नैनीताल बैंक लिमिटेड ने क्लर्क समेत 150 पदों पर निकाली भर्ती, 31 जुलाई 2021 आवेदन की आखिरी तारीख
नैनीताल बैंक लिमिटेड लगभग एक शताब्दी पुराना निजी क्षेत्र का अनुसूचित वाणिज्य बैंक है जिसकी स्थापना वर्ष 1922 में भारत रत्न स्वर्गीय पंडित गोविंद बल्लभ पंत और नैनीताल की कुछ अन्य प्रमुख हस्तियों द्वारा हुई थी।
1973 के बाद से एक शानदार ट्रैक रिकार्ड के साथ, नैनीताल बैंक लिमिटेड भारत का एकमात्र अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है
उत्तराखंड बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ अपनी 98.57 फीसदी हिस्सेदारी के साथ, नैनीताल से अपना प्रधान कार्यालय संचालित करता है। वर्तमान में हल्द्वानी, देहरादून और नोएडा में बैंक के 03 क्षेत्रीय कार्यालय हैं, जिनमें 162 शाखाओं का नेटवर्क है। यह उत्तर भारत के 05 राज्य अर्थात् उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में कार्यरत है।
नैनीताल बैंक लिमिटेड ने क्लर्क समेत विभिन्न 150 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 31 जुलाई तक जारी रहेगी।
नोट: राशन कार्ड और लर्नर्स ड्राइविंग लाइसेंस वैध आईडी प्रूफ नहीं माने जायंगे.
कुल पदों की संख्या – 150
मैनेजमेंट ट्रेनी MTS: 75
क्लर्क: 75
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता यूनिवर्सिटी या संस्थान से 50% अंकों के साथ यूजी–पीजी डिग्री होनी चाहिए।
कंप्यूटर ज्ञान दोनों पदों के लिए आवश्यक है.
जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख– 17 जुलाई 2021
आवेदन की आखिरी तारीख– 31 जुलाई 2021
ऑनलाइन शुल्क भुगतान : 17.07.2021 to 31.07.2021
परीक्षा(संभावित) : संभावित रूप सेअगस्त 2021 के दूसरे/तीसरे सप्ताह में
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
उम्मीदवार उपरोक्त दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं क्योंकि ऑनलाइन लिखित परीक्षा एक ही दिन में दो अलग-अलग पालियों में आयोजित करने का प्रस्ताव है।
सैलरी
सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 17,900 रुपए से लेकर 47,920 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
1. Management Trainee : Lump sum payment of Rs. 30,000.00 per month
2. Clerks Pay Scale of Rs. 17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550-1730/7-42660-3270/1-45930-1990/1-47920 Plus applicable allowances.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 1500 रुपए की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
Exam Centres
1 Nainital (Uttarkhand)
2 Haldwani, Distt. Nainital (Uttarakhand)
3 Rudrapur
4 Dehradun (Uttarakhand)
5 Roorkee (Uttarakhand)
6 Bareilly (Uttar Pradesh)
7 Meerut (Uttar Pradesh)
8 Moradabad (Uttar Pradesh)
9 Lucknow (Uttar Pradesh)
10 Jaipur (Rajasthan)
11 Delhi / NCR
12 Ambala (Haryana
Official Notification
Notification-Management-Trainees-Clerks.pdf (nainitalbank.co.in)
Apply now:
http://www.nainitalbank.co.in/