Objective : भारतीय राजव्यवस्था
01. किस समिति को स्थायी मितव्ययिता समिति भी कहा जाता है ?
(A) लोक लेखा समिति
(B) संयुक्त प्रवर समिति
(C) नियम समिति
(D) प्राक्कलन समिति
02. निम्नलिखित में से वह समिति कौन-सी जिसमें राज्यसभा का कोई सदस्य नहीं होता है ?
(A) सार्वजिनक उपक्रम समिति
(B) नियम समिति
(C) प्राक्कलन समिति
(D) लोक लेखा समिति
03. परिसीमन आयोग का अध्यक्ष होता है ?
(A) गृहमंत्री
(B) चुनाव आयुक्त
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्य चुनाव आयुक्त
04. भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है ?
(A) संसद
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) चुनाव आयोग
(D) राष्ट्रपति
05. उपचुनाव कराया जाता है ?
(A) 2 वर्ष बाद
(B) 3 वर्ष बाद
(C) 5 वर्ष बाद
(D) कभी भी
06. भारतवर्ष में मताधिकार की आयु को किस ढंग से 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ?
(A) कार्यपालक आदेश द्वारा
(B) संसदीय आदेश द्वारा
(C) संवैधानिक संशोधन के द्वारा
(D) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा
07. वह संवैधानिक संशोधन कौन-सा है, जिसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर प्रतिबंध लगाया गया था ?
(A) 1984 का 50 वाँ संशोधन
(B) 1986 का 53वाँ संशोधन
(C) 1985 का 52 वाँ संशोधन
(D) 1986 का 54वाँ संशोधन
08. भारतीय संविधान के संशोधन में से कौन-सा संशोधन केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के आकार को सिमित करता है ?
(A) 78 वाँ संशोधन
(B) 91 वाँ संशोधन
(C) 90 वाँ संशोधन
(D) 92 वाँ संशोधन
09. आम आदमी पार्टी की स्थापना कब हुई ?
(A) 15 अक्टूबर 2012
(B) 26 नवम्बर 2012
(C) 17 दिसंबर 2013
(D) अन्य
10. निम्नलिखित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोक सभा का अध्यक्ष होता है ?
(A) नियम समिति
(B) लोक लेखा समिति
(C) विशेषाधिकार समिति
(D) प्राक्कलन समिति
11. कौन सी धारा संसद तथा राज्य विधानमण्डलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है ?
(A) धारा 23
(B) धारा 17
(C) धारा 29/2
(D) धारा 330 व 332
12. संविधान की छठी अनुसूची इनमें से किस राज्य में लागु नहीं होती है ?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) असम
(D) त्रिपुरा
13. सुचना का अधिकार किस राज्य में लागू नहीं होता है ?
(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) मेघालय
(C) दिल्ली
(D) अरुणाचल प्रदेश
14. मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) लोकसभा
(D) सर्वोच्च न्यायालय
15. भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है ?
(A) दोहरी नागरिकता
(B) एकल नागरिकता
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Join Our telegram Channel:
https://t.me/sscPadho for SSC with free Online test series
https://t.me/RailwayJobPrepration
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si
Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_