Daily Current Affairs 13 Feb 2018

Daily Current Affairs 13 Feb 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 13 फरवरी 2018

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

 

• हाल ही में जारी की गयी भारत वन स्थिति रिपोर्ट में भारत को वन क्षेत्र के मामले में इस स्थान पर रखा गया है – आठवें

• यूएई में भारत के साथ हुए समझौतों में पहली बार भारतीय तेल कम्पनियों को इतने प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त हुई – 10%

• भारतीय महिला स्काईडाइवर का नाम जिन्होंने हाल ही में साड़ी पहनकर स्काइडाइविंग करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया – शीतल राणे

• वह भारतीय सैन्य टुकड़ी जिसकी सातवीं इन्फेंट्री बटालियन को हाल ही में दक्षिणी सूडान में शांति मिशन में भेजा गया – गढ़वाल राइफल्स

• वह प्रक्रिया जिसके तहत मां बनने वाली महिलाओं को भी मातृत्व अवकाश का लाभ मिलेगा – सरोगेसी

• वोडाफोन का इस कम्पनी के साथ विलय किये जाने की घोषणा की जा सकती है – आइडिया

• हाल ही में साहित्य अकादमी ने इस अंग्रेजी लेखक को वर्ष 2017 के साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया – ममंग दई

• एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट के भारत का यह मुख्यमंत्री सबसे अमीर है – चंद्रबाबू नायडू

• दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति का नाम जिन्हें देश की सत्तारूढ़ एएनसी पार्टी ने राष्ट्राध्यक्ष पद से हटाने का फैसला किया – जैकब जुमा

• वह राज्य जहां हाल ही में इन्सेफलाइटिस की रोकथाम हेतु ‘दस्तक अभियान’ आरंभ किया गया – उत्तर प्रदेश

ज्वाइन करें telegram चैनल https://t.me/padhobeta




2 comments on “Daily Current Affairs 13 Feb 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *