आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ | 94 Post | Last Date: 18 May 2018

आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ | 94 Post | Last Date: 18 May 2018

Andhra pradesh Postal Circle Recruitment 2018 | 94 Post of Multi tasking staff

आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ | 94 Post | Last Date: 18 May 2018

आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। रिक्त पदों की संख्या 94 है। दसवीं पास उम्मीदवार भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां सर्किल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस, सब-ऑर्डिनेट ऑफिस (पोस्टल डिविजन) और सब-ऑर्डिनेट ऑफिस (आरएमएस डिविजन) में की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि 18 मई 2018 है। पद और योग्यता समेत अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं:

मल्टी टॉस्टिंक स्टाफ, कुल पद : 94 (अनारक्षित-52)

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए।

आयुसीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। आयुसीमा में एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवार को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

वेतनमान : 18,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

आवेदन शुल्क : 
– सामान्य/ओबीसी के लिए 500 रुपये। इसमें 100 रुपये एप्लीकेशन फीस और 400 रुपये परीक्षा शुल्क के तौर पर लिए जाएंगे।
– एससी/एसटी/दिव्यांग/ महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया : 
– उम्मीदवारों को वेबसाइट www.appost.in अथवा www.indiapost.gov.in पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज पर क्लिक हियर फॉर आंध्र प्रदेश सर्किल एमटीएस डायरेक्ट रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– नया वेबपेज खुलेगा। इस पर नोटिफिकेशन ऑप्शन के नीचे पीडीएफ पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता जांचें।
– अब पुन: वेबपेज पर वापस आएं और न्यू रजिस्ट्रेशन सेक्शन में अप्लाई ऑप्शन को क्लिक करें।
– नये पेज पर आई एग्री ऑप्शन को क्लिक करें। क्लिक करते ही आवेदन पत्र खुल जाएगा।
– अब आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

महत्वपूर्ण तिथियां : 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 12 मई  2018

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 14 मई 2018

ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 18 मई 2018

ज्यादा जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.appost.in और  www.indiapost.gov.in

फोन : 9840001274

ई-मेल : ap.techqueries@postalcareers.in


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si

Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017

Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_

G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ | 94 Post | Last Date: 18 May 2018

Comments are closed.