रेलवे सुरक्षा बल ( RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष (RPSF) में मई माह में आने वाली 9000 से अधिक पदों की भर्ती

रेलवे सुरक्षा बल ( RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष (RPSF) में मई माह में आने वाली 9000 से अधिक पदों की भर्ती में इलाहाबाद भर्ती बोर्ड के अंतर्गत भरे जाएंगे 277 पद

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष (आरपीएसएफ) में नौकरी करने का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवकों के लिए एक अच्छी खबर है। मई माह में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे जाएंगे। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) में कुल 277 पद भरे जाएंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप सी और डी के लिए 90,000 पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। रेल मंत्रलय ने घोषणा की है कि अब 90,000 हजार की जगह कुल 1,10,000 पद भरे जाएंगे। उनमें 9000 से अधिक पद रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में भरे जाएंगे।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान एनसीआर में 277 पद आरपीएफ और आरपीएसएफ भरे जाएंगे। इसमें 253 कांस्टेबल और 24 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया के लिए नोटीफिकेशन मई महीने में जारी होगा। एक महीने का समय आवेदन पत्र भरने के लिए दिया जाएगा।

 



Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017

Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

Comments are closed.