करेंट अफेयर्स : 4 जून 2019 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 4 जून 2019 | Objective current affairs

कर्रेंट अफेयर्स : 4 जून Objective current affairs

कल के current affairs के लिए यहाँ क्लिक करें:

Correct answer with explanation given below:

1. हाल ही में किसे हाल ही में बीजू जनता दल (BJD) का संसदीय मंत्री चुना गया है?
a. कुमार सुब्रह्मण्यम
b. जी.के.पाटिल
c. विवेक नारायण
d. पिनाकी मिश्रा

2. हाल ही में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय रक्षा निधि के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में परिवर्तन करते हुए छात्रवृत्ति की दरें बालकों के लिये प्रतिमाह 2000 रुपये से बढ़ाकर कितनी की गई है?
a. 3500
b. 3000
c. 2500
d. 2200

3. भारत सरकार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को किस दूसरे मंत्रालय के साथ एकीकृत करने की घोषणा की है?
a. बाल विकास मंत्रालय
b. कपड़ा मंत्रालय
c. लघु उद्योग मंत्रालय
d. कृषि मंत्रालय

4. पहली संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास सभा के कार्यकारी बोर्ड के लिये प्लेनरी सत्र हेतु किस देश को चुना गया है?
a. चीन
b. ऑस्ट्रेलिया
c. जर्मनी
d. भारत

5. भारत के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में महिलाओं के लिए बसों और मेट्रो ट्रेन में सफर निःशुल्क कर दिया गया है?
a. महाराष्ट्र
b. दिल्ली
c. केरल
d. चंडीगढ़

6. निम्नलिखित में से किस शहर को हाल ही में विश्व का सबसे दक्षिण में स्थित शहर घोषित किया गया है?
a. चिली
b. गोनार्दो लिविंसकी
c. पुएर्तो विलियम्स
d. हनोई

7. भारत के किस राज्य के स्वास्थ्य विभाग को हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तंबाकू नियंत्रण के लिए पुरस्कृत किया गया?
a. बिहार
b. हरियाणा
c. राजस्थान
d. उत्तर प्रदेश

8. नई शिक्षा नीति के मसौदे के तहत निम्नलिखित में से किस पाठ्यक्रम को समाप्त करने के लिए कहा गया है?
a. बी.एड
b. एम.लिब
c. एम.फिल
d. पीएचडी

9. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निम्नलिखित में से किस तारीख को वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2019 मनाया जा रहा है?
a. 3 से 7 जून 2019
b. 4 जून से 9 जून, 2019
c. 5 जून से 10 जून, 2019
d. 6 जून से 10 जून, 2019

10. हाल ही में किसे पुनः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करने के साथ-साथ कैबिनट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है?
a. बृजेश मिश्र
b. अजीत डोभाल
c. सुमित गोसाईं
d. संबित पात्रा

उत्तर:

1. d. पिनाकी मिश्रा
विवरण: ओडिशा के पुरी जिले से चार बार से सांसद पिनाकी मिश्रा को लोकसभा में बीजू जनता दल (बीजद) के संसदीय दल के नेता के तौर पर नामित किया गया. बीजद के महासचिव बिजय नायक ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मिश्रा को निचले सदन में पार्टी के संसदीय दल के नेता के रूप में नामित किया.

2. c. 2500 रुपये
विवरण: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय रक्षा निधि के तहत मृत रक्षाकर्मियों के आश्रितों के लिये प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में परिवर्तन को मंज़ूरी दे दी है. छात्रवृत्ति की दरें बालकों के लिये प्रतिमाह 2000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए और बालिकाओं के लिये प्रतिमाह 2250 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए कर दी गई हैं.

3. d. कृषि मंत्रालय
विवरण: भारत सरकार ने कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय को एकीकृत करने का निर्णय लिया है. स्वच्छ भारत’ जैसी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में काफी परिवर्तन हुआ है लेकिन कृषि क्षेत्र में इतनी ज़्यादा सफलता प्राप्त नहीं हो सकी है इसलिए यह निर्णय लिया गया है.

4. d. भारत
विवरण: पहली संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास सभा (UN-Habitat Assembly) के कार्यकारी बोर्ड (Executive Board) के लिये प्लेनरी सत्र हेतु भारत को चुना गया है. गौरतलब है कि इस सभा का पहला सत्र केन्या के नैरोबी में 27-31 मई, 2019 आयोजित किया गया. संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास सभा की थीम ‘इनोवेशन फॉर बेटर क्वालिटी ऑफ लाइफ इन सिटीज़ एंड कम्युनिटीज़’ है.

5. B. दिल्ली
विवरण: दिल्ली सरकार ने जल्द ही दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने की सुविधा देने की घोषणा की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक सप्ताह का समय देकर उनसे इसके बारे में प्रस्ताव मांगा है कि कैसे और कब यह लागू हो सकता है.

6. c. पुएर्तो विलियम्स
विवरण: पुएर्तो विलियम्स चिली के नावारिनो द्वीप पर स्थित है. हाल ही में यह विश्व का सबसे दक्षिण में स्थित शहर है. हाल ही में चिली ने इस शहर के स्टेटस को गाँव से बढ़ाकर शहर कर दिया है.

7. c. राजस्थान
विवरण: राजस्थान के मेडिकल व स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उपलब्धि के लिए 2019 विश्व स्वास्थ्य संगठन अवार्ड जीता. यह पुरस्कार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभाग के अतिरिक्त सचिव रोहित कुमार सिंह ने प्राप्त किया.

8 c. एम.फिल
विवरण: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को प्रस्तुत की गई इस रिपोर्ट में कई नए प्रस्ताव रखे गये हैं. इस मसौदा नीति में लिबरल आर्ट्स साइंस एजुकेशन के चार वर्षीय कार्यक्रम को फिर से शुरू करने तथा कई कार्यक्रमों के हटाने के विकल्प के साथ-साथ एम. फिल. प्रोग्राम को रद्द करने का भी प्रस्ताव किया गया है.

9. a. 3 जून से 7 जून, 2019
विवरण: भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 3 जून से 7 जून, 2019 को वित्तीय साक्षरता सप्ताह-2019 मनाये जाने की घोषणा की गई है. वर्ष-2019 के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक का विषय है – “किसान और वे किस प्रकार औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से लाभान्वित हो रहे हैं.”

10. b. अजीत डोभाल
विवरण: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को केंद्र सरकार द्वारा पुनः राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त अजीत डोभाल को मोदी सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.



कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/


कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,


Comments are closed.