राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट कार्यक्रम (Street Light National Program)

राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट कार्यक्रम (Street Light National Program)

राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट कार्यक्रम

(Street Light National Program)

बिहार के आरा ज़िले में SLNP के तहत केवल तीन सप्ताह के रिकॉर्ड समय में 4,611 स्मार्ट LED लगाई गई हैं। आरा नगर निगम की इससे प्रतिवर्ष 27 लाख किलोवाट ऊर्जा तथा सात वर्षों के दौरान 13.6 करोड़ रुपए की बचत करने की उम्मीद है।

प्रमुख बिंदु

SLNP देश में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिये सरकार की एक पहल है जिसकी शुरुआत 5 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी।
इसका उद्देश्य मार्च 2019 तक 1.34 करोड़ तथा समग्र रूप से 3.5 करोड़ पारंपरिक स्ट्रीट लाइट के स्थान पर ऊर्जा कुशल LED लाइट लगाना है।
SLNP को ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) द्वारा लागू किया जा रहा है, जो ऊर्जा मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है।
इस कार्यक्रम से 900 करोड़ यूनिट बिज़ली और स्थानीय निकायों के लगभग 5500 करोड़ रुपए की प्रतिवर्ष बचत होगी।
इसके तहत अभी तक 28 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 49 लाख एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी हैं।

LED बल्ब के लाभ

ये साधारण बल्ब की तुलना में 50 गुना अधिक समय तक चलते है।
CFL की तुलना में 8 से 10 गुना अधिक टिकाऊ होते है।
कम बिजली की खपत में अधिक रोशनी देते हैं। इसीलिये इनसे बिजली और पैसे दोनों की बचत होती है।
इनमें मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिये कोई हानिकारक पदार्थ नहीं होता है।
शीघ्रता से चालू और बंद होते हैं। अत: बार–बार ON-OFF से इनके जीवनकाल पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कम वोल्टेज पर भी बेहतर तरीके से काम करते हैं।



National Street Light Program (Street Light National Program)

Under the SLNP in Bihar’s Aara district, 4,611 smart LEDs have been installed in record time of only three weeks. It is expected by the Aara Municipal Corporation to save 27 lakh kilowatt of water annually and Rs 13.6 crores during seven years.

key points

SLNP is an initiative of the Government to promote energy efficiency in the country, which was started by the Prime Minister on January 5, 2015.
Its aim is to install energy efficient LED lights by March 2019, replacing 1.34 million and overall 3.5 million conventional street lights.
SLNP is being implemented by Energy Efficiency Service Limited (EESL), which is a joint venture company of Public Sector Undertakings (PSU) under the Ministry of Power.
This program will save about 900 million units of electricity and local bodies from around 5500 crores per year.
Under this, 49 lakh LED Street lights have been installed in 28 States / Union Territories.

Advantages of LED Bulb

They last up to 50 times longer than ordinary bulbs.
Compared to CFL 8 to 10 times more durable.
Give more light in low power consumption. That is why they save both electricity and money.
There is no harmful substance for human health and environment.
Are fast on and off Therefore, the ON-OFF does not make any difference on their lifetime.
Work less well on low voltage.



==========

Join Our telegram Channel:

https://t.me/sscPadho for SSC with free Online test series

https://t.me/RailwayJobPrepration
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si
Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017

Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_

G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

Comments are closed.