करेंट अफेयर्स : 1 अगस्त 2018 | Objective current affairs with explanation

करेंट अफेयर्स : 1 अगस्त 2018 | Objective current affairs with explanation

करेंट अफेयर्स : 1 अगस्त 2018 | Objective current affairs with explanation

कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/

1. राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन की कार्यकारी समिति की नौवीं बैठक में करीब कितने करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है?
a. 4,000 करोड़ रुपए
b. 3,000 करोड़ रुपए
c. 7,000 करोड़ रुपए
d. 8,000 करोड़ रुपए

2. हाल ही में किस राज्य में महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘शक्ति’ मोबाइल एप सेवा शुरू की गई है?
a. बिहार
b. हिमाचल प्रदेश
c. झारखंड
d. पंजाब

3. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कितने किलोमीटर लंबी जेपोर-मलकानगिरी रेल लाइन परियोजना को 2676.11 करोड़ की संपूर्ण लागत पर अनुमोदित कर दिया है?
a. 80 किलोमीटर
b. 100 किलोमीटर
c. 110 किलोमीटर
d. 130 किलोमीटर

4. हाल ही में रेल मंत्रालय ने किस देश के साथ प्रशिक्षण और कर्मचारियों के विकास संबंधी मुद्दे पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?
a. मोरक्को
b. मिस्र
c. सऊदी अरब
d. जॉर्डन

5. हाल ही में स्वदेश निर्मित मध्यम दूरी तक मार करने वाली किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया जिसकी मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर तक है?
a. पृथ्वी 2
b. आकाश 2
c. अग्नि 2
d. वायु 3

6. हाल ही में किस सरकारी विभाग द्वारा लगभग 90,000 पदों पर निकाली गयी भर्ती की आयुसीमा बढ़ाई गई है?
a. गृह मंत्रालय
b. भारतीय सेना
c. दिल्ली पुलिस
d. भारतीय रेलवे

7. किस राज्य द्वारा पेश किये गये बजट में 13 जिलों का पीने के पानी का संकट दूर करने के लिए 37 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया?
a. उत्तर प्रदेश
b. राजस्थान
c. महाराष्ट्र
d. मध्य प्रदेश

8. वर्ष 1947 के भारत-पाक युद्ध में इस्तेमाल किये गये किस विमान को आधुनिक स्वरुप के साथ भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा रहा है?
a. हर्क्युलस
b. डकोटा
c. जेवियर
d. फ्रांसिस्को

9. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म (ADR) की सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार भारत के किस मुख्यमंत्री के पास सबसे कम संपत्ति है?
a. अरविन्द केजरीवाल
b. प्रेमा खांडू
c. मणिक सरकार
d. ममता बनर्जी

10. ओमान के सुल्तान का क्या नाम है जिनके साथ हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये?
a. सुल्तान कबूस बिन साद
b. सुल्तान अबस अल नुह्यान
c. सुल्तान हदीम बिन हुकुम
d. सुल्तान नौशेर अल साद

उत्तर:

1.a. 4,000 करोड़ रुपए
विवरण: राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन की कार्यकारी समिति की नौवीं बैठक में करीब 4,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी.

2.b. हिमाचल प्रदेश
विवरण: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘शक्ति’ मोबाइल एप सेवा शुरू की गई है.

3. d. 130 किलोमीटर
विवरण: आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 130 किलोमीटर लंबी जेपोर-मलकानगिरी नई लाइन परियोजना को 2676.11 करोड़ की संपूर्ण लागत पर अनुमोदित कर दिया है.

4. a. मोरक्को
विवरण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और मोरक्कोल के नेशनल रेलवे कार्यालय के बीच सहयोग के समझौते को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की है.

5 . c. अग्नि 2
विवरण: भारत ने ओडिशा तट के अब्दुल कलाम द्वीप से परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता से युक्त मध्यम दूरी तक मार करने वाली अग्नि 2 मिसाइल का परीक्षण किया. यह प्रक्षेपास्त्र 2000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है.

6. d. भारतीय रेलवे
विवरण: रेलवे भर्ती बोर्डों की ग्रुप सी लेवल I (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) में लगभग 90,000 पदों के लिए आयुसीमा बढ़ाई गई है.

7. b. राजस्थान
विवरण: राजस्थान ने बजट में 13 जिलों का पीने के पानी का संकट दूर करने के लिए 37 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया है.

8. b. डकोटा
विवरण: वर्ष 1930 के दौरान ‘रॉयल इंडियन एयर फोर्स’ में शामिल किया गया डगलस डीसी-3 यानी डकोटा विमान अब नए रूप में भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनने जा रहा है. कश्मीर का पुंछ इलाका डकोटा विमान के कारण ही भरत का हिस्सा है.

9. c. मणिक सरकार
विवरण: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म (ADR)की सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम संपत्ति वाले मुख्यमंत्री त्रिपुरा के मणिक सरकार हैं, उनकी संपत्ति 27 लाख रुपये है.

10. a. सुल्तान कबूस बिन साद
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन एशियाई देशों की यात्रा के दौरान ओमान के साथ आठ क्षेत्रों पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ओमान के सुल्तान काब्बूस उपस्थित थे.

कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/


कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/


 


Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,

Comments are closed.