भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2325 पदों पर भर्ती 30 नवंबर 2021 से पहले करें आवेदन

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2325 पदों पर भर्ती 30 नवंबर 2021 से पहले करें आवेदन

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2325 पदों पर भर्ती 30 नवंबर 2021 से पहले करें आवेदन

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने कुल 2325 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इस भर्ती योजना सूचना अधिकारी, योजना आयतन अधिकारी और योजना सहायक के पदों पर होनी है। इस भर्ती के लिए बीपीएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट https://bharatiyapashupalan.com पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन 30 नवंबर 2021 से पहले करें।

योग्यता
योजना सूचना अधिकारी – ग्रेजुएशन की डिग्री तथा मार्केटिंग के क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।

योजना आयतन अधिकारी – इस पद के लिए किसी प्रतिष्ठित बोर्ड से 12वीं या मार्केटिंग में डिप्लोमा के साथ मार्केटिंग में अनुभव होना जरूरी है।

योजना सहायक- इस पद के लिए किसी प्रतिष्ठित बोर्ड से 10वीं या मार्केटिंग में डिप्लोमा के साथ मार्केटिंग में अनुभव होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क
योजना सूचना अधिकारी – 590 रुपये
योजना आयतन अधिकारी – 708 रुपये
योजना सहायक – 826 रुपये

वेतन
योजना सूचना अधिकारी : 20 हजार रुपये
योजना आयतन अधिकारी : 22 हजार रुपये
योजना सहायक अधिकारी : 25 हजार रुपये

परीक्षा पैटर्न तथा अन्य विवरण
छात्रों के लिए 50 अंकों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे।

हिंदी, अंग्रेजी, गणित, मार्केटिंग, बेसिक प्रिंसिपल ऑफ कंप्यूटर जैसे हर विषयों से 10 सवाल पूछे जाएंगे। इन सभी सवालों के 10 अंक मिलेंगे। इन्हें पूरा करने के लिए 30 मिनट का समय उपलब्ध होगा।

आवेदन करने की प्रक्रिया
सबसे पहले बीपीएनलएल(BPNL) की आधिकारिक वेबसाइट https://bharatiyapashupalan.com पर विजिट करें।
आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज में “Apply Online” पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुल जाएगा, इसके बाद “Apply Online Link” पर क्लिक करें।
इस पेज पर मांगी गई जानकारी भरें।
आवेदन शुल्क भुगतान करके पेज को सबमिट कर दें।
अब आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के उपयोग के लिए रख लें।

OFFICIAL NOTIFICATION DIRECT LINK FOR BPNL
https://pay.bharatiyapashupalan.com/images/form.pdf

Apply online for BPNL
https://pay.bharatiyapashupalan.com/onlinerequirment


Comments are closed.