DDC Recruitment 417 post in Delhi court apply from 7 February 2021

DDC Recruitment 417 post in Delhi court apply from 7 February 2021

DDC Recruitment 417 post in Delhi court apply from 7 February 2021

DDC Recruitment 417 post in Delhi court apply from 7 February 2021

दिल्ली जिला एवं सत्र न्यायालयों में ग्रुप सी पदों पर 417 भर्ती, 7 से 21 फरवरी तक करें आवेदन

दिल्ली के जिला एवं सत्र न्यायालयों में ग्रुप सी के रिक्त पदों पर वैकेंसी आई है। कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार दिल्ली के विभिन्न जिला एवं सत्र न्यायालयों और फैमिली कोर्ट में चपरासी, अर्दली, डाक चपरासी, चौकीदार, स्वीपर, सफाई कर्मचारी और प्रॉसेस सर्वर के कुल 417 पदों पर भर्तीयां होनी हैं। योग्य उम्मीदवार, नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर दें। आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी 2021 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2021 है। आवेदन और नोटिफिकेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट delhicourts.nic.in पर जाएं।


पात्रता की शर्तें:
चपरासी, अर्दली, डाक चपरासी, चौकीदार, स्वीपर और सफाई कर्मचारी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना जरुरी है।

प्रॉसेस सर्वर पदों के लिए उम्मीदवरों को 10वीं उत्तीर्ण होने का साथ-साथ वैद्य लाइट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। ड्राइविंग में 2 वर्षों का अनुभव आवश्यक है।


आयु सीमा:
डीडीसी भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
नोट: आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट होगी।


चयन की प्रक्रिया:
डीडीसी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन बहुविकल्पीय (MCQ) परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

प्रॉसेस सर्वर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन बहुविकल्पीय परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
डीडीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन दिल्ली-एनसीआर में ही निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा।


Official website
delhicourts.nic.in

Apply now
https://delhicourts.nic.in/ddc_website/web/recruitment#no-back-button

More information
https://drive.google.com/file/d/1lPgJy_mB7iC7e7nP0G6kovBLsM1X9gjS/view



Comments are closed.