बैंक ऑफ बड़ौदा में क्रेडिट ऑफिसर सहित 105 पदों पर भर्ती, 24 मार्च 2022 तक ग्रेजुएट करें आवेदन
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा विभिन्न विभागों में कुल 105 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट, एमएसएमई और कॉर्पोरेट क्रेडिट डिपार्टमेंट में मैनेजर और ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन के योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, https://bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 24 मार्च 2022 है, तो अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए शीघ्र आवेदन कर दें।
कुल पदों की संख्या : 105
#bob #officer #bharti 2022: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने तारीख : 4 मार्च 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 24 मार्च 2022
#bob #officer #bharti 2022: सैलरी
₹69000 से ₹89000 (पद के अनुसार) + अन्य भत्ते
#bob #officer #bharti 2022: पदों का विवरण
मैनेजर (डिजिटल फ्रॉड) (फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट): 15
क्रेडिट ऑफिसर (एमएसएमई डिपार्टमेंट): 40
क्रेडिट एक्सपोर्ट/इंपोर्ट बिजनेस (एमएसएमई डिपार्टमेंट): 20
फॉरेक्स एक्वीजीशन एंड रिलेशनशिप मैनेजर (कॉर्पोरेट क्रेडिट डिपार्टमेंट): 30
#bob #officer #bharti 2022: शैक्षिक योग्यता
मैनेजर (डिजिटल फ्रॉड) (फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट) : कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट
क्रेडिट ऑफिसर (एमएसएमई डिपार्टमेंट) : ग्रेजुएट(सभी)
क्रेडिट एक्सपोर्ट/इंपोर्ट बिजनेस (एमएसएमई डिपार्टमेंट) : ग्रेजुएट(सभी)
फॉरेक्स एक्वीजीशन एंड रिलेशनशिप मैनेजर (कॉर्पोरेट क्रेडिट डिपार्टमेंट) : ग्रेजुएट के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक
#bob #officer #bharti 2022: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क भरना होगा, भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार्य।
एससी / एसटी / दिव्यांग एवम महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये
#bob #officer #bharti 2022: चयन प्रक्रिया/Syllabus
- लिखित परीक्षा 225 अंकों की होगी जिसके लिए 150 मिनट का समय निर्धारित होगा।
- परीक्षा में reasoning, quantative aptitude, English के 25 प्रश्न (25 अंक के) तथा professional knowledge के 75 प्रश्न (150 अंक के) पूछे जाएंगे।
- जो अभ्यर्थी क्वालीफाई होंगे उन्हें GD/PI (group discussion/personal interview) के लिए बुलाया जाएगा।
- इस नौकरी के लिए क्वालीफाई होने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 60% सामान्य वर्ग के लिए तथा 55% अन्य के लिए, लाना आवश्यक है।
#bob #officer #bharti 2022: ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और करियर सेक्शन पर जाएं।(डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है)
- यहां सम्बन्धित भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक के साथ-साथ ऑनलाइन अप्लीकेशन के पेज पर जाने के लिए लिंक एक्टिव किया गया है।
- आवेदन के पेज पर उम्मीदवारों को अपने ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स के माध्यम से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के द्वारा से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना आवेदन भरें।
#bob #officer #bharti 2022: परीक्षा का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जाएगा/exam cities:
Ahmedabad
Bangalore
Bareilly
Baroda
Bhopal
Bhubhaneshwar
Chandigarh
Chennai
Delhi
Dehradun
Panaji, Goa
Guwahati
Hyderabad
Jaipur
Jalandhar
Ernakulam
Kolkata
Lucknow
Mumbai
Nagpur
Patna
Pune
Raipur
Vishakhapatnam
Shimla
Jammu