21 post UPPCL JE civil engg recruitment apply before 23 February

21 post UPPCL JE civil engg recruitment apply before 23 February

21 post UPPCL JE civil engg recruitment apply before 23 February

#uppcl #je #recruitment

21 post UPPCL JE civil engg recruitment apply before 23 February

उत्तर प्रदेश विद्युत् विभाग में जेई सिविल के 21 पदों पर निकली भर्ती, 23 फरवरी से पहले करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल), द्वारा जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 21 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया, 3 फरवरी से शुरू हो गयी है। इच्छुक उम्मीदवार निगम यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, uppcl.org पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन शुरू होने की तिथि 3 फरवरी 2021
आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2021

परीक्षा की तारीख : मार्च के चौथे सप्ताह में सम्भावित

आयु:
18 से 40 वर्ष (अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)

शैक्षिक योग्यता:
सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा


आवेदन शुल्क:
ऑनलाइन आवेदन के समय निर्धारित 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
एससी एवं एसटी(उत्तर प्रदेश केवल) को 700₹ देने होंगे।

नोट: आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से 23 फरवरी तक जमा करना होगा, जबकि भारतीय स्टेट बैंक के चालान के जरिए शुल्क 25 फरवरी तक जमा किये जा सकेंगे।


आवेदन प्रक्रिया
आवेदन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी- पंजीकरण, अप्लीकेशन फॉर्म को भरना और आवेदन शुल्क का भुगतान।
पहले चरण में उम्मीदवारों को अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर और अन्य विवरणों को भरकर पंजीकरण कर लेवें।
आवंटित यूजर आईडी और पासवर्ड को भरकर लॉगिन करें। लॉगिन के बाद उम्मीदवारों को विवरणो को भरकर और अपने फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। तत्पश्चात आवेदन शुल्क का ऑनलाइन/आफलाइन भुगतान करें।

यूपीपीसीएल हेल्पलाइन
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन के समय उम्मीदवारों की सहायता के लिए हेल्पलाइन जारी किया है।

किसी तकनीकी समस्या के लिए फोन नंबर 022-61306204

ईमेल आईडी helpdesk.jecivil@gmail.com


Official notification
https://www.upenergy.in/site/writereaddata/siteContent/20210114180729104258_VSA_14012021.pdf

Apply
https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/69690/Instruction.html




Comments are closed.