OPSC 504 Assistant professor Recruitment Apply before 14 March 2021

OPSC 504 Assistant professor Recruitment Apply before 14 March 2021

OPSC 504 Assistant professor Recruitment Apply before 14 March 2021

OPSC 504 Assistant professor Recruitment Apply before 14 March 2021

ओडिशा लोक सेवा आयोग में 504 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 14 मार्च से पहले करें आवेदन

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 504 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ओपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट opsc.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन 14 मार्च 2021 से पहले कर दें।
कुल रिक्तियों की संख्या 504 है, जिनके आलोक में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में नियुक्तियां होनी है।

रिक्तियों का विवरण:
कुल: 504
48 रिक्तियां उत्कल विश्वविद्यालय,
28 संभलपुर विश्वविद्यालय,
35 बेहरामपुर विश्वविद्यालय,
14 फकीर मोहन विश्वविद्यालय,
34 महाराजा श्रीराम चंद्र भांज देव विश्वविद्यालय,
106 पद रावेन्शॉ  विश्वविद्यालय,
63 रामादेवी महिला विश्वविद्यालय और
23 रिक्तियां गंगाधर महर विश्वविद्यालय
कुछ अन्य संस्थानों के लिए भी रिक्तियां हैं।

शैक्षिक योग्यता :
संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी होनी चाहिए।
तथा
यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) या यूजीसी से मान्यता प्राप्त सीएसआईआर की ओर से आयोजित किसी ऐसी ही परीक्षा में सफल होना जरूरी।

नोट: आवेदन करने से पूर्व ओपीएससी की वेबसाइट पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें जो कि आयोग की वेबसाइट पर 08 फरवरी 2021 को प्रकाशित किया गया था।

Official notification OPSC 504 Assistant professor Recruitment
https://www.opsc.gov.in/Public/OPSC/Default.aspx

Apply now OPSC 504 Assistant professor Recruitment
https://opsc.gov.in/Public/Pages/Post_detail_information.aspx




Comments are closed.