करेंट अफेयर्स : 27 जुलाई 2018 | Objective current affairs with explanation

कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

1.निम्नलिखित में से किस कलाकार को संगीत कलानिधि पुरस्कार के लिए चयनित किया गया?
a. आर डी रंगास्वामी
b. स्वामी नारायण
c. अरुणा साईराम
d. पूर्णिमा हलदर
Answer:
c. अरुणा साईराम
  गायिका अरुणा साईराम को इस वर्ष संगीत अकादमी के संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

2. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा हेरिटेज कैबिनेट की स्थापना की गई है?
a. केरल
b. ओडिशा
c. आंध्र प्रदेश
d. तेलंगाना
Answer:
b. ओडिशा
ओडिशा सरकार द्वारा राज्य के ऐतिहासिक अवशेषों और स्मारकों के संरक्षण के लिए तथा समृद्ध संस्कृति और भाषा के प्रसार के लिए हेरिटेज कैबिनेट का गठन किया गया।

प्रश्न 3: निम्न में से किसे राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2017 प्रदान किया गया
A जयपुर LED लाइट लिमिटेड
B जयपुर मेट्रो रेलवे स्टेशन
C राजस्थान essl लिमिटेड
D अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट किशनगढ़ (अजमेर)
Answer:
B जयपुर मेट्रो रेलवे स्टेशन
जयपुर रेलवे स्टेशन राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा विभाग ने जयपुर मेट्रो रेलवे स्टेशन को ऊर्जा संरक्षण का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जयपुर मेट्रो को आठवां राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2017 प्रदान किया गया

हालांकि इस पुरस्कार को लगातार दूसरी बार राजस्थान को प्रदान किया गया है

प्रश्न 4  राजस्थान प्रदेश का कौन सा जिला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में नवाचारों के लिए देश में श्रेष्ठ 3 जिलों में शामिल किया गया है*
A कोटा
B चूरु
C जयपुर
D सीकर
Answer:
D सीकर
सीकर में बेटी बचाओ योजना के लिए किए जा रहे नवाचारों को देशभर में लागू किया जाएगा सीकर के अलावा जम्मू-कश्मीर के सांबा और आंध्र प्रदेश का वाईएसआर क्षेत्र देश के 3 सर्वश्रेष्ठ जिले हैं जहां किए जा रहे नवाचारों

को शीर्ष स्थान दिया गया है यह नवाचार 1 बेटियों को लेकर ब्रांड एंबैसडर को कमान सौंपने 2 पीले चावल घर घर बांटकर स्कूल छोड़ने वाले बेटियों को वापस शिक्षा से जोड़ना 3 दूरदराज गांव में ढाणियों में बैठे लोगों तक

जागरूकता फैलाने के लिए हर दिन रथ यात्रा निकालना 4 बेटियों के जन्मोत्सव पर प्रशासन द्वारा सामूहिक केक काटकर उनकी जलवा पूजन करना 5:बेटियों के संरक्षण के लिए 50 मुख्य पंडितों को बुलाकर शादी के आठवां

फेरा दिलवाना अनिवार्य करना 6. बेटी जन्म पर माता-पिता से अच्छे पर्यावरण मिले इसके लिए उनकी रक्षा खातिर एक पौधा जरूर लगवाना

प्रश्न 5: 6 मई 2017 को 7 प्रमुख बैंकों के नए सीईओ बनाए गए हैं निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है
A सुब्रमण्यम कुमार  [इंडियन ओवरसीज बैंक]
B सुनीत मेहता  {पंजाब नैशनल बैंक}
C दीनबंधु दयानिधि {बैंक ऑफ इंडिया}
D रैगो  {सिंडिकेट बैंक}
Answer:
C दीनबंधु दयानिधि (इंडियन ओवरसीज बैंक)
इंडियन ओवरसीज बैंक के सीईओ दीनबंधु मोहपात्रा है
 
प्रश्न 6  स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर a l h रूद्र को देश में पहली बार कहां तैनात किया गया है*
A लालगढ़ एयरवेज
B जोधपुर एयरबेस
C जैसलमेर एयरवेज
D श्री गंगानगर एयरपोर्ट
Answer:
B जोधपुर एयरबेस
स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर a l h महफूज एडवांस लाइफ हेलीकॉप्टर रुद्र कि देश में पहली बार 26 सितंबर 2017 को जोधपुर एयरबेस पर तैनात हुई जमीन और हवा में दुश्मन को मार गिराने में सक्षम इस हेलीकॉप्टर की

तैनाती जोधपुर में 3 साल से तैनात ध्रुव के स्थान पर की गई है इससे पाकिस्तान से सटी सीमा पर एयर फोर्स कहीं भी शॉर्ट नोटिस पर स्ट्राइक कर सकती है

प्रश्न 7 अप्रैल 2017 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया
A शंकरनारायण
B कुलभूषण जाधव
C राजीव राय भटनागर
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer:
C राजीव राय भटनागर
CRPF महानिदेशक का पद पिछले 2 साल से रिक्त था राजीव राय 1983 बैच के आईपीएस अफसर हैं

प्रश्न 8 निम्नलिखित में से किसे विश्व स्वास्थ्य संगठन( डब्ल्यूएचओ) का राष्ट्रीय सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है
A जॉर्ज कुरियन
B राजीव गौबा
C अमिताभ बच्चन
D प्रियंका चोपड़ा
Answer:
C अमिताभ बच्चन
विश्व स्वास्थ्य संगठन के सद्भावना दूत के तौर पर अमिताभ बच्चन हेपेटाइटिस की रोकथाम के संबंध में जागरूक करेंगे

प्रश्न 9 )जून 2017 को केंद्रीय उत्पादन एवं सीमा शुल्क विभाग ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया*
A मल्लिकार्जुन
B संजय मित्रा
C अमिताभ बच्चन
D विनोद कांबली
Answer:
C  अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन अब जीएसटी का प्रचार प्रसार करेंगे इससे पूर्व यह जिम्मा बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के पास था

प्रश्न 10 हमारे देश के आठवें मुख्य सूचना आयुक्त कौन है*
A के एन व्यास
B आर के माथुर
C सुबीर गोकर्ण
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer:
B आर के माथुर
4 जनवरी 2016 को देश के आठवें मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर आर के माथुर ने शपथ ली पूर्व रक्षा सचिव आर के माथुर केया कार्यकाल 3 साल का होगा

कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,

Comments are closed.