इंडियन आर्मी में महिलाओं के लिए जीडी के 100 पदों पर भर्ती के अप्लाई, 20 जुलाई 2021 से पहले करें आवेदन
इंडियन आर्मी में सैनिक जनरल ड्यूटी (GD) के पदों पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 100 पदों पर महिला कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे 20 जुलाई कर आवेदन कर सकते हैं।
कुल पदों की संख्या- 100
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल तक होनी चाहिए।
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 45 फीसदी अंकों या C2 ग्रेड के साथ 10वीं पास होने चाहिए।
चयन प्रक्रिया
शारीरिक दक्षता परीक्षा (1.6 किमी की दौड़ 7 मिनट 30 सेकंड में) में सफल हुए कैंडिडेट्स के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) के जरिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख – 06 जून
आवेदन की आखिरी तारीख – 20 जुलाई
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए भर्ती रैलियों का आयोजन, लखनऊ, अंबाला, जबलपुर, बेलगाम, पुणे और शिलांग में किया जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
Official notification:
https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/women_MP_rally_notification_-_28_May_2021.pdf?ref=inbound_article?ref=inbound_article?ref=inbound_article