बड़ौदा यूपी बैंक में अप्रेंटिस के 250 पदों पर भर्ती, 15 मार्च 2022 से पहले करें आवेदन

बड़ौदा यूपी बैंक में अप्रेंटिस के 250 पदों पर भर्ती, 15 मार्च 2022 से पहले करें आवेदन

#barodaUPBank #bank #up बड़ौदा यूपी बैंक में अप्रेंटिस के 250 पदों पर भर्ती, 15 मार्च 2022 से पहले करें आवेदन

बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के बारे में:
आरआरबी अधिनियम 1976 [23(1)] के तहत भारत में आरआरबी की स्थापना की गई थी। भारत सरकार की अधिसूचना संख्या 3837 दिनांक 26.11.2019 के अनुसार, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, पूर्वांचल बैंक और काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक को बड़ौदा यूपी में मिला दिया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रायोजन के तहत बैंक गोरखपुर में अपने प्रधान कार्यालय के साथ कार्यरत है।

बड़ौदा यूपी बैंक ने अप्रेंटिस के खाली पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वह अपना आवेदन बड़ौदा यूपी बैंक की आधाकारिक वेबसाइट https://barodaupbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अप्रेंटिस की परीक्षा प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल, 2022 में किया जा सकता है। तारीख अस्थायी है अतः परिस्थिति के अनुसार इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।

कुल पदों की संख्या : 250

#barodaUPBank महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की शुरुआत : 5 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तारीख : 15 मार्च 2022

#barodaUPBank अनिवार्य योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है।

#barodaUPBank चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और लैंग्वेज/भाषा टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को 9 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड देय होगा।

#barodaUPBank उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए
(आयु की गणना 1 मार्च, 2022 से होगी)

#barodaUPBank आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार : 450 रूपये
एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार : 100 रुपये

Direct link to apply for #apprentice in #barodaUPBank???


https://barodaupbank.in/career.php


Comments are closed.