भारतीय तटरक्षक बल ने असिस्टेंट कमांडेंट के 50 पदों पर निकली भर्ती 17 दिसंबर 2021 से पहले करें आवेदन

भारतीय तटरक्षक बल ने असिस्टेंट कमांडेंट के 50 पदों पर निकली भर्ती 17 दिसंबर 2021 से पहले करें आवेदन

भारतीय तटरक्षक बल ने असिस्टेंट कमांडेंट के 50 पदों पर निकली भर्ती 17 दिसंबर 2021 से पहले करें आवेदन

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ‘ए’ राजपत्रित अधिकारी) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे भारतीय तटरक्षक बल के आधिकारिक वेबसाइट https://joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2021 है।

पदों की संख्या : 50

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि : 6 दिसंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि : 17 दिसंबर 2021

वैकेंसी
जीडी, सीपीएल (एसएसए) – 40 पद
टेक्निकल (इंजीनियरिंग), टेक्निकल (इलेक्ट्रिकल) – 10 पद

योग्यता
जनरल ड्यूटी : 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री। 60% अंकों के साथ मैथ्स और फिजिक्स में इंटरमीडिएट या 12वीं कक्षा पास।

वाणिज्यिक पायलट प्रवेश : 60% अंकों के साथ कक्षा 12वीं (फिजिक्स और मैथ्स) पास। नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) द्वारा जारी / मान्य वर्तमान / वैध वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) जरूरी।

तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) : 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री। इंजीनियरिंग शाखा: नौसेना वास्तुकला या यांत्रिक, समुद्री या मोटर वाहन या मेक्ट्रोनिक्स या औद्योगिक और उत्पादन या धातु विज्ञान या डिजाइन या वैमानिकी या एयरोस्पेस की डिग्री।

इलेक्ट्रिक ब्रांच : इलेक्ट्रॉनिक्स या दूरसंचार या इंस्ट्रुमेंटेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन और नियंत्रण या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या पावर इंजीनियरिंग या पावर इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री।

आयु सीमा
जनरल ड्यूटी – 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म (दोनों तारीख शामिल)

कमर्शियल पायलट एंट्री (सीपीएल-एसएसए) – 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2003 के बीच जन्म (दोनों तारीख शामिल)

तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) – 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म (दोनों तारीख शामिल)

Apply online
https://joinindiancoastguard.gov.in/


Comments are closed.