करेंट अफेयर्स : 04 अक्टूबर 2018 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 04 अक्टूबर 2018 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 04 अक्टूबर 2018 | Objective current affairs(week revision)

कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

 

1. निम्नलिखित में से कौन सा देश युवा ओलंपिक खेलों का आयोजक चयनित किया गया है?
a.    भारत
b.    अर्जेंटीना
c.    फ्रांस
d.    भूटान

2. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान के एनआईपीएम रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है?
a.    डॉ. तपन कुमार चंद
b.    विवेक कौशिक
c.    आशीष नौटियाल
d.    डॉ. अक्षय दीक्षित

3. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया है?
a.    जस्टिस रंजन गोगोई
b.    जस्टिस आर के अग्रवाल
c.    जस्टिस चंद्रचूड़
d.    जस्टिस दीपक मिश्रा

4. निम्नलिखित में से किस अधिकारी ने महानिदेशक एयर (ओपीएस) के रूप में कार्यभार संभाला?
a.    एयर मार्शल अर्जुन सिंह
b.    एयर मार्शल सचिन दहिया
c.    एयर मार्शल संदीप कुशवाहा
d.    एयर मार्शल अमित देव

5. भारत,  ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की नौसेनाओं के बीच संयुक्त बहुराष्ट्रीय सामुद्रिक अभ्यास आईबीएसएएमएआर का छठा संस्करण कहां आयोजित किया गया?
a.    विशाखापत्तनम
b.    रियो डी जेनेरियो
c.    सिमन्स टाउन
d.    जोहानिसबर्ग

6. निम्नलिखित में से किस राज्य को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार-2018 का सर्वोच्च सम्मान मिला है?
a.    झारखंड
b.    हरियाणा
c.    मध्य प्रदेश
d.    पंजाब

7.  भारतीय मूल की किस महिला अधिकारी को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया गया?
a.    अंकिता पटेल
b.    महिमा निगम
c.    अपूर्वा शास्त्री
d.    गीता गोपीनाथ

8. हाल ही में वर्ष 2018 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की गई, निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक का नाम इस पुरस्कार में शामिल नहीं है?
a.    ओ. डी. जैक्सन
b.    आर्थर अशकिन
c.    डोना स्ट्रिकलैंड
d.    गेर्राड मौरोउ

9. वर्ष 2018 के लिए किन दो लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है?
a.    जेम्स पी एलिसन और तासुकू होंजो
b.    जॉर्ज रोबर्ट और कार्ल सेगन
c.    एडवर्ड विटन और मेक जेमिसन
d.    एलेग्जेंडर गोडार्ड और मिल्टन ग्रॉसबर्ग

10. राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के माध्यम से जम्मू और कश्मीर के किस जिले के लिए नदी प्रदूषण समाप्ति योजना को मंजूरी दी गई है?
a.    अनंतनाग
b.    पुलवामा
c.    उधमपुर
d.    राजौरी


उत्तर:

1. b. अर्जेंटीना
विवरण: अर्जेंटीना युवा ओलंपिक खेलों का आयोजक चयनित किया गया है. मनु भाकर भारतीय दल की ध्वज वाहक होंगी.

2. a. डॉ. तपन कुमार चंद

विवरण: डॉ. तपन कुमार चंद को कार्मिक प्रबंधन और नेतृत्वम क्षमता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान के एनआईपीएम रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है.

3. a. जस्टिस रंजन गोगोई
विवरण: राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति रंजन गोगोई को भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. उन्होंने जस्टिस दीपक मिश्रा के स्थान पर पदभार ग्रहण किया है.

4. d. एयर मार्शल अमित देव
विवरण: एयर मार्शल अमित देव वीएसएम ने हाल ही में महानिदेशक एयर (ओपीएस) के रूप में कार्यभार संभाला है.

5. c. सिमन्स टाउन
विवरण: भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की नौसेनाओं के बीच संयुक्त बहुराष्ट्रीय सामुद्रिक अभ्यास आईबीएसएएमएआर का छठा संस्करण , दक्षिण अफ्रीका के सिमन्स टाउन में आयोजित किया जा रहा है.

6. b. हरियाणा

विवरण: हरियाणा को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018’ के तहत 02 अक्टूबर 2018 को सर्वोच्च राज्य का पुरस्कार मिला है.

7. d. गीता गोपीनाथ

विवरण: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ को मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में इस पद पर पहुंचने वाली गीता दूसरी भारतीय हैं.

8. a. ओ. डी. जैक्सन
विवरण: नोबेल पुरस्कार समिति द्वारा भौतिकी के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की इस बार भौतिकी का नोबेल तीन लोगों को दिया जाएगा, जिसमें आर्थर अशकिन और गेर्राड मौरोउ और डोना स्ट्रिकलैंड का नाम शामिल है.

9. a. जेम्स पी एलिसन और तासुकू होंजो
विवरण:  जेम्स पी एलिसन और तासुकू होंजो को कैंसर थेरपी की खोज के लिए चिकित्सा का नोबेल सम्मान दिया जा रहा है.

10. c. उधमपुर
विवरण: राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के माध्यम से जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले के लिए नदी प्रदूषण समाप्ति योजना को मंजूरी दी गई है.

कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/



 

 

कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/


 


Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,

Comments are closed.