CSBC Bihar Fireman 2380 Vacancy 12 pass apply before 25 March 2021

CSBC Bihar Fireman 2380 Vacancy 12 pass apply before 25 March 2021

CSBC Bihar Fireman 2380 Vacancy 12 pass apply before 25 March 2021

#bihar #fireman #2380 posts , Bihar Police Fireman Recruitment 2021,

CSBC Bihar Fireman 2380 Vacancy 12 pass apply before 25 March 2021

फायरमैन के 2380 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू 12वीं पास 25 मार्च से पहले करें अवेदन

बिहार में फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए आज 24 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) द्वारा जारी भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2380 पदों को भरा जाएगा।


रिक्तियों का विवरण:
कुल पदों की संख्या – 2380 पद

पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 1487 पद
महिला उम्मीदवारों के लिए – 893 पद


शैक्षणिक योग्यता और पात्रता:
फायरमैन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कोका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है।
बिहार मदरसा बोर्ड से मौलवी प्रमाण-पत्र या बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र या अन्य समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।


महत्वूर्ण तिथियां:
अवेदन शुरू : 24 फरवरी 2021
अंतिम तिथि : 25 मार्च 2021


आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2020 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

नोट:
राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरीआयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।


अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड:
ऊंचाई (लंबाई)
(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर।
(4) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।
(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) 
(1) अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए – 
बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए –
 बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
 
(3) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए –
 बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
– महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी ।
– वजन – सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनत सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम 48 किलो ग्राम होना जरूरी है। 


चयन प्रक्रिया:
दो चरण – लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा। 
लिखित परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे। 
चयन की मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर बनेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा की तीनों स्पर्धाओं दौड़ा, ऊंची कूद, गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा । लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी 2. अंग्रेजी 3. गणित 4.सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) 5. विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें दो घंटे मिलेंगे।


आवेदन शुल्क:
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 450 रुपये
एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 112 रुपये


वेतनमान:
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के आधार पर 21,700 —69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।


Bihar Police Fireman Recruitment 2021 के लिए कैसे अवेदन करें:

आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जायें।
होम पेज पर दिए गए मेनूबार में “फायर सर्विस” पर क्लिक करें।
क्लिक करने के साथ ही पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक ओपन होगा, यहां “ऑनलाइन एप्लीकेशन” पर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करें और तत्पश्चात लॉगिन करके आवेदन भरें।

Official notification Bihar Police Fireman Recruitment 2021
http://www.csbc.bih.nic.in/Advt/Advt-BFS-01-2021.pdf



Comments are closed.