IOCL 505 post technical & non technical apprentice Recruitment apply before 26 Feb 2021

IOCL 505 post technical & non technical apprentice Recruitment apply before 26 Feb 2021

IOCL 505 post technical & non technical apprentice Recruitment apply before 26 Feb 2021

#indianOil #iocl #505 #posts #apprentice #technical #nonTechnical

IOCL 505 post technical & non technical apprentice Recruitment apply before 26 Feb 2021

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर 505 भर्तियां 26 फरवरी 2021 से पहले अप्लाई करें

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने टेक्निकल अप्रेंटिस और नॉन टेक्निकल ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य अभ्यर्थी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट iocrefrecruit.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 26 फरवरी 2021 से पहले करें। टेक्निकल अप्रेंटिस पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 14 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।


महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरु होने की तिथि- 28 जनवरी 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 26 फरवरी 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 1 मार्च 2021
परीक्षा की तिथि- 14 मार्च 2021
रिजल्ट- 25 मार्च 2021

आईओसीएल की इस भर्ती में कुल 505 रिक्तियां भरी जानी है। इसके जरिए बिहार, उड़ीसा, झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल राज्यों में खाली पद भरे जाएंगे।


शैक्षिक योग्यता:
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। कुछ पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को इंजीनियरिंग में कम से कम तीन वर्षीय डिप्लोमा या बीएससी (Maths, Physics, Chemistry or Industrial Chemistry) होना चाहिए।
कुछ पदों के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।


Official notification
https://iocl.com/PeopleCareers/PDF/Advertisement-Apprentices%202021.pdf

Apply now
iocrefrecruit.in



Comments are closed.