्गीकरण:
अनारक्षित – 3613 पद
ईडब्ल्यूएस – 902 पद
ओबीसी – 2437 पद
एससी – 1895 एससी
एसटी – 180


महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन प्रक्रिया शुरू: 1 अप्रैल 2021
अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2021

शैक्षिकक योग्यता:
नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए आवेदक का किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना जरुरी है।
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए उम्मीदवार का साइंस में ग्रेजुएट होना जरुरी है।

Uttar Pradesh police recruitment 9534 post educational qualifications, application fee


आयु सीमा:
न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 28 वर्ष

नोट:
आवेदक का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बीच हुआ हो।
राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान:
9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रुपये

चयन प्रक्रिया:
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा

Uttar Pradesh police recruitment 9534 post written exam details


आवेदन फीस:
आवेदन शुल्क – 400 रुपये (सभी के लिए)

अवेदन प्रक्रिया:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
यहां आवेदन का लिंक एक्टिव होने के बाद ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
(1अप्रैल से अवेदन प्रक्रिया शुरू होनी है)

Official notification
http://uppbpb.gov.in/SI_PC_FSSO_2021/Vigyapti_SI_PC_2020-21.pdf


Upprpb

Comments are closed.