करेंट अफेयर्स : 26 मार्च 2018 | One Liner

करेंट अफेयर्स : 26 मार्च 2018 | One Liner

करेंट अफेयर्स : 26 मार्च 2018 | One Liner

• राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की योजना के तहत जिस राज्य में 90 लाख में से 2.5 लाख पशुओं को ‘आधार’ जैसी 12 अंकों की खास पहचान संख्या जारी हुई है- मध्य प्रदेश

• जिस देश की वायुसेना ने विवादित दक्षिण चीन सागर और जापानी द्वीपों से गुज़रते हुए पश्चिमी प्रशांत महासागर में एक और दौर का सैन्याभ्यास किया है- चीन

• जिस देश के कोहेनूर न्यूज़ चैनल ने अपने न्यूज़ ऐंकरों की टीम में माविया मलिक नामक ट्रांसजेंडर महिला को शामिल किया है जिसे देश की पहली ट्रांसजेंडर ऐंकर बताया जा रहा है- पाकिस्तान

• वह देश जहां हाल ही में राष्ट्रीय समोसा सप्ताह मनाये जाने की घोषणा की गई है – ब्रिटेन

• नासा के परमाणु ऊर्जा से संचालित क्यूरियोसिटी रोवर अंतरिक्षयान ने मंगल ग्रह पर अपने खोज अभियान के जितने दिन (सोल) पूरे कर लिए हैं-2000 दिन

• सियाचिन बॉर्डर के पास वह स्थान जहां चीन ने 36 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई – शक्सगम घाटी

• वह कंपनी जिसने छोटे शहरों को ध्यान में रखते हुए कंटेंट डिलिवरी ऐप लॉन्च किया – इनयूनी

• हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिस स्थान का दौरा करके 170 किलोमीटर लंबी 3,473 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया- वाराणसी

• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी घोषणा में कहा गया कि वर्ष 2017 में 32.5 गीगाटन कार्बन का उत्सर्जन हुआ – अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी

• यूआईडीएआई द्वारा जारी हाल ही की घोषणा के अनुसार आधार नंबर के सत्यापन का नया प्रकार है – फेस ऑथेंटिकेशन

• नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 5 वर्षों में नशीले पदार्थों की ज़ब्ती के मामलों में जितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है-300%

• रक्षा मामलों की संसदीय समिति ने सरकार से सशस्त्र सेना चिकित्सा महाविद्यालय (पुणे) से प्रशिक्षण के बाद सैन्य नौकरी छोड़ने वाले डॉक्टरों से जितने करोड़ रुपये की राशि जमा कराने को कहा है-2 करोड़ रुपये

Join Our telegram Channel:
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/sscPadho
https://t.me/RailwayJobPrepration
https://t.me/bihar_si
https://t.me/RailwayJobPrepration

Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
Google Plus: https://plus.google.com/102104965871999812654

Comments are closed.