करेंट अफेयर्स : 25 नवम्बर 2018 | Objective current affairs (Weekly)

करेंट अफेयर्स : 25 नवम्बर 2018 | Objective current affairs (Weekly)

करेंट अफेयर्स : 25 नवम्बर 2018 | Objective current affairs (Weekly)

कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

(Answer with explanation given below)

1. हाल ही में किस यूरोपीय देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर हुए प्रदर्शन में 500 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं?
a.    फ्रांस
b.    जर्मनी
c.    इटली
d.    चेक रिपब्लिक

2. हाल ही में निसान ऑटो कम्पनी के चेयरमैन को अपनी आय छिपाने तथा उसका निजी लाभ के लिए उपयोग करने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है, उनका क्या नाम है?
a.    डेविड मैकरून
b.    जॉर्ज ब्रावो
c.    निक एंडरसन
d.    कार्लोस घोस

3. निम्नलिखित में से किस टेनिस खिलाड़ी ने एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल 2018 अपने नाम किया?
a.    एंडी मरे
b.    अलेक्जेंडर ज़ेवरव
c.    रोजर फेडरर
d.    नोवाक जोकोविच

4. हाल ही में किस कार्गो अन्तरिक्षयान द्वारा अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन पर आइसक्रीम और फ्रूट्स सहित 3,350 किलोग्राम सामान पहुंचाया गया?
a.    जुपिटर-390
b.    डोजियर
c.    सिग्नस
d.    अल्फा

5. हाल ही में आरबीआई द्वारा किस अध्ययन के लिए विशेषज्ञ समिति बनाने का निर्णय लिया गया है?
a.    इकॉनोमिक कैपिटल फ्रेमवर्क
b.    एनपीए बैंक
c.    मनी यूटिलिटी इक्विपमेंट्स
d.    इकॉनोमिक स्लोडाउन

6. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया ?
a.    अनुराग प्रधान
b.    आर के राव
c.    संदीप राजपूत
d.    जलज श्रीवास्तव

7. भारत और किस देश ने टेक्नोलॉजी ट्रांसफर मॉडल के तहत भारतीय नौसेना हेतु दो युद्धपोतों के निर्माण को लेकर 3,570 करोड़ रुपये के करार पर हस्ताक्षर किए हैं?
a.    रूस
b.    नेपाल
c.    चीन
d.    जापान

8. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में पिछले साल मलेरिया के कितने प्रतिशत मामले नाइजीरिया, कॉन्गो, युगांडा, मोज़ांबिक व मेडागास्कर समेत 15 अफ्रीकी देशों और भारत में दर्ज हुए?
a.    60 प्रतिशत
b.    40 प्रतिशत
c.    30 प्रतिशत
d.    80 प्रतिशत

9. अमेरिका में कितने भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए ‘अमेरिकन बाज़ार वीमेन ऑन्ट्रेप्रेन्योर ऐंड लीडर्स गाला’ में सम्मानित किया गया है?
a.    सात
b.    चार
c.    आठ
d.    दस

10. निम्न में से किस राज्य में नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान शुरू किया गया?
a.    हरियाणा
b.    झारखण्ड
c.    उत्तर प्रदेश
d.    पंजाब

11. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्च शिक्षण संस्थानों में नवाचार की संस्कृति को व्यवस्थित ढंग से प्रोत्साहित करने के लिए किस पहल का शुभारंभ किया?
a.    नवोन्मेष परिषद
b.    अखिल भारतीय नवाचार सभा
c.    जनजागरण समिति
d.    छात्र जाग्रति योजना

12. वैज्ञानिकों द्वारा पृथ्वी से 8,000 प्रकाश वर्ष दूर खोजे गये तारामंडल का क्या नाम है जिसमें सुपरनोवा के दौरान तारे अप्रत्याशित रूप से धीमा घूर्णन कर रहे हैं?
a.    एपेप
b.    ज्वारेव
c.    डॉल्सी
d.    कियारा

13. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने हाल ही में रणजी क्रिकेट में 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है?
a.    सुनील महाजन
b.    अनिल देवराज
c.    वसीम जाफर
d.    योगेश हारून

14. निम्नलिखित में से किस देश ने 59वां सुब्रत कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट (जूनियर) जीता है?
a.    पाकिस्तान
b.    श्रीलंका
c.    नेपाल
d.    बांग्लादेश

15. निम्नलिखित में से किस राज्य में 7वां अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट आयोजित किया गया?
a.    बिहार
b.    सिक्किम
c.    त्रिपुरा
d.    झारखंड

उत्तर:

 1. a. फ्रांस
विवरण: फ्रांस के गृह मंत्री क्रिस्टोफे केस्टनर ने कहा है कि देश में पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन में 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

2. d. कार्लोस घोस
विवरण: ऑटो कंपनी निसान मोटर के चेयरमैन कार्लोस घोस को हाल ही में गिरफ्तार किया गया. घोस पर भ्रष्टाचार तथा कम्पनी की कमाई को अपने निजी हित में उपयोग करने का आरोप है.

3. b.
अलेक्जेंडर ज़ेवरव
विवरण: लंदन में आयोजित एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल का ख़िताब अलेक्जेंडर ज़ेवरव ने जीत लिया है. अलेक्जेंडर ज़ेवरव ने विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविच को सीधे सेट में हराया.

4. c. सिग्नस
विवरण: एरोस्पेस ऐंड डिफेंस कंपनी  नॉर्थरॉप ग्रूमैन  का सिग्नस कार्गो अंतरिक्षयान आइसक्रीम, ताज़े फल, मेडिकल ज़रूरतें और स्पेस सूट समेत 3,350  किग्रा सामान लकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचा.

5. a. इकॉनोमिक कैपिटल फ्रेमवर्क
विवरण: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केन्द्रीय निदेशक मंडल की केंद्र सरकार के साथ बैठक में केन्द्रीय बैंक के इकॉनोमिक कैपिटल फ्रेमवर्क के अध्ययन के लिए विशेषज्ञ समिति बनाने का निर्णय लिया गया है.

6. d. जलज श्रीवास्तव
विवरण: हाल ही में जलज श्रीवास्तव को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जलज श्रीवास्तव 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

7. a. रूस
विवरण: भारत-रूस ने टेक्नोलॉजी ट्रांसफर मॉडल के तहत भारतीय नौसेना के लिए दो युद्धपोतों के निर्माण को लेकर 3,570 करोड़ रुपये के करार पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत, रूस पीएसयू कंपनी ‘जीएसएल’ को टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन उपलब्ध कराएगा.

8. d. 80 प्रतिशत
विवरण: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में पिछले साल मलेरिया के 80 प्रतिशत मामले नाइजीरिया, कॉन्गो, युगांडा, मोज़ांबिक व मेडागास्कर समेत 15 अफ्रीकी देशों और भारत में दर्ज हुए.

9. c. आठ
विवरण: अमेरिका में आठ भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए ‘अमेरिकन बाज़ार वीमेन ऑन्ट्रेप्रेन्योर ऐंड लीडर्स गाला’ में सम्मानित किया गया है.

10.  c.
उत्तर प्रदेश
विवरण: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान’ या ‘महिला सशक्तिकरण अभियान’ शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाना है.

11. a. नवोन्मेष परिषद
विवरण: देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में नवाचार की संस्कृति को व्यवस्थित ढंग से प्रोत्साहित करने के लिये मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एआईसीटीई में एक ‘नवोन्मेष प्रकोष्ठ’ स्थापित किया.

12. a. एपेप
विवरण: हाल ही में खोजा गया तारामंडल ‘एपेप’ सुपरनोवा स्थिति में पाया गया है लेकिन यह तारामंडल उन मौजूदा सिद्धांतों को चुनौती देता है कि बड़े सितारों का अस्तित्व अंतत: कैसे खत्म हो जाता है.

13. c. वसीम जाफर
विवरण: घरेलू क्रिकेट में रन बटोरने वाले भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है. वह रणजी ट्रॉफी में 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

14. d.
बांग्लादेश
विवरण: बांग्लादेश के क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान ने 20 नवंबर को अफगानिस्तान के अमीनी स्कूल को 1-0 से हराकर 59वें सुब्रत कप फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया.

15. c. त्रिपुरा
विवरण: भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय ने 22-24 नवंबर, 2018 के दौरान त्रिपुरा के अगरतला में ‘अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट’ का आयोजन किया.

कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/



 

1. Which of the following countries has become the world’s first nation to ban reef-killing toxic sunscreen?

[A] Nauru
[B] Papua ✅
[C] New Guinea
[D] Vanuatu

2. Which Indian journalist has won the 2018 London Press Freedom Award for Courage?

[A] Ravish Kumar
[B] Arnab Goswami
[C] Swati Chaturvedi ✅
[D] Dhruv Rathee

3. As per latest US-based National Bureau of Economic Research (NBER) report, which of the following cities is the India’s most congested city?

[A] Bengaluru ✅
[B] Delhi
[C] Chennai
[D] Kolkata

4. Which article of the Constitution provides free legal assistance to the poor and weaker sections of the society?

[A] Article 39A ✅
[B] Article 38A
[C] Article 37A
[D] Article 36A

5. Who is the author of the book “Notes of a Dream The Authorized Biography of A.R. Rahman”?

[A] Anuja Chauhan
[B] Krishna Trilok ✅
[C] Mridula Behari
[D] Devapriya Roy

6. The Union HRD ministry has launched the LEAP initiative for higher education faculty. What does ‘LEAP’ stands for?

[A] Legitimate for Academicians Programme
[B] Lasting for Academicians Programme
[C] Leadership for Academicians Programme ✅
[D] Legible for Academicians Programme

7. Which India’s restoration project has won the 2018 UNESCO Asia-Pacific award for conservation in Award of Distinction category?

[A] Ruttonsee Muljee Jetha Fountain
[B] Rajabai Clock Tower
[C] Agra Fort
[D] LAMO center ✅

8. The first-ever bilateral naval exercise ‘Samudra Shakti 2018’ has started between India and which country?

[A] Indonesia ✅
[B] Seychelles
[C] Vanuatu
[D] Philippines

9. Which social initiative has been launched by Twitter India to boost youth engagement for 2019 General Elections?

[A] #PowerOf18 ✅
[B] #PowerOfVoters
[C] #PowerOf19
[D] #PowerOfElection

10. Stan Lee, who passed away recently, was the legendary comic book writer of which country?

[A] South Africa
[B] United States ✅
[C] France
[D] Canada

कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/



Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,

Comments are closed.