करेंट अफेयर्स : 16-22 मई 2019 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 16-22 मई 2019 | Objective current affairs

कर्रेंट अफेयर्स : 16-22मई | Objective current affairs

कल के current affairs के लिए यहाँ क्लिक करें:

Correct answer with explanation given below:

16 May 2019

1. हाल ही में जीएसआई द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के किस राज्य में भारत के कुल ग्रेफाईट का 35% भाग मौजूद है?
a. ओडिशा
b. अरुणाचल प्रदेश
c. असम
d. पश्चिम बंगाल

2. अमेरिका के किस संस्थान द्वारा पहली बार पूरी तरह रीसायकल होने वाली प्लास्टिक की खोज की है?
a. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
b. मासचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
c. लॉरेंस बर्केली नेशनल लेबोरेटरी
d. येल यूनिवर्सिटी

3. सुप्रीम कोर्ट से हाल ही में रिटायर होने वाले जस्टिस का क्या नाम है जिन्हें हाल ही में फिजी ने अपनी सुप्रीम कोर्ट के गैर-नागरिक पैनल में जज के तौर पर नियुक्त किया है?
a. जस्टिस आनंद बक्शी
b. जस्टिस विपिन त्यागी
c. जस्टिस के.एन. राव
d. जस्टिस मदन बी. लोकुर

4. आरबीआई ने ई-पेमेंट सिस्टम के लिए किस नाम से पहल आरंभ की है?
a. मिशन-2021
b. विज़न-2021
c. योजना-2020
d. ई भारत- 2022

5. केन्द्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हाल ही में देश में मौजूद किस जंगली जानवर के डीएनए का डेटाबेस तैयार करने का निर्णय लिया है?
a. ज़ेब्रा
b. हिरन
c. हाथी
d. गैंडा

6. नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत किस राज्य में गंगा के जलग्रहण क्षेत्र में स्थालनीय समुदाय और अन्यि हितधारकों के सहयोग से 10,000 रूद्राक्ष के पेड़ लगाने का लक्ष्य् रखा गया है?
a. उत्तराखंड
b. बिहार
c. पंजाब
d. झारखण्ड

7. निम्न में से किस देश ने भारतीय विमानों के अपने एयरस्पेस में घुसने पर लगा प्रतिबंध 30 मई तक बढ़ा दिया है?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. पाकिस्तान

8. निम्न में से किस देश के साथ व्यापार युद्ध के लगातार बढ़ते जाने की खबरों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए?
a. चीन
b. नेपाल
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश

9. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और किस विकेटकीपर बल्लेबाज को देश की प्रमुख वेलनेस फर्म हिमालया ड्रग कंपनी का नया आधिकारिक ब्रांड दूत बनाया गया है?
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. ऋषभ पंत
c. दिनेश कार्तिक
d. रिद्धिमान साहा

10. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने किस देश के कप्तान इयोन मोर्गन को एक वनडे के लिए सस्पेंड कर दिया है?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. श्रीलंका
c. इंग्लैंड
d. न्यूज़ीलैंड

उत्तर:

1. b. अरुणाचल प्रदेश
विवरण:
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (GSI) द्वारा हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि भारत के कुल उपलब्ध ग्रेफाईट का 35% केवल अरुणाचल प्रदेश में मौजूद है.

2. c. लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेटरी
विवरण: यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी (डीओई) के शोधकर्ताओं ने लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेटरी में 100% पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक बनाया है.

3. d. जस्टिस मदन बी. लोकुर
विवरण: सुप्रीम कोर्ट से हाल ही में रिटायर होने वाले जस्टिस मदन बी. लोकुर को फिजी ने अपनी सुप्रीम कोर्ट के गैर-नागरिक पैनल में जज के तौर पर नियुक्त किया है.

4. b. विज़न-2021
विवरण: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ‘पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम इन इंडिया: विज़न 2019 – 2021’ जारी किया, जो सुरक्षित, सुरक्षित, त्वरित और सस्ती ई-भुगतान प्रणाली के लिए एक विज़न दस्तावेज़ है.

5. d. गैंडा
विवरण: केन्द्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हाल ही में देश में मौजूद गैंडों के डीएनए का डेटाबेस तैयार करने का निर्णय लिया है. यह प्रोजेक्ट संभवतः 2019 के अंत तक शुरू हो जायेगा. यह प्रोजेक्ट 2021 तक पूरा हो जायेगा.

6. a. उत्तराखंड
विवरण: नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत उत्तरराखंड में गंगा के जलग्रहण क्षेत्र में स्थानीय समुदाय और अन्य हितधारकों के सहयोग से 10,000 रूद्राक्ष के पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

7. d. पाकिस्तान
विवरण: पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के अपने एयरस्पेस में घुसने पर लगा प्रतिबंध 30 मई तक बढ़ा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान को लगता है कि भारत में नई सरकार बनने तक दोनों देशों के संबंधों में कोई बदलाव नहीं आएगा.

8. a. चीन
विवरण: चीन के साथ व्यापार युद्ध के लगातार बढ़ते जाने की खबरों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं.

9. b. ऋषभ पंत
विवरण: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उदीयमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को देश की प्रमुख वेलनेस फर्म हिमालया ड्रग कंपनी का नया आधिकारिक ब्रांड दूत बनाया गया है.

10. c. इंग्लैंड
विवरण: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को एक वनडे के लिए सस्पेंड कर दिया है. धीमी ओवर गति के चलते इयोन मोर्गन पर एक वनडे का बैन लगा है.



17 May 2019

1.हाल ही में अमेरिका की संसद में किस देश के सैन्य वैज्ञानिकों पर रोक संबंधी विधेयक पेश किया गया?
a. चीन
b. रूस
c. जापान
d. नेपाल

2.किस देश की संसद ने 17 मई 2019 को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाले बिल को मंज़ूरी दे दी है?
a. चीन
b. रूस
c. पाकिस्तान
d. ताइवान

3.मुंबई की आरोही पंडित किस महासागर के ऊपर लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट में अकेली उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली पायलट बन गई हैं?
a. अटलांटिक महासागर
b. प्रशांत महासागर
c. हिन्द महासागर
d. इनमें से कोई नहीं

4.रेल अधिकारियों ने 16 मई 2019 को बताया कि भारत की सबसे तेज़ ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ने बिना कोई ट्रिप (फेरी) छोड़े अपनी कितने लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है?
a. 5 लाख किलोमीटर
b. 1 लाख किलोमीटर
c. 2 लाख किलोमीटर
d. 3 लाख किलोमीटर

5.भारत ने किस देश में तेल प्रतिष्ठानों पर ड्रोन से पहुंचाए जाने की कड़ी निंदा की कड़ी निंदा की?
a. इराक
b. ईरान
c. चीन
d. सऊदी अरब

6.विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका और किस देश के बीच चल रहे ट्रेड वॉर से भारत के लिए दोनों देशों में निर्यात मौके बढ़ाने में सहायता मिलेगी?
a. श्रीलंका
b. चीन
c. नेपाल
d. रूस

7.जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (जीएसआई) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का 35 प्रतिशत ग्रेफाइट भंडार किस राज्य में मौजूद है?
a. अरुणाचल प्रदेश
b. उत्तर प्रदेश
c. हिमाचल प्रदेश
d. पंजाब

8.इटली के क्लब लाजियो ने अटलांटा को 2-0 से हराकर कितनी बार कोपा इटालिया फुटबाल खिताब अपने नाम कर लिया है?
a. पहली बार
b. तीसरी बार
c. सातवीं बार
d. आठवीं बार

9.हाल ही में किस देश ने भारतीय कंपनियों से देश में और ज्याकदा निवेश करने का आग्रह किया है?

a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. पाकिस्तान

10.लोकसभा चुनाव 2019 के छह चरण की वोटिंग के बाद सातवें चरण में कितने राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे?
a. दस
b. चार
c. सात
d. आठ

उत्तर:
1.a. चीन
विवरण:हाल ही में अमेरिका की संसद में चीन के सैन्य वैज्ञानिकों पर रोक संबंधी विधेयक पेश किया गया. यह विधेयक अमेरिका को ऐसे छात्रों को अथवा ऐसे रिसर्च वीजा स्वीकार करने से रोकता है जो चीनी सैन्य प्रतिष्ठानों के कर्मचारी हैं अथवा जिन्हें ये प्रतिष्ठान स्पॉन्सर करते हैं.

2.d. ताइवान
विवरण:ताइवान की संसद ने 17 मई 2019 को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाले बिल को मंज़ूरी दे दी है. ताइवान ऐसा करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है.

3.a. अटलांटिक महासागर
विवरण:मुंबई की आरोही पंडित अटलांटिक महासागर के ऊपर लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट में अकेली उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली पायलट बन गई हैं.

4.b. 1 लाख किलोमीटर
विवरण:रेल अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि भारत की सबसे तेज़ ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ने बिना कोई ट्रिप (फेरी) छोड़े अपनी 1 लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है.

5.d. सऊदी अरब
विवरण:भारत ने सऊदी अरब में तेल प्रतिष्ठानों को ड्रोन के जरिए नुकसान पहुंचाए जाने की कड़ी निंदा की है. सऊदी अरब के पूर्वी-पश्चिमी पाइपलाइनों के दो पंप स्टेशनों पर ड्रोन द्वारा हमला किया गया था.

6.b. चीन
विवरण:विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर से भारत के लिए दोनों देशों में निर्यात मौके बढ़ाने में सहायता मिलेगी. भारत दोनों देशों में परिधान, कृषि, वाहन और मशीनरी के क्षेत्र में निर्यात के मौके प्राप्त कर सकता है.

7.a. अरुणाचल प्रदेश
विवरण:जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (जीएसआई) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का 35 प्रतिशत ग्रेफाइट भंडार अरुणाचल प्रदेश में मौजूद है.

8.c. सातवीं बार
विवरण:इटली के क्लब लाजियो ने अटलांटा को 2-0 से हराकर सातवीं बार कोपा इटालिया फुटबाल खिताब अपने नाम कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, अटलांटा की टीम ने इस सीजन में सेरी-ए लीग के दौरान लाजियो को दो बार हराया था.

9.a. नेपाल
विवरण:नेपाल के वित्त मंत्री युवराज खातीवाडा ने 16 मई 2019 को भारतीय कंपनियों को अपने देश में निवेश का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि नेपाल में राजनीतिक स्थिरता है, जो कारोबार करने की दृष्टि से अनुकूल है.

10.d. आठ
विवरण:लोकसभा चुनाव 2019 के छह चरण की वोटिंग के बाद अब सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे. इसमें बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश सहित पश्चिम बंगाल की सीटों पर वोटिंग होंगी.



18 May 2019

1. केरल में मंदिरों के उत्सव के नाम से प्रसिद्ध किस उत्सव का हाल ही में शुभारंभ किया गया है?
a. ओणम
b. त्रिशूर पूरम
c. विशु
d. अरनमुला बोट रेस

2. वर्ष 2019 को किस नाम से मनाने के लिए भारतीय थल सेना ने हाल ही में घोषणा की है?
a. ईयर ऑफ़ नेक्स्ट ऑफ़ किन
b. नेशन फर्स्ट
c. कंट्री ऑफ़ ऑफ़ वारियर्स
d. माय नेशन, माय प्राइड

3. प्रसिद्ध बिरहा गायक का क्या नाम है जिन्हें बिरहा सम्राट भी कहा जाता था, इनका हाल ही में निधन हो गया है?
a. हीरालाल यादव
b. अश्विनी चौबे
c. रमेश चंद्र
d. कमल किशोर नारायण

4. निम्नलिखित में से किस टीम ने आईपीएल 2019 का ख़िताब जीता है?
a. हैदराबाद सनराइज़र्स
b. चेन्नई सुपरकिंग्स
c. कोलकाता नाईटराइडर्स
d. मुंबई इंडियन्स

5. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने आईपीएल 2019 में पर्पल कैप का खिताब जीता है?
a. शुभमन गिल
b. डेविड वॉर्नर
c. इमरान ताहिर
d. अंबाती रायडू

6. नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत किस राज्य में गंगा के जलग्रहण क्षेत्र में स्थालनीय समुदाय और अन्यि हितधारकों के सहयोग से 10,000 रूद्राक्ष के पेड़ लगाने का लक्ष्य् रखा गया है?
a. उत्तराखंड
b. बिहार
c. पंजाब
d. झारखण्ड

7. निम्न में से किस देश ने भारतीय विमानों के अपने एयरस्पेस में घुसने पर लगा प्रतिबंध 30 मई तक बढ़ा दिया है?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. पाकिस्तान

8. निम्न में से किस देश के साथ व्यापार युद्ध के लगातार बढ़ते जाने की खबरों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए?
a. चीन
b. नेपाल
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश

9. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और किस विकेटकीपर बल्लेबाज को देश की प्रमुख वेलनेस फर्म हिमालया ड्रग कंपनी का नया आधिकारिक ब्रांड दूत बनाया गया है?
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. ऋषभ पंत
c. दिनेश कार्तिक
d. रिद्धिमान साहा

10. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने किस देश के कप्तान इयोन मोर्गन को एक वनडे के लिए सस्पेंड कर दिया है?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. श्रीलंका
c. इंग्लैंड
d. न्यूज़ीलैंड

उत्तर:

1. b. त्रिशूर पूरम
विवरण
: केरल का प्रसिद्ध उत्सव त्रिशूर पूरम 13 मई 2019 को आरंभ हुआ. उत्सव का आरंभ 54 वर्षीय हाथी द्वारा किया गया. इस उत्सव के उद्घाटन समारोह में लगभग 10,000 लोग शामिल हुए.

2. a. ईयर ऑफ़ नेक्स्ट ऑफ़ किन
विवरण: भारतीय थल सेना ने 2019 को “ईयर ऑफ़ नेक्स्ट ऑफ़ किन” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारजनों से मिलकर उन्हें वित्तीय लाभों तथा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना है.

3. a. हीरालाल यादव
विवरण: भारत के प्रसिद्ध बिरहा गायक हीरालाल यादव का 12 मई 2019 को वाराणसी में निधन हो गया. वे 93 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उन्हें बिरहा सम्राट के नाम से भी जाना जाता था.

4. d. मुंबई इंडियन्स
विवरण: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के फाइनल मुकाबले में 12 मई 2019 को मुंबई इंडियन्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक रन से हराकर खिताब जीत लिया.

5. c. इमरान ताहिर
विवरण: आईपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने खिताब जीता. इमरान ताहिर ने पर्पल कैप का खिताब जीता.

6. a. उत्तराखंड
विवरण: नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत उत्तरराखंड में गंगा के जलग्रहण क्षेत्र में स्थानीय समुदाय और अन्य हितधारकों के सहयोग से 10,000 रूद्राक्ष के पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

7. d. पाकिस्तान
विवरण: पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के अपने एयरस्पेस में घुसने पर लगा प्रतिबंध 30 मई तक बढ़ा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान को लगता है कि भारत में नई सरकार बनने तक दोनों देशों के संबंधों में कोई बदलाव नहीं आएगा.

8. a. चीन
विवरण: चीन के साथ व्यापार युद्ध के लगातार बढ़ते जाने की खबरों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं.

9. b. ऋषभ पंत
विवरण: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उदीयमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को देश की प्रमुख वेलनेस फर्म हिमालया ड्रग कंपनी का नया आधिकारिक ब्रांड दूत बनाया गया है.

10. c. इंग्लैंड
विवरण: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को एक वनडे के लिए सस्पेंड कर दिया है. धीमी ओवर गति के चलते इयोन मोर्गन पर एक वनडे का बैन लगा है.



20 May 2019

1. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री चुना गया है?
a. बिल शॉर्टन
b. स्कॉट मॉरिसन
c. जॉन्स सेंडबर्ग
d. पीटर हेराल्ड

2. हाल ही में किस देश ने संविधान संशोधन करते हुए सिखों को धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कृपाण ले जाने की अनुमति प्रदान की है?
a. कनाडा
b. फ्रांस
c. जर्मनी
d. इंग्लैंड

3. हाल ही में किस राज्य ने उजाला क्लिनिक कार्यक्रम को सुधार के साथ लागू करने की घोषणा की है?
a. उत्तर प्रदेश
b. मध्य प्रदेश
c. राजस्थान
d. झारखंड

4. हाल ही में किस पर्वतारोहण अभियान के दौरान भारतीय सेना के दल के सदस्य नायक नारायण सिंह की मृत्यु हो गई?
a. माउन्ट मकालू
b. माउंट कैलाश
c. माउंट के2
d. एवरेस्ट अभियान

5. अमेरिका में निम्नलिखित में से किसे हाल ही में जेएफके बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a. नेंसी पेलोसी
b. बराक ओबामा
c. जॉन ब्राउन
d. डोनाल्ड ट्रम्प

6. भारत और निम्न में से किस देश के बीच सिम्बेक्स-2019 युद्ध अभ्यास शुरू हो गया है?
a. सिंगापुर
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस

7. स्पेन के राफेल नडाल ने हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी को हराकर इटालियन ओपन का खिताब जीत लिया है?
a. रोजर फ़ेडरर
b. एंडी मरे
c. नोवाक जोकोविच
d. मारिन सिलिक

8. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और किस देश से एल्यूमीनियम एवं स्टील के आयात पर शुल्क हटाने वाली घोषणाओं पर हस्ताक्षर कर दिए हैं?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. इराक
d. मैक्सिको

9. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में सामान्य वर्ग के गरीबों को कितने फीसदी आरक्षण के तहत अंकों में छूट दिए जाने की मांग पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है?
a. सात फीसदी
b. दस फीसदी
c. पांच फीसदी
d. इनमें से कोई नहीं

10. निम्न में से किस देश की नौसेना द्वारा 17 मई 2019 को मध्यम दूरी की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया गया है?
a. भारतीय नौसेना
b. अमेरिकी नौसेना
c. पाकिस्तानी नौसेना
d. इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

1. b. स्कॉट मॉरिसन
विवरण:
ऑस्ट्रेलिया में 19 मई 2019 को आम चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने आम चुनावों में वापसी करते हुए एग्जिट पोल्स (चुनाव के बाद सर्वेक्षण) को गलत साबित कर दिया. सत्तारूढ़ गठबंधन की जीत के बाद विपक्षी लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टन को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा.

2. d. इंग्लैंड
विवरण: इस बिल पर शाही अनुमति भी प्रदान कर दी गई है. इस बिल का उद्देश्य देश में शांति और सौहार्द बनाए रखना है. सिख समुदाय के कृपाण रखने के अधिकार को सुरक्षित रखते हुए पिछले साल कानून में संशोधन किया गया था. इस कानून में पुलिस को घातक हथियारों को जब्त करने का अतिरिक्त अधिकार दिया गया है.

3. c. राजस्थान
विवरण: राजस्थान सरकार ने अपने जिलों में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य केंद्र, उजाला क्लीनिक (किशोर हितैषी स्वास्थ्य क्लीनिक) को सुधार के साथ लागू करने का फैसला किया है. राजस्थान सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के साथ समझौता किया है. इस योजना के तहत किशोरावस्था की समस्याओं पर जागरुकता एवं उपचार उपलब्ध कराया जायेगा.

4. a. माउंट मकालू
विवरण: भारतीय सेना के 18 सदस्यीनय पर्वतारोहण अभियान दल ने 16 मई 2019 को माउंट मकालू पर सफलतापूर्वक विजय प्राप्ते की. पर्वतारोहण अभियान के दौरान नेपाल में स्थित दुनियां की पांचवीं सबसे ऊंची मकालू चोटी (8485) मीटर में चढ़ाई के बाद नीचे उतरते समय बर्फ में दबने से उनकी मौत हो गई थी. पर्वतारोहण के दृष्टिकोण से माउंट मकालू को सबसे खतरनाक और चुनौतीपूर्ण माना जाता है.

5. a. नेंसी पेलोसी
विवरण: हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव की स्पीकर पेलोसी को यह पुरस्कार राष्ट्र हित को पार्टी हित से ऊपर रखकर फैसला लेने के कारण दिया गया. यह एक वार्षिक पुरस्कार है जिसे 1989 से दिया जा रहा है. नेंसी पेलोसी एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ हैं, जो जनवरी 2019 से संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के रूप में सेवारत हैं.

6. a. सिंगापुर
विवरण: इस अभ्यास का आयोजन 16 मई से 22 मई 2019 के बीच किया जा रहा है. भारतीय नौसेना के जहाज कोलकाता और शक्ति के अतिरिक्त लंबी दूरी के सामुद्रिक निगरानी विमान भी सिम्बे क्सस-19 में हिस्सा लिया है. सिम्बेक्स का उद्देश्य आरएसएन और आईएन के बीच अंतःक्रियाशीलता बढ़ाने के साथ-साथ समुद्री सुरक्षा संचालन के लिए सामान्य समझ और प्रक्रियाओं को विकसित करना है. सिंगापुर और भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग पहली बार औपचारिक हुआ जब आरएसएन जहाजों ने साल 1994 में भारतीय नौसेना के साथ प्रशिक्षण शुरू किया था.

7. c. नोवाक जोकोविच
विवरण: राफेल नडाल ने फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच को 6-0, 4-6, 6-1 से हराकर इटालियन ओपन का खिताब जीत लिया. राफेल नडाल का यह 9वां इटेलियन ओपन खिताब है. वहीं, इस साल उनका यह पहला खिताब है. नडाल ने दो घंटे 25 मिनट में फाइनल मुकाबला जीतकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया.

8. d. मैक्सिको
विवरण: इससे पहले अमेरिका ने स्टील और एल्यूमिनियम पर आयात शुल्क बढ़ाने के मामले में दोनों पड़ोसी देशों मैक्सिको और कनाडा से समझौता कर लिया था. समझौते के तहत अमेरिका फिलहाल मैक्सिको और कनाडा से आयातित स्टील एवं एल्यूमिनियम उत्पादों पर शुल्क लगाने या बढ़ाने की कार्रवाई नहीं करेगा. अमेरिका के इस फैसले से प्रस्तावित अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा करार (यूएसएमसीए) की एक बड़ी बाधा खत्म हो जाने की उम्मीद है.

9. b. दस फीसदी
विवरण: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में सामान्य वर्ग के गरीबों को दस फीसदी आरक्षण के तहत अंकों में छूट दिए जाने की मांग पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. इस मामले में शीर्ष अदालत सीबीएसई को भी नोटिस जारी किया है.

10. a. भारतीय नौसेना
विवरण: भारतीय नौसेना द्वारा मध्यभम दूरी की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया गया है. रक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में यह जानकारी सार्वजनिक की गई है. एमआरएसएएम के सफल परीक्षण से भारतीय नौसेना की युद्ध प्रतिरोधक क्षमता में महत्व पूर्ण बढ़ोतरी होगी.


22 May 2019

1. अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस-2019 का थीम क्या है?
a. हमारी जैव विविधता, हमारा खाद्य, हमारा स्वास्थ्य
b. हमारी जैव विविधता, हमारा स्वास्थ्य, हमारा भविष्य
c. जल और जैव-विविधता
d. निरंतर विकास के लिए जैव विविधता

2. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पीएसएलवी-सी46 के ज़रिए किस रडार सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया है?
a. रीसैट -2बीआर2 (RISAT-2BR2)
b. रीसैट 2ए (RISAT-2A)
c. रीसैट -2बी (RISAT-2B)
d. रीसैट -1ए (RISAT-1A)

3. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार जल्द ही वह गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर वाले कितने रुपये के नए नोट जारी करेगा?
a. 05 रुपये
b. 10 रुपये
c. 20 रुपये
d. 200 रुपये

4. हाल ही में किस देश ने गोल्डन कार्ड परमानेंट रेज़िडेंसी प्रोग्राम के तहत कुल 1,880 अरब रुपये निवेश करने वाले 6,800 विदेशियों को स्थायी नागरिकता दी है?
a. सीरिया
b. सऊदी अरब
c. तुर्की
d. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)

5. दूरदर्शन पर मशहूर हुए ‘एक चिड़िया, अनेक चिड़िया’ के किस ऐनिमेशन वीडियो की निर्माता और प्रसिद्ध फिल्म इतिहासकार का 98 साल की आयु में निधन हो गया है?
a. विजया मुले
b. विजया सचदेवा
c. जगनारी सिंह
d. मोहनी राय

6. हाल ही में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (आरआईएल) कमाई के मामले में किस इंडियन कंपनी को पछाड़कर देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है?
a. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
b. टाटा मोटर्स लिमिटेड
c. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
d. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

7. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
a. जोखा अलार्थी
b. जेमिमा अर्नोल्ड
c. केविन जूड
d. एम्ब्रिशिया पार्कर

8. निम्नलिखित में से किस दिन अंतरराष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है?
a. 18 मई
b. 19 मई
c. 20 मई
d. 21 मई

9. ‘द कॉमेडी स्टोर’ के संस्थापक एवं कॉमेडियन का क्या नाम था जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
a. रूडी लुकास
b. एंड्रयू बर्नार्ड
c. जस्टिन ट्रोदेस
d. सैमी शोर

10. ऑस्ट्रेलियाई संसद में पहुंचने वाले पहले भारतीय मूल के उम्मीदवार का क्या नाम है?
a. दवे शर्मा
b. संजीत कुमार
c. अश्विन चक्रवर्ती
d. विपिन मलिक

उत्तर:

1. a. हमारी जैव विविधता, हमारा खाद्य, हमारा स्वास्थ्य
विवरण: विश्व भर में 22 मई 2019 को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जा रहा है. जैव विविधता का तात्पर्य विभिन्न प्रकार के जीव−जंतु और पेड़-पौधों का अस्तित्व धरती पर एक साथ बनाए रखने से होता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 दिसंबर 2000 को 55/201 प्रस्ताव पारित करके 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के रूप में मनाये जाने का संकल्प लिया. अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस अधिकारिक घोषणा से पहले 29 दिसंबर को मनाया जाता था.

2. c. रीसैट -2बी (RISAT-2B)
विवरण: यह इस सीरीज का चौथा सैटेलाइट है. यह सैटेलाइट दिन, रात, घने बादल और बारिश में भी निगरानी रख सकता है. रीसैट-2 के करीब सात साल बाद रीसैट-2बी को प्रक्षेपित किया गया है. रीसैट -2बी का उपयोग कृषि क्षेत्र, वन विज्ञान और आपदा प्रबंधन में किया जाएगा. यह सैटेलाइट सीमाओं पर घुसपैठ रोकने में भी सुरक्षाबलों को सहायता प्रदान करेगा. रीसैट (RISAT) सीरीज का पहला सैटेलाइट 20 अप्रैल 2009 को लॉन्च किया गया था.

3. b. 10 रुपये
विवरण: इस नोट का डिज़ाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज़ के पूर्व प्रचलित 10 रुपये के नोटों जैसा ही होगा. पुरानी सीरीज में जारी नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे. हाल ही में आरबीआई ने 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की थी. महात्मा गांधी की नई सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे. बता दें कि साल 2016 में नोटबंदी के बाद 500, 2000, 200, 100, 50, 10 रुपये के नए नोट भी जारी किए जा चुके हैं.

4. d. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)
विवरण: इसके तहत चिकित्सा, इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्र में असाधारण कौशल वाले भी स्थायी नागरिकता के पात्र हैं. पिछले साल यूएई ने निवेशकों, वरिष्ठ वैज्ञानिकों को लंबी अवधि का वीज़ा देने वाली योजना की घोषणा की थी. गोल्डन कार्ड व्यवसाय और विकास के लिए आकर्षक वातावरण निर्माण करते हुए कार्डधारकों और उनके परिवारों को अभूतपूर्व लाभ प्रदान करता है.

5. a. विजया मुले
विवरण: यह गाना उनकी साल 1974 में बनाई ‘एक अनेक और एकता’ डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा था जिसके लिए विजया मुले को साल 1975 में बेस्ट एजुकेशनल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. इसके अलावा उन्हें सिनेमा पर लिखे किताब के लिए भी 2011 में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. विजया मुले को भारत सरकार ने साल 2002 में डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के लिए वी शांताराम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा था.

6. a. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
विवरण: 2018-19 में आरआईएल की कमाई 6.23 लाख करोड़ रुपये रही जबकि आईओसी ने 6.17 लाख करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही आरआईएल कमाई, मुनाफा और बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से भारत की शीर्ष कंपनी बन गई है.

7. a. जोखा अलार्थी
विवरण: ओमान की लेखक, जोखा अलार्थी ने “सेलेस्टियल बॉडीज़” के लिए प्रतिष्ठित मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार जीता, जो एक मरुस्थलीय देश की तीन बहनों की कहानी है जो अपने गुलामियत भरे अतीत और संकीर्ण आधुनिक दुनिया का सामना करती हैं.

8. c. 20 मई
विवरण: परागणकों (जैसे मधुमक्खियों, तितलियों, चमगादड़ और चिड़ियों) के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने, उनके द्वारा सामने किये जाने वाले खतरों और टिकाऊ विकास में उनके योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है.

9. d. सैमी शोर
विवरण: कॉमेडियन सैमी शोर, जिन्होंने द कॉमेडी स्टोर की सह-स्थापना की, का हाल ही में निधन हो गया. वह 92 वर्ष की आयु के थे. शोर ने 1972 में पटकथा लेखक और अभिनेता रूडी डी लुका के साथ ‘द कॉमेडी स्टोर’ की सह-स्थापना की.

10. a. दवे शर्मा
विवरण: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के लिबरल उम्मीदवार दवे शर्मा ने इतिहास रच दिया है. वह ऑस्ट्रेलियाई संसद में पहुंचने वाले पहले भारतवंशी बन गए हैं. उन्होंने संघीय चुनाव में सिडनी के उपनगर वेंटवर्थिन सीट से जीत दर्ज की. 43 वर्षीय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार केरी फ्लेप्स को पराजित किया.



कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/


कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,


Comments are closed.