Science One Liner Series | भाग-8 | सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

Science One Liner Series | भाग-8 | सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

Science One Liner Series | भाग-8 | सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

211. बैरोमीटर में पारे का तल एकाएक गिरना प्रदर्शित करता है? — तूफ़ान
212. एक कमरे में पंखा चल रहा है, तो कमरे की वायु का ताप — -बढ़ता है
213. गर्म जल 90°C से 80°C तक ठण्डा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C तक ठण्डा होने में समय लेगा — -10 मिनट से अधिक
214. दो वेक्टर जिनका मान अलग है? — उनका परिणामी शून्य नहीं हो सकता
215. पत्थरों से भरी कोई नाव नदी में तैर रही है। यदि सारे पत्थर नदी में गिरा दिये जायें तो पाली का तल — -वही रहेगा

216. ध्वनि तरंगें नहीं चल सकतीं — निर्वात में
217. ट्रान्सफार्मर का प्रयोग किया जाता है — -प्रत्यावर्ती वोल्टेज को उच्च-निम्न करने के लिए
218. बाँध के नीचे की दीवारें मोटी बनाई जाती हैं, क्योंकि — -गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है
219. द्रवों का वह गुण, जिसके कारण यह अपनी विभिन्न परतों में होने वाली गति का विरोध करता है, कहलाता है — -श्यानता
220. एक यौगिक है — -रेत

221. विरंजक चूर्ण है — -यौगिक
222. गैसों की श्यानता ताप के बढ़ने पर — -बढ़ती है
223. ठण्डे देशों में झीलों के जम जाने के पश्चात भी जलीय जन्तु जिन्दा रहते हैं, क्योंकि — -बर्फ़ के नीचे जल 4° C पर होता है
224. यदि पृथ्वी पर वायुमण्डल न होता, तो दिन की अवधि — -अधिक होती
225. विद्युत मोटर _____ सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है — -फ़ैराडे के नियम

226. निम्न में से कौन-सा बम जीवन को नष्ट कर देता है, लेकिन भवनों को कोई क्षति नहीं पहुँचाता है? — न्यूट्रॉन बम
227. परमाणु बम में निम्न सिद्धान्त कार्य करता है — -नाभिकीय विखण्डन
228. प्रकाश विद्युत सेल — -प्रकाश को विद्युत में बदलता है
229. घरों में पंखे, बल्ब आदि किस क्रम में लगे होते हैं? — समान्तर क्रम में
230. एक्स किरणों की खोज किसने की थी? — रॉन्जन ने

231. पिच ब्लैण्ड किसका अयस्क है? — रेडियम का
232. रेडियोऐक्टिव पदार्थों से निकलने वाली किरणें हैं — -एल्फ़ा किरणें, बीटा किरणें ,गामा किरणें
233. जेम्स चैडविक ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी? — न्यूट्रॉन
234. द्विनाम पद्धति के प्रतिपादक हैं — -कार्न वार्न लीनियस
235. अमोनियम क्लोराइड का घोल है? — एसिडिक

236. शीतलीकरण में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ऑक्साइड है? — नाइट्रोजन
237. मानवीय महिलाओं के प्रजननीय (अण्डाणु उत्पादन) में कौन सा हॉर्मोन तेजी से वृद्धि करता है? — एस्ट्रोजन
238. प्रोलॉग भाषा विकसित हुई? — 1972 में
239. बैकबोन सम्बन्धित है? — इन्टरनेट से
240. वेब अस्तित्व में आया? — अमरीका में


Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017

Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

Comments are closed.