ट्रिक: प्रस्तावना में किस देश से क्या लिया गया है

ट्रिक: प्रस्तावना में किस देश से क्या लिया गया है
tricks to remember

ट्रिक: प्रस्तावना में किस देश से क्या लिया गया है

एक बार कुछ देश के लोग बैठकर आपस में बातें कर रहे थे

 

ब्रिटेन :-पूरे देश पे मेरा कब्जा था इसलिये संसद का निर्माण हम अकेले करेंगे.

(संसदीय प्रणाली, विधि निर्माण, एकल नागरिकता)

 

अमेरीका :-नहीं मेरे पास संयुक्तराष्ट्र संघ है. इसलिए लोगों को न्याय और स्वतंत्रता दिलाना मेरा अधिकार है.

(न्यायिक, स्वतंत्रता का अधिकार और मौलिक अधिकार)

 

जर्मनी :-तुम लोग हमें विश्व युद्ध में हराए हो इसलिए पहले मैं आपातकाल घोषित करुंगा
(आपातकाल का सिद्धांत)

 

फ्रांस :-मैं तो पहले से ही गणत्रंत वाला देश हूं ये तो तुम सब जानते ही हो.

(गणत्रंतात्मक शासन व्यवस्था)

 

कनाडा :-तुम लोग को जो करना हो करो. मैं एक शक्तिशाली देश हूं मैं तो शक्ति का बंटवारा करके अपनी सुरक्षा कर लूंगा.
(राज्यों में शक्ति का विभाजन)

 

आयरलैंड :- अरे यार! तुम लोग की नीति निर्देश तो मेरे कुछ समझ में ही नहीं आ रहे हैं.
(नीति निदेशक तत्व)

 

ऑस्ट्रेलिया :-मैं विश्व कप क्रिकेट में हमेशा सूची नंबर-1 पर रहा हूं.

(समवर्ती सूची)

 

दक्षिणअफ्रीका :- पर मैं इतना अच्छा खेलने के बाद भी आजतक सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया. शायद हमें अपने खेल में कुछ संशोधन की जरुरत है.

(संविधान संशोधन की प्रक्रिया)

 

रूस :- भारत मेरा दोस्त है और उसकी मदद करना हमारा मूल कर्तव्य है.

(मूल कर्तव्य)


Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC with free Online test series

https://t.me/RailwayJobPrepration
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si

Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017

Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_

G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

Comments are closed.