ग्रामीण डाक सेवक के 2286 पदों पर भर्तियां | Last Date: 24 May 2018

ग्रामीण डाक सेवक के 2286 पदों पर भर्तियां | Last Date: 24 May 2018

ग्रामीण डाक सेवक के 2286 पदों पर भर्तियां | Last Date: 24 May 2018

भारतीय डाक विभाग आंध्र प्रदेश सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 2286 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इसके लिए विभाग ने योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी भर्तियां राज्य के अलग-अलग डिविजन में की जाएंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई 2018 है।  पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आवेदन आदि से जुड़ी जानकारियां इस प्रकार हैं :

ग्रामीण डाक सेवक, कुल पद : 2602
(रिक्तियों का वर्गवार विवरण)
– अनारक्षित, पद : 1221
– ओबीसी, पद : 536
– एससी, पद : 242
– एसटी, पद : 187
– दिव्यांग, पद : 100

शैक्षणिक योग्यता
– मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। जिन अभ्यर्थी ने पहले प्रयास में दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की, उन्हें वरीयता दी जाएगी।
– अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की वरीयता प्राप्त नहीं होगी।

टेक्निकल योग्यता
– मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से स्थान से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
– जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च कक्षा में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा है, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट से छूट प्राप्त होगी।

वेतनमान (पद के अनुसार)
– जीडीएस बीपीएम के लिए 2745 रुपये से 4245 रुपये।
– जीडीएस पैकर के लिए 2295 रुपये से 3695 रुपये।
– जीडीएस एमडी के लिए 266520 रुपये से 4165 रुपये।
– जीडीएस एमसी के लिए 2295 रुपये से 3695 रुपये।

आयु सीमा 
– न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयुसीमा का निर्धारण 25 अप्रैल 2018 के आधार पर किया जाएगा।
– अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क 
– अनारक्षित और ओबीसी वर्ग को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।   एससी/एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
– शुल्क का भुगतान पोस्टल सर्कल में उन डाकघरों से किया जा सकता है, जहां भुगतान करने के लिए ऑनलाइन अधिसूचना दी गई है।

आवेदन प्रक्रिया
– उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट ( www.appost.in/gdsonline ) लॉगइन करें।  फिर होमपेज पर बाईं तरफ मौजूद  आंध्र प्रदेश 2286 न्यू  लिंक पर क्लिक करने पर नियुक्ति का विज्ञापन खुलेगा। विज्ञापन से अपनी योग्यता जांचें।
– ऑनलाइन आवेदन से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए होमपेज पर बाईं ओर क्विक लिंक्स सेक्शन में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।   खुलने वाले फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर सब्मिट डिटेल्स बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इसे नोट कर लें।
– इसके बाद फिर से होमपेज पर जाएं। यहां अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। फिर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा कर लें।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 24 मई 2018

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0866- 2429822
ई-मेल : apcorecruitment@gmail.com,
dopgdsenquiry@gmail.com



Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC

https://t.me/RailwayJobPrepration
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si

Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017

Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_

G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

Comments are closed.