SSC MTS Notification published 10th pass Apply before 21 March 2021

SSC MTS Notification published 10th pass Apply before 21 March 2021

SSC MTS Notification published 10th pass Apply before 21 March 2021

SSC MTS Notification published 10th pass Apply before 21 March 2021

एसएससी एमटीएस भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 10वीं पास करें 21 मार्च 2021 से पहले करें आवेदन


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है साथ ही साथ आवेदन की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है।
उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर 21 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

फिलहाल एसएससी ने वैकेंसी की संख्या जारी नहीं की है। इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों को भरा जाना है।


शैक्षणिक योग्यता:
एसएससी एमटीएस के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना आवश्यक है।


आयु सीमा:
18 से 25 वर्ष
(उम्मीदवार का जन्म 02-01-1996 से पहले और 01-01-2003 के बाद न हुआ हो।)
एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट होगी।


वेतनमान:
पे लेवल-1, (7वां वेतन आयोग के मुताबिक)


चयन प्रक्रिया:
पेपर-1 और पेपर-2
पेपर-1 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा, सफल उम्मीदवारों को पेपर-2(जो डिस्क्रिप्टिव होगा) में बैठने का मौका मिलेगा।
फाइनल मेरिट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी।
नोट: अगर इस मेरिट में दो उम्मीदवार को बीच टाई हो जाता है तो पेपर-2 के मार्क्स देखे जाएंगे।

पेपर – 2 क्वालिफाइंग होना है।
इसमें अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 40 फीसदी और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी क्वालिफाइंग मार्क्स अना जरूरी होगा।

पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे।
नोट: गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।

इस वैकेंसी के तहत नॉन टेक्निकल के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है।


आवेदन शुल्क:
सामान्य और ओबीसी : 100 रुपये का भुगतान (ऑनलाइन माध्यम से)
एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक और सभी महिला : कोई शुल्क नहीं


महत्वपूर्ण तिथियां:

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू – 5 फरवरी से 21 मार्च 2021अंतिम तिथि – 21 मार्च (23:30 बजे तक)
  • फीस की अंतिम तिथि – 23 मार्च 2021 (23:30)
  • ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि – 25 मार्च 2021 (23:30)
  • चालान से फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 29 मार्च 2021
  • टियर – 1 (पेपर-1) – 1 जुलाई से 20 जुलाई 2021
  • टियर – 2 (पेपर -2 ) – 21 नवंबर 2021


Official notification PDF link
https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/notice_mts_05022021.pdf

Apply now for SSC MTS 2021
https://ssc.nic.in



Comments are closed.