करेंट अफेयर्स : 5 नवम्बर 2018 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 5 नवम्बर 2018 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 5 नवम्बर 2018 | Objective current affairs

कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

(सही उत्तर व्याख्या सहित निचे दिया गया है)

1. नासा द्वारा हाल ही में अपने किस प्रसिद्ध अंतरिक्ष यान को सेवानिवृत किया गया?
a. बॉस
b. डॉन
c. डिस्कवरी
d. होप

2. भारत के किस राज्य में विश्व के सबसे बड़े अस्पताल को बनाये जाने की मंजूरी प्रदान की गई है?
a. हरियाणा
b. दिल्ली
c. बिहार
d. झारखंड

3. हाल ही में किस राज्य में बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया गया?
a. महाराष्ट्र
b. उत्तर प्रदेश
c. राजस्थान
d. दिल्ली

4. भारत का पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर निम्नलिखित में से किस संस्थान द्वारा तैयार किया गया है?
a. आईआईटी मुंबई
b. आईआईटी दिल्ली
c. आईआईटी मद्रास
d. आईआईटी बेंगलुरु

5. भारत और जापान द्वारा हाल ही में किस झरने पर पनबिजली परियोजना आरंभ किये जाने हेतु समझौता किया गया?
a. तुरगा
b. जेदरा
c. तलुगा
d. हासिक

6. ‘द डिप्लोमैट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के खुशहाल देशों में आने वाले किस देश में 2017 में मानसिक बीमारी से जुड़े 4,200 मामले सामने आए है?
a. भूटान
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस

7. वैज्ञानिकों को किस देश में शाकाहारी डायनासोर (‘सॉरोपॉड्स’ समूह) की एक नई प्रजाति के 11 करोड़ वर्ष पुराने अवशेष मिले हैं?
a. नेपाल
b. अर्जेंटीना
c. रूस
d. जापान

8. ईरान ने देश में ही डिज़ाइन किए गए किस फाइटर जेट का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर दिया है?
a. कौस फाइटर जेट
b. सर फाइटर जेट
c. कौसर फाइटर जेट
d. नव फाइटर जेट

9. भारत ने रूस के साथ दो अपग्रेडेड क्रिवक III श्रेणी के युद्धपोत की खरीद के लिए कितने मिलियन डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये?
a. 650 मिलियन डॉलर
b. 450 मिलियन डॉलर
c. 350 मिलियन डॉलर
d. 950 मिलियन डॉलर

10. भारत और किस देश ने हाल ही में तुरगा पनबिजली परियोजना के लिए 1817 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये?
a. जापान
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस

उत्तर:

1. b. डॉन
विवरण: क्षुद्रग्रहों (एस्टेरॉयड) के अध्ययन पर निकला अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अंतरिक्ष यान ‘डॉन’ रिटायर हो गया है. 11 साल के ऐतिहासिक मिशन के बाद ईंधन खत्म होने के कारण इसने काम करना बंद कर दिया.

2. c. बिहार
विवरण: नीतीश कैबिनेट ने पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के पुनर्विकास को मंजूरी दे दी है. इसके तहत 5540.07 करोड़ रुपये की लागत से दुनिया का सबसे ज्यादा 5,462 बिस्तरों वाले अस्पताल में तब्दील किया जाएगा.

3. d. दिल्ली
विवरण: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी पर बनाया गया बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज 05 नवंबर 2018 से आम जनता के लिए खोला गया. इस ब्रिज पर बहुत समय से कार्य चल रहा था.

4. c. आईआईटी मद्रास
विवरण: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने भारत का पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर विकसित और डिजाईन किया है. इस माइक्रोप्रोसेसर को ‘शक्ति’ नाम दिया गया है.

5. a. तुरगा
विवरण: भारत एवं जापान के प्रतिनिधियों के मध्य हाल ही में 1,817 करोड़ रुपये का तुरगा पनबिजली समझौता हस्ताक्षरित किया गया. यह समझौता तुरगा पनबिजली परियोजना के लिए किया गया.

6. a. भूटान
विवरण: ‘द डिप्लोमैट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के खुशहाल देशों में आने वाले भूटान में 2017 में मानसिक बीमारी से जुड़े 4,200 मामले सामने आए.

7. b. अर्जेंटीना
विवरण: वैज्ञानिकों को अर्जेंटीना में शाकाहारी डायनासोर (‘सॉरोपॉड्स’ समूह) की एक नई प्रजाति के 11 करोड़ वर्ष पुराने अवशेष मिले हैं.

8. c. कौसर फाइटर जेट
विवरण: ईरान ने देश में ही डिज़ाइन किए गए कौसर फाइटर जेट का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर दिया है.

9. d. 950 मिलियन डॉलर
विवरण: भारत ने रूस के साथ दो अपग्रेडेड क्रिवक III श्रेणी के युद्धपोत की खरीद के लिए 950 मिलियन डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये. इन युद्ध पोतों का इस्तेमाल भारतीय नौसेना द्वारा किया जायेगा.

10. a. जापान
विवरण: भारत और जापान ने हाल ही में तुरगा पनबिजली परियोजना के लिए 1817 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये. इस परियोजना के पूरा के होने के बाद पश्चिम बंगाल के औद्योगिक विकास तथा जीवन-यापन स्तर में सुधार होगा.

 

कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/



कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/


 


Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,

Comments are closed.