करेंट अफेयर्स : 23 सितम्बर 2018 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 23 सितम्बर 2018 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 23 सितम्बर 2018 | Objective current affairs

कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

 

1. गृह मंत्रालय ने किस सरकारी संस्था के साथ आपातकालीन स्थिति के लिए एक अत्याधुनिक समेकित नियंत्रण कक्ष की स्थापना हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया?
a. भेल
b. इसरो
c. इंडियन ऑयल
d. डीआरडीओ

2. गृह मंत्रालय ने हाल ही में महिला सुरक्षा के लिए कितने पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की?
a. दो
b. तीन
c. चार
d. पांच

3. हाल ही में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में पिछले वर्ष एक करोड़ लोग टीबी से पीड़ित हुए, जिनमें कितने लोग भारत से हैं?
a. 54%
b. 42%
c. 37%
d. 27%

4. उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे ने हाल ही किस पर्वत पर मुलाकात की?
a. माउंट आबू
b. माउंट पेक्टू
c. माउंट ड्रेविल
d. माउंट जॉर्ज

5. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में कौन सा देश तीसरे रणनीतिक साझेदार के रूप में शामिल होने जा रहा है?
a. ईरान
b. अमेरिका
c. कुवैत
d. सऊदी अरब

6. भारत में किस स्थान पर पहली बार हींग का पौधा उगाने में सफलता हासिल हुई है?
a. माधोपुर (राजस्थान)
b. किन्नूर (हिमाचल प्रदेश)
c. पहलगाम (जम्मू)
d. गंगटोक (सिक्किम)

7. किस देश के राष्ट्रपति ट्रान दैई क्वांग का 21 सितम्बर 2018 को लंबी बीमारी के बाद 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
a. वियतनाम
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस

8. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2005-06 से 2015-16 के बीच किस देश में 27.1 करोड़ लोग गरीबी से उबरे हैं?
a. नेपाल
b. चीन
c. भारत
d. पाकिस्तान

9. किस भारतीय अभिनेत्री को 34वें प्रियदर्शिनी अकैडमी ग्लोबल अवॉर्ड्स के दौरान ‘स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?
a. परिणीति चोपड़ा
b. अनुष्का शर्मा
c. कंगना रनौत
d. श्रेया सरन

10. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को कितने सितंबर को ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ का आयोजन करने के आदेश दिए है?
a. 22 सितंबर
b. 25 सितंबर
c. 27 सितंबर
d. 29 सितंबर

11. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निम्न में से किसे सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक बनाने की मंज़ूरी दे दी है?
a. डी. पुरंदेश्वरी
b. राहुल सचदेवा
c. सैय्यद जफर इस्लाम
d. अनुराग त्रिपाठी

12. किस देश की सरकार ने रूस से सुखोई एसयू-35 लड़ाकू विमान और ज़मीन से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइलें खरीदने के लिए चीनी सेना की एक इकाई पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं?
a. पाकिस्तान सरकार
b. अमेरिकी सरकार
c. नेपाल सरकार
d. बांग्लादेश सरकार

उत्तर:

1. b. इसरो
विवरण: गृह मंत्रालय और अंतरिक्ष विभाग के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गृह मंत्रालय में आपातकालीन स्थिति के लिए एक अत्याधुनिक समेकित नियंत्रण कक्ष की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया.

2. a. दो
विवरण: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश में महिला सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए नई दिल्ली में दो अलग-अलग पोर्टल लॉन्च किए.

3. d. 27%
विवरण: हाल ही में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में पिछले वर्ष एक करोड़ लोग टीबी से पीड़ित हुए, जिसमें 27% लोग भारत से हैं.

4. b. माउंट पेक्टू
विवरण: उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने अपनी तीन दिवसीय शिखर वार्ता के अंतिम दिन गुरुवार को उत्तर कोरिया के पवित्र पहाड़ माउंट पेक्टू का भ्रमण किया.

5. d. सऊदी अरब
विवरण: चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में अब तीसरा रणनीतिक साझेदार भी शामिल होने जा रहा है. ये नया साझेदार सऊदी अरब होगा.

6. b. किन्नूर (हिमाचल प्रदेश)
विवरण: हिमाचल प्रदेश के किन्नूर जिले के छोटे से गांव लिप्पा में भारत में पहली बार हींग उगाने में सफलता हासिल की गई. इसे दो साल की मेहनत से उगाया गया है.

7. a. वियतनाम
विवरण: वियतनाम के राष्ट्रपति ट्रान दैई क्वांग का 21 सितम्बर 2018 को लंबी बीमारी के बाद 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ वियतनाम के पोलितब्यूरो (निर्णायक फैसले लेने वाली कमेटी) के सदस्य थे.

8. c. भारत
विवरण: संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2005-06 से 2015-16 के बीच भारत में 27.1 करोड़ लोग गरीबी से उबरे हैं. बतौर रिपोर्ट, इन 10 वर्षों के भीतर गरीबी दर 55% से घटकर 28% हो गई है.

9. b. अनुष्का शर्मा

विवरण: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को 34वें प्रियदर्शि

नी अकैडमी ग्लोबल अवॉर्ड्स के दौरान ‘स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है

10. d. 29 सितंबर
विवरण: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को 29 सितंबर को ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ का आयोजन करने के आदेश दिए है.

11. a. डी. पुरंदेश्वरी
विवरण: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने डी. पुरंदेश्वरी को सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया में गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक बनाने की मंज़ूरी दे दी है. पुरंदेश्वरी की नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है.

12. b. अमेरिकी सरकार
विवरण: अमेरिकी सरकार ने रूस से सुखोई एसयू-35 लड़ाकू विमान और ज़मीन से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइलें खरीदने के लिए चीनी सेना की एक इकाई पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं.

कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/



 

1. Which Bollywood personality has been bestowed with Smita Patil Memorial Award 2018?

[A] Katrina Kaif
[B] Aishwarya Rai Bachchan
[C] Priyanka Chopra
[D] Anushka Sharma

 

2. Which of the following global financial institution provides financial support for Dam rehabilitation and Improvement Project (DRIP)?

[A] AIIB
[B] ADB
[C] World Bank
[D] IMF

 

3. According to Mercom India Research, what is the current total installed capacity of solar power generation of India?

[A] 25GW
[B] 22GW
[C] 30GW
[D] 28GW

 

4. Exercise Aviaindra 18 has started between which of the following countries?

[A] Japan & India
[B] Russia & Japan
[C] China & Pakistan
[D] India & Russia

 

5. After India puts four more reactors under IAEA safegaurds, what will be the total number of nuclear facilities under the international nuclear energy watchdog?

[A] 24
[B] 28
[C] 26
[D] 22

 

6. The Jharsuguda airport, which is in news recently, is located in which state?

[A] Assam
[B] Odisha
[C] Jharkhand
[D] West Bengal

 

7. The women crew of which Indian Naval Sailing Vessel (INSV) has bagged the Tenzing Norgay National Adventure award 2018?

[A] INSV Mhade
[B] INSV Vikramaditya
[C] INSV Tarini
[D] INSV Kalvari

 

8. Dolagobinda Pradhan, the veteran freedom fighter has passed away recently. He was from which state?

[A] Odisha
[B] Bihar
[C] Nagaland
[D] Tripura

 

9. Who has been appointed new Chairman of the standing committee on Defence?

[A] Chintamani Malviya
[B] Rakesh Singh
[C] B C Khanduri
[D] Kalraj Mishra

 

10. Who has been appointed new secretary of Central Vigilance Commission (CVC)?

[A] Anindo Majumdar
[B] Shakuntala Gamlin
[C] Shashi Sharma
[D] Alka Tiwari

 

कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/


 


Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,

Comments are closed.