PSSSB Recruitment Junior Draftsman ITI 547 posts

PSSSB Recruitment Junior Draftsman ITI 547 posts

PSSSB Recruitment Junior Draftsman ITI 547 posts

#psssb #547 #posts #iti

PSSSB Recruitment ITI 547 posts
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने आईटीआई डिप्लोमाधारी युवाओं के जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 547 लिए निकाली है।
सिविल, मैकेनिकल और आर्किटेक्चर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण युवा इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पीएसएसएसबी जूनियर ड्राफ्टसमैन की आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2021 है। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार होंगे।

रिक्तियों का विवरण:
सिविल – 529 पद
मैकेनिकल – 13 पद
आर्किटेक्चर – 05 पद

शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होने के साथ ही पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए।
सिविल और मैकेनिकल के लिए दो साल जबकि आर्किटेक्चर के लिए तीन साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है।


आयु सीमा:
उम्र 18 से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
अधिक जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।



आवेदन शुल्क:
सामान्य श्रेणी – 1000 रुपए
एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस – 250 रुपए
भूतपूर्व सैनिक एवं आश्रित – 200 रुपए
पीएच श्रेणी – 500 रुपए


वेतनमान:
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड के जूनियर ड्राफ्ट्समैन पदों पर चयनित होने पर कैंडिडेट को महीने के 25,500 रुपए सैलरी दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया:
आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे।

Official notification
http://sssb.punjab.gov.in/OnlineApps.html



Comments are closed.