SSC MTS 2019 Result published pdf link here

SSC MTS 2019 Result published pdf link here

SSC MTS 2019 Result published pdf link here

एसएससी एमटीएस भर्ती 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ डायरेक्ट पीडीएफ लिंक

कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2019 की मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं। रिजल्ट दो वर्गों में जारी किया गया है। 18-25 वर्ष के आयु वर्ग में 7474 जबकि 18-27 आयु वर्ग में 1518 कुल 8992 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अनारक्षित श्रेणी में 4223, ओबीसी 2638, ईडब्ल्यूएस 745, एससी 677 व एसटी में 709 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। एसएससी एमटीएस परीक्षा में उपस्थित हुए विद्यार्थी एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं या नीचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं।

SSC mts result category and age group wise

Note: चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के विस्तृत अंक 10 मार्च को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे और ये 31 मार्च तक उपलब्ध रहेगा।

एसएससी ने कुछ अभ्यर्थियों का रिजल्ट परीक्षा में गड़बड़ी के शक में 607 रोक लिया है और शेष 8385 की सूची वेबसाइट पर अपलोड की है। ओएमआर शीट की पुनः जांच के बाद 607 अभ्यार्थियों का भी रिजल्ट प्रकशित की जाएगी। एक अभ्यर्थी को डिबार करने के कारण उसका रिजल्ट तैयार नहीं किया गया है।

1.20 लाख अभ्यर्थियों ने दिया था पेपर 2
आयोग ने पेपर-1 के रिजल्ट के आधार पर पेपर-2 के लिए 1,20,713 अभ्यर्थियों को चुना था। 26 नवंबर 2019 को हुए पेपर-2 में 96,478 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

एसएससी एमटीएस पेपर 1 परीक्षा 20 से 22 अगस्त, 2019 तक आयोजित की गई थी। पेपर- 1 का परिणाम 5 नवंबर को घोषित किया गया था और 11 नवंबर को एक अतिरिक्त परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें 1,20,713 उम्मीदवार पेपर 2 परीक्षा में बैठने के लिए योग्य थे। SSC MTS पेपर -2 परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 96478 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। एसएससी ने 30 अक्टूबर, 2020 को एसएससी एमटीएस के लिए पेपर -2 परीक्षा परिणाम घोषित किया था, जिसमें 20902 उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन दौर में उपस्थित होने के लिए योग्य थे। उनमें से, 8992 ने डीवी राउंड पास किया है।

Check SSC MTS Result 2019 pdf direct link
https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Writeup_Final_Result_MTS%202019_latest_06032021.pdf


Comments are closed.