RRB NTPC Phase-5 Exam Schedule

RRB NTPC Phase-5 Exam Schedule

RRB NTPC Phase-5 Exam Schedule

#rrb #ntpc #phase 5 #schedule #railway

RRB NTPC Phase-5 Exam Schedule

पांचवें फेज की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी

रेलवे भर्ती बोर्ड ने पांचवें फेज की एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों का अभी तक एग्जाम नहीं हुआ है, वे अपने-अपने जोन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तिथि और सेंटर चेक कर लें। साथ में एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए ट्रैवलिंग पास भी जारी कर दिए हैं। कॉल लेटर परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे।
जयपुर में एक परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द किया है। ये परीक्षार्थी पांचवें फेज की परीक्षा में शामिल होंगे।


19 लाख देंगे परीक्षा
एनटीपीसी फेज-5 भर्ती परीक्षा 04 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित होनी है। इस चरण की परीक्षा 4, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 21, और 27 मार्च को आयोजित होगी। जिन अभ्यर्थियों का नाम पांचवें फेज में नहीं आया है, उन्हें आगे के फेज में शामिल किया जाएगा। इस चरण की परीक्षा में 19 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।


कुछ तथ्य:
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकाली गई एनटीपीसी भर्ती के लिए देश भर से कुल 1.25 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
पहले चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से लेकर 13 जनवरी 2021 तक हुई थीं, जिसमें 23 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
दूसरे फेज की परीक्षा 16 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित हुई, इसमें 27 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई।
तीसरे चरण की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 31 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021के बीच हुई. इस चरण में करीब 28 लाख उम्मीदवार शामिल हुए।
चौथा चरण 15 फरवरी से जारी है और 3 मार्च तक चलेगा। चौथे चरण में 15 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं।

Official notification RRB NTPC Phase-5 Exam Schedule
http://rrbcdg.gov.in/uploads/Notice_on_5th_phase_schedule_of_CBT_1_2021_02_23.pdf

Check exam schedule of RRB NTPC Phase-5 Exam
http://rrbcdg.gov.in/



Comments are closed.