करेंट अफेयर्स : 17 सितम्बर 2018 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 17 सितम्बर 2018 | Objective current affairs

करेंट अफेयर्स : 17 सितम्बर 2018 | Objective current affairs

कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस मुस्लिम समुदाय के एक कार्यक्रम में शिरकत की?
a. दाऊदी बोहरा समुदाय
b. सैफी समुदाय
c. वज़ारत समुदाय
d. कैफ़ी समुदाय

2. अमेजन के सीईओ का क्या नाम है जिन्होंने बेघर लोगों और स्कूली बच्चों की मदद के लिए 14400 करोड़ रुपए (2 अरब डॉलर) दान करने की घोषणा की है?
a. जेम्स विलियम्स
b. अनिरुद्ध देसाई
c. जेफ़ बेसोस
d. आलोक रंजन

3. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के उच्च न्यायालय ने सभी सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी लगाने हेतु मंजूरी प्रदान की है?
a. ओडिशा
b. चंडीगढ़
c. दिल्ली
d. गुजरात

4. निम्नलिखित में से किस राज्य ने सभी सरकारी कार्यों के लिए इलेक्ट्रिक कारों के प्रयोग की शुरुआत की?
a. छत्तीसगढ़
b. झारखंड
c. असम
d. पश्चिम बंगाल

5. केंद्र सरकार द्वारा डेयरी प्रसंस्करण एवं अवसंरचना विकास कोष योजना का क्रियान्वयन 14 राज्यों से बढ़ाकर कितने राज्य कर दिया गया है?
a. 18
b. 20
c. 22
d. 28

6. किस देश की कैबिनेट ने हिंदू मंदिरों में पशु बलि पर प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. श्रीलंका

7. दिल्ली में कितने अक्टूबर से बिकने वाली पेट्रोल और सीएनजी से संचालित कारों पर हल्के नीले रंग और डीज़ल से संचालित कारों पर नारंगी रंग के स्टिकर लगे होंगे?
a. 02 अक्टूबर
b. 20 अक्टूबर
c. 25 अक्टूबर
d. 30 अक्टूबर

8. किस देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को नशीले पदार्थ के उत्पादन और उनके पारगमन (ट्रांजिट) वाले 21 बड़े देशों की सूची में डाला है?
a. नेपाल
b. अमेरिका
c. चीन
d. रूस

9. निम्न में से किस पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से संन्यास लेने की घोषणा की है?
a. सरदार सिंह
b. हरेंद्र सिंह
c. विवेक सागर प्रसाद
d. इनमें से कोई नहीं

10. कौन सा देश जल्द ही सैनिकों के दांतों में फिट होने वाला कम्युनिकेशन डिवाइस ‘मोलर माइक्स’ जारी करेगा जिससे हैंड्स-फ्री कॉल किए जा सकेंगे?
a. नेपाल
b. भारत
c. अमेरिका
d. बांग्लादेश

11. केन्द्र सरकार ने सूखा-राहत के रूप में किस राज्य के लिए 150 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त सहायता को मंजूरी दी है?
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. कर्नाटक
d. पंजाब

12. निम्नलिखित में से किए हाल ही में भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
a. जस्टिस चेलामेश्वर
b. जस्टिस एस शंकर
c. जस्टिस वरमानी
d. जस्टिस रंजन गोगोई

 

1. a. दाऊदी बोहरा समुदाय
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात की.

2. c. अजेफ़ बेज़ोस
विवरण: अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस बेघर लोगों और स्कूली बच्चों की मदद के लिए 14400 करोड़ रुपए (2 अरब डॉलर) डोनेट करेंगे.

3. c. दिल्ली
विवरण: दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर स्टे लगाने संबंधी याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है इससे दिल्ली सरकार को सभी स्कूलों में सीसीटीवी लगाने की अनुमति प्राप्त हो गई है.

4. b. झारखंड
विवरण: एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को सौंपे गए इलेक्ट्रिक वाहनों से राज्य में इलेक्ट्रिक कारों की पहली बार शुरुआत की गई. इन कारों को राज्य के उर्जा विभाग के लिए ख़रीदा गया है.

5. a. 18
विवरण: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने नई दिल्ली में डेयरी आधारभूत संरचना विकास निधि का शुभारंभ किया. योजना का क्रियान्वयन 14 राज्यों से बढ़ाकर 18 राज्य कर दिया गया है.

6. d. श्रीलंका
विवरण: श्रीलंकाई कैबिनेट ने हिंदू मंदिरों में पशु बलि पर प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है. प्रस्ताव के मुताबिक, श्रीलंका की संसद में हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद और हिंदू समाज का एक मत है कि हिंदू धर्म के नाम पर किसी भी जीव की बलि पर प्रतिबंध लगना चाहिए और यह दंडनीय अपराध बनना चाहिए.

7. a. 02 अक्टूबर
विवरण: दिल्ली में 02 अक्टूबर से बिकने वाली पेट्रोल और सीएनजी से संचालित कारों पर हल्के नीले रंग और डीज़ल से संचालित कारों पर नारंगी रंग के स्टिकर लगे होंगे.

8. b. अमेरिका
विवरण: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को नशीले पदार्थ के उत्पादन और उनके पारगमन (ट्रांजिट) वाले 21 बड़े देशों की सूची में डाला है. इस सूची में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमार, वेनेज़ुएला, मेक्सिको और कोलंबिया भी शामिल हैं.

9. a. सरदार सिंह
विवरण: पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से संन्यास लेने की घोषणा की है. गौरतलब है कि

2008-16 तक टीम की अगुवाई कर चुके सरदार ने 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.

10. c. अमेरिका
विवरण: अमेरिका जल्द ही सैनिकों के दांतों में फिट होने वाला कम्युनिकेशन डिवाइस ‘मोलर माइक्स’ जारी करेगा जिससे हैंड्स-फ्री कॉल किए जा सकेंगे.

11. a. उत्तर प्रदेश
विवरण: केन्द्र सरकार ने सूखा-राहत के रूप में उत्तर प्रदेश के लिए 150 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त सहायता को मंजूरी दी है.

12. d. जस्टिस रंजन गोगोई
विवरण: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के अगले प्रधान न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस रंजन गोगोई के नाम को मंजूरी प्रदान की.

कल के current affairs के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/



1. India’s first railway university “National Rail and Transportation Institute (NRTI)” is located in which city?

[A] Ahmedabad
[B] Kanpur
[C] Patna
[D] Vadodara✅

2. Which state government has banned the manufacture, sale and possession of e-cigarettes?

[A] Odisha
[B] Assam
[C] Tamil Nadu✅
[D] Karnataka

3. Sagarmatha Friendship-2018 military exercise is scheduled to start between which of the following countries?

[A] Nepal and China✅
[B] Myanmar and India
[C] India and Nepal
[D] India and Sri Lanka

4. Who has been appointed new chairman of the Lok Sabha Ethics Committee?

[A] Ramesh Pokhriyal Nishank
[B] Chandrakant B Khaire
[C] L K Advani✅
[D] P Karunakaran

5. Which Indian sportsperson has become the first bowler in women’s cricket to pick 300 international wickets?

[A] Mithali Raj
[B] Smriti Mandhana
[C] Mithu Mukherjee
[D] Jhulan Goswami✅

6. Which Indian-origin professor has been awarded an “Outstanding Investigator Award” by the U.S. National Cancer Institute to identify cancer biomarkers?

[A] Aswath Damodaran
[B] Subramanyan Chandrasekhar
[C] Arul Chinnaiyan✅
[D] Arup Chakraborty

7. India’s first 205T Electric Drive Rear Dump Truck (BH205-E) has been launched by which public sector company?

[A] GAIL
[B] BHEL
[C] BEML✅
[D] SAIL

8. As per culture study survey by US-based firm Kronos Incorporated, Which country is the world’s most hardest working country?

[A] Australia
[B] India✅
[C] Mexico
[D] Japan

9. Who is the author of the book “The Twice-Born – Life and Death on the Ganges”?

[A] Aga Shahid Ali
[B] Amish Tripathi
[C] Abhijit Bhaduri
[D] Aatish Taseer✅

10. Goura Chandra Mohapatra, who passed away recently, was the veteran freedom fighter of which state?

[A] West Bengal
[B] Odisha✅
[C] Manipur
[D] Nagaland

 

कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/


 


Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,

Comments are closed.