Skip to content
Simplyfing lives...
padhobeta
  • Home
  • BPSC
    • BPSC 65 Pre
    • BPSC 65 PRE & MAINS
    • BPSC 64 MAINS
    • BPSC 64th Pre
  • GK/GS
    • Contact Us
    • Current affairs
  • Courses

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक : 05 से 10 मार्च 2018 तक | One Liner

Home > Daily Current Affairs > करेंट अफेयर्स साप्ताहिक : 05 से 10 मार्च 2018 तक | One Liner

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक : 05 से 10 मार्च 2018 तक | One Liner

Posted on March 12, 2018 by admin
0

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक : 05 से 10 मार्च 2018 तक | One Liner

• हाल ही में हॉलोकास्ट म्यूज़ियम द्वारा जिस पूर्व नोबल शांति पुरस्कार विजेता को दिया गया मानवाधिकार सम्मान वापिस लेने की घोषणा की गई- आंग सान सू की

• हाल ही में निम्नलिखित में से जिस महिला पर्वतारोही को हरियाणा सरकार द्वारा कल्पना चावला पुरस्कार से सम्मानित किया गया- अनिता कुंडू

• वह देश जो नेपाल में वर्ष 2015 के भूकंप में क्षतिग्रस्त हुए करीब 50,000 मकानों के पुनर्निर्माण के लिए करीब 1 अरब रुपये की मदद देगा- भारत

• जिस हाईकोर्ट ने मध्यस्थता ट्रिब्यूनल के आदेश को चुनौती देने वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) की याचिका खारिज कर दी है- बॉम्बे हाईकोर्ट

• जिस ऑल-राउंडर ने त्रिकोणीय टी-20 सीरीज़ के दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 50 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गया- सुरेश रैना

• श्रीलंका में आपातकाल लागू होने के बावजूद मुस्लिमों पर हुए हमलों के बाद राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को जिस मंत्री के पद से हटा दिया है- कानून मंत्री

• केंद्र सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को राहत देते हुए स्पेक्ट्रम भुगतान की अवधि मौजूदा 10 वर्ष से बढ़ाकर जितने वर्ष करने की मंज़ूरी दे दी है-16 वर्ष

• सूक्ष्म,लघु और मध्ययम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने 08 मार्च 2018 को महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए जिस पोर्टल का शुभारंभ किया- उद्यम सखी

• हाल ही में जिस पार्टी के दो मंत्रियों अशोक गजपति राजू और वाई एस चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफ़ा सौंप दिया- टीडीपी

• एशिया कप तीरंदाजी में राजनगर के तीरंदाज का जो नाम है जिन्हें स्वर्ण पदक हासिल हुआ- गोरा हो

• फ्रांस के राष्ट्रपति का नाम है जो पहली बार भारत यात्रा पर आ रहे हैं- इमैनुएल मैक्रों

• गिर राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाले एशियाई शेरों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर इनकी गिनती जितनी पाई गई है- 600

• वह पार्टी जिसके सांसदों ने हाल ही में आंध्र प्रदेश कैबिनेट से इस्तीफा देने का ऐलान किया – तेलगु देशम पार्टी

• हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गये 2% डीए के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले डीए का कुल प्रतिशत है – 7%

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में विधुर पेंशन योजना आरंभ किये जाने की घोषणा की – हरियाणा

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के इस जिले में राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत की – झुंझुनू

• वह रिपोर्ट जिसमें बताया गया कि भारत में कामकाजी महिलायें पुरुषों की तुलना में 20 प्रतिशत कम वेतन प्राप्त करती हैं – मॉन्स्टर सैलरी इंडेक्स

• भारत और जिस देश के बीच महिला कैदियों के साथ ही 18 वर्ष से कम आयु और 60 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों की रिहाई करने की बात पर सहमति बनी हैं- पाकिस्तान

• दिल्ली हाई कोर्ट की जिस कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को 08 मार्च 2018 को ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया- गीता मित्तल

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस देश के बीच प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी- फ्रांस

• बीसीसीआई की प्रशासक समिति द्वारा 07 मार्च 2018 को जारी हुए नए कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम में जिस तेज़ गेंदबाज़ को जगह नहीं मिली- मोहम्मद शमी

• नगालैंड की राजधानी कोहिमा में नैशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता नेफियू रियो ने जितने कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली-10

• भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का मुख्यालय चेन्नई से जिस राज्य में स्थानांतरित कर दिया गया है- हरियाणा

• वह भारतीय आर्किटेक्ट जिसे वास्तुकला के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए प्रित्जकर प्राइज देने की घोषणा की गई – बाल कृष्ण दोशी

• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके अनुसार रोहिंग्या शरणार्थी जबरन भुखमरी’ को मजबूर हैं – संयुक्त राष्ट्र

• वह एयरपोर्ट जिसे हाल ही में सर्विस क्वॉलिटी देने के मामले में विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया गया – आईजीआई एयरपोर्ट

• इस विश्वविद्यालय द्वारा किये गये शोध में पाया गया कि चुंबकीय तरंगों से ही सूर्य को ऊष्मा प्राप्त होती है – क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट

• वह देश जिसने सहमति के साथ सेक्स करने की आयु 15 वर्ष निर्धारित किये जाने का निर्णय लिया – फ्रांस

• भारतीय नौसेना ने अंडमान द्वीप समूह में इतने देशों के साथ मिलकर आठ दिवसीय संयुक्त नौसेनिक युद्धाभ्यास आरंभ किया है – 16

• भारतीय कुश्ती महासंघ ने आयु सीमा काउल्लंघन और अपने राज्य से बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए दूसरे राज्यों के लिए खेलने पर जितने पहलवानों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है- 7

• जिस पूर्व भारतीय गेंदबाज ने जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चैयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया हैं- वेंकटेश प्रसाद

• भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक्सिस बैंक पर तीन करोड़ रुपये और इंडियन ओवरसीज बैंक पर जितने करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है- दो करोड़ रुपये

• वह देश जो वर्ष 2017 में अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों का 12वां सबसे बड़ा विदेशी धारक बना है- भारत

• जिस शतरंज खिलाड़ी ने हाल ही में ताल मेमोरियल रैपिड शतरंज ख़िताब जीता है- विश्वनाथन आनंद

• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जिस शीर्ष आर्थिक सलाहकार और राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के प्रमुख ने पद से इस्तीफा दे दिया है- गैरी कोह्न

• इन्होने विश्व के सबसे अमीर लोगों की फ़ोर्ब्स लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है – जेफ़ बेज़ोस

• वह देश जिसके साथ अमेरिका की 1975 में हुई लड़ाई के बाद पहली बार विमान वाहक पोत भेजा गया – वियतनाम

• इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की घोषणा के अनुसार सऊदी अरब ने इस भारतीय विमान कम्पनी को अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत दी – एयर इंडिया

• भारतीय मूल के व्यक्ति का नाम जिन्हें प्राइड आफ बर्मिंघम पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा – हैरी अटवाल

• ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग में भारतीय सेना को स्थान प्राप्त हुआ – चौथा

• सोलह वर्षीय उस शूटिंग खिलाड़ी का नाम जिन्होंने हाल ही में आईएसएसएफ में गोल्ड मेडल जीता – मनु भाकर

• वह आइलैंड जिसने हाल ही में अपनी पहली क्रिप्टो करेंसी जारी की – मार्शल प्रायद्वीप

• जिस देश में पहली बार महिला मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया- सऊदी अरब

• चीनी सेना ने सैनिकों की संख्या 23 लाख घटाकर जितने लाख कर लिया है-20 लाख

• जिस राज्य में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के साथ 11 मंत्रियों ने शपथ ली- मेघालय

• जिस राज्य के प्रतिष्ठित विकलांगता कार्यकर्ता जावेद अबिदी का हाल ही में निधन हो गया- उत्तर प्रदेश

• अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने जिस देश की ओलंपिक सदस्यता बहाल कर दी है- रूस

• सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 28 फरवरी 2018 को डीडी और एआईआर के कर्मचारियों के वेतन के लिए जितने करोड़ रुपये का फंड जारी कर दिया है- 208 करोड़ रुपये

• भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और विनोद कुमार ओमप्रकाश ने एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में अपनी-अपनी वज़न कैटेगरी में जो पदक जीता- कांस्य पदक

• जिस देश के स्पिनर राशिद खान 19 वर्ष, 165 दिन की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बन गए- अफगानिस्तान

• कृष्णा कुमारी जिस देश में सीनेटर (राज्यसभा सांसद) चुनी जाने वालीं पहली हिंदू महिला बन गई हैं- पाकिस्तान

• असम सरकार ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (आफ्स्पा) के तहत राज्य को 28 फरवरी से जितने महीनों के लिए ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित कर दिया है- 6

• जिस राज्य की महिला टीम ने राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप 2018 ट्रॉफी जीती है- महाराष्ट्र

• भारतीय पहलवानों ने किर्गिस्तान में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जितने पदक जीते हैं- 8

• हाल ही में जिस बॉलीवुड अभिनेता ने यूके में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार जीता है- शत्रुघ्न सिन्हा

• जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में जिस शिकायत निवारण हेल्पलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है- राबता

Join Our telegram Channel:
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si
Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017

Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_

G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

=============



Tags: current affairs one liner for all exams, important current affairs, one liner current affairs weekly

Recent Posts

  • सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न (One Liner) – 7
  • सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न (One Liner) – 6
  • सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न (One Liner) – 5
  • सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न (One Liner) – 4
  • सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न (One Liner) – 3
  • Privacy Policy
  • Terms Of Use
Quick Contact
Saket, New Delhi
+91-7004 718 437
+91-7004 718 437
contact@padhobeta.com
© Padhobeta.com 2017 | WordPress Theme: Enlighten
Login