करेंट अफेयर्स : 27 जनवरी 2019 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 27 जनवरी 2019 | Objective current affairs

कर्रेंट अफेयर्स : 27 जनवरी 2019 | Objective current affairs

 

कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

Correct answer with explanation given below:

1. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से किस बीजेपी सांसद को ज्यूरी कमिटी स्पेशल अवॉर्ड ‘सांसद रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया है?
a. अनुराग ठाकुर
b. हरीश द्विवेदी
c. विजय चक्रवर्ती
d. राम प्रसाद शर्मा

2. गृह मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 15 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय पर्यटक अब नेपाल और किस देश के यात्रा के दौरान आधार कार्ड का इस्तेमाल वैध यात्रा दस्तावेज़ के रूप में कर सकेंगे?
a. चीन
b. रूस
c. भूटान
d. जापान

3. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा पिछले साल घोषित किए गए सबसे उम्रदराज़ पुरुष मसाज़ो नोनाका का कितने वर्ष की उम्र में जापान के अशोरो में निधन हो गया है?
a. 143 वर्ष
b. 113 वर्ष
c. 103 वर्ष
d. 123 वर्ष

4. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले से उत्तर प्रदेश को 1.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई और कितने लाख लोगों को रोज़गार मिलने की उम्मीद है?
a. 5 लाख
b. 8 लाख
c. 10 लाख
d. 6 लाख

5. केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिलिट्री पुलिस में कितने फीसदी महिलाओं को भर्ती करने की घोषणा की है?
a. 20 फीसदी
b. 10 फीसदी
c. 30 फीसदी
d. 40 फीसदी

6. क्रिकेट इतिहास में किस खिलाड़ी ने पहली बार तीनों आईसीसी अवॉर्ड्स (क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर) एक साथ अपने नाम किए हैं?
a. जो रूट
b. हेनरी निकोलस
c. ए बी डिविलियर्स
d. विराट कोहली


7. आईसीसी द्वारा घोषित टीम ऑफ़ द इयर-2018 का कप्तान निम्नलिखित में से किसे बनाया गया है?
a. केन विलियमसन
b. विराट कोहली
c. एम.एस. धोनी
d. टॉम लैथम


8. निम्नलिखित में से किस लुप्तप्राय प्रजाति की डॉल्फिन को हाल ही में बांद्रा-वर्ली समुद्री लिंक के समीप देखा गया है?
a. चार्मवुड डॉल्फिन
b. हंपबैक डॉल्फिन
c. डाइविंग डॉल्फिन
d. गंगा रिवर डॉल्फिन


9. निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के 1% लोगों के पास 50% आबादी के बराबर संपत्ति है?
a. वर्ल्ड बैंक
b. यूनेस्को
c. ऑक्सफैम
d. फ़ोर्ब्स


10. निम्नलिखित में से किस कम्पनी ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है?
a. एमवे
b. एलआईसी
c. रिलायंस
d. टाटा ग्रुप

11. किस देश के राष्ट्रीय बैंक ने देश में 100 रुपये से अधिक मूल्य के भारतीय नोटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. जापान

12. फ्रांस और किस देश ने एक नई मैत्री संधि ‘आहेन’ पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसका उद्देश्य एक-दूसरे का बचाव, दोनों देशों में मित्रता बढ़ाना और दोनों देशों के नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार करना है?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. श्रीलंका
d. जर्मनी

13. रिसर्च व कंसल्टेंसी फर्म वुड मैकेंज़ी की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे तेल की मांग के मामले में निम्न में से कौन सा देश वर्ष 2019 में चीन को पछाड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश बन सकता है?
a. रूस
b. नेपाल
c. भारत
d. पाकिस्तान

14. किस भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को आईसीसी के पुरुष इमर्जिंग प्लेयर ऑफ इयर 2018 चुना गया है?
a. ऋषभ पंत
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. दिनेश कार्तिक
d. नमन ओझा

15. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के अनुसार, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े तबके को दिए गए 10 प्रतिशत के आरक्षण में से कितने प्रतिशत राज्य के कापू जाति के लोगों को दिया जाएगा?
a. 7%
b. 8%
c. 5%
d. 4%

उत्तर:

1. a. अनुराग ठाकुर
विवरण: तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर को ज्यूरी कमिटी स्पेशल अवॉर्ड ‘सांसद रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया है.

2. c. भूटान
विवरण: गृह मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 15 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय पर्यटक अब नेपाल और भूटान यात्रा के दौरान आधार कार्ड का इस्तेमाल वैध यात्रा दस्तावेज़ के रूप में कर सकेंगे.

3. b. 113 वर्ष
विवरण: गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा पिछले साल घोषित किए गए सबसे उम्रदराज़ पुरुष मसाज़ो नोनाका का 113 वर्ष की उम्र में जापान के अशोरो में निधन हो गया है.

4. d. 6 लाख
विवरण: भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले से उत्तर प्रदेश को 1.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई और 6 लाख लोगों को रोज़गार मिलने की उम्मीद है.

5. a. 20 फीसदी
विवरण: केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिलिट्री पुलिस में 20 फीसदी महिलाओं को भर्ती करने की घोषणा की हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना पुलिस में महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा.

6. d. विराट कोहली
विवरण: क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने एक ही साल में तीनों बड़े आईसीसी अवॉर्ड्स (क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर) अपने नाम किए हैं.

7. b. विराट कोहली
विवरण: विराट कोहली आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर और आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में चुने गए और दोनों टीमों के कप्तान नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीते.

8. b. हंपबैक डॉल्फिन
विवरण: हाल ही में शोधकर्ताओं द्वारा महाराष्ट्र के बांद्रा-वर्ली समुद्री लिंक के समीप लुप्तप्राय हंपबैक डॉल्फ़िन (Humpback Dolphins) के एक समूह को देखा गया. सामान्य तौर पर हंपबैक डॉल्फिन महाराष्ट्र के रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग क्षेत्रों से सटे तटीय इलाके में देखी जाती हैं.

9. c. ऑक्सफैम
विवरण: ऑक्सफैम रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में प्रतिदिन 2,200 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इस दौरान, देश के शीर्ष एक प्रतिशत अमीरों की संपत्ति में 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि 50 प्रतिशत गरीब आबादी की संपत्ति में महज तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

10. b. एलआईसी
विवरण: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस अधिग्रहण के साथ एलआईसी अब आईडीबाईआई बैंक में बहुलांश शेयरधारक हो गया है.

11. a. नेपाल
विवरण: नेपाल राष्ट्र बैंक ने देश में 100 रुपये से अधिक मूल्य के भारतीय नोटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. नेपाली नागरिकों को भारत के अतिरिक्त किसी अन्य देश में 2,000 रुपये, 500 रुपये और 200 रुपये के नोट ले जाने और लाने की अनुमति नहीं होगी.

12. d. जर्मनी
विवरण: फ्रांस और जर्मनी ने एक नई मैत्री संधि ‘आहेन’ पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसका उद्देश्य एक-दूसरे का बचाव, दोनों देशों में मित्रता बढ़ाना और दोनों देशों के नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार करना है.

13. c. भारत
विवरण: रिसर्च व कंसल्टेंसी फर्म वुड मैकेंज़ी की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे तेल की मांग के मामले में भारत वर्ष 2019 में चीन को पछाड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश बन सकता है. फिलहाल, इस मामले में अमेरिका पहले पायदान पर है.

14. a. ऋषभ पंत
विवरण: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आईसीसी के पुरुष इमर्जिंग प्लेयर ऑफ इयर 2018 चुने गए हैं. पिछले साल पंत इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने थे.

15. c. 5%
विवरण: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े तबके को दिए गए 10% के आरक्षण में से 5% राज्य के कापू जाति के लोगों को दिया जाएगा.


कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/


कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,


Comments are closed.