करेंट अफेयर्स : 07 मार्च 2018 | Objective current affairs with explanation

करेंट अफेयर्स : 07 मार्च 2018 | Objective current affairs with explanation

करेंट अफेयर्स : 07 मार्च 2018 | Objective current affairs with explanation

(उत्तर का विवरण निचे दिया गया है)

 

 

1. विश्व के सबसे अमीर लोगों की फ़ोर्ब्स लिस्ट में पहला स्थान किसने हासिल किया है?
a. वॉरेन बफेट
b. मार्क ज़करबर्ग
c. जेफ़ बेज़ोस
d. जैक मा

2. किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार रोहिंग्या शरणार्थी जबरन भुखमरी’ को मजबूर हैं?
a. विश्व बैंक
b. संयुक्त राष्ट्र
c. नीलसन एंड पीयर्स
d. फोर्ब्स

3. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया?
a. गैरी कॉन
b. जेरी म्युल्स
c. एच. ओ. कॉर्नर
d. डेविड बर्मन

4. हाल ही में सर्विस क्वॉलिटी देने के मामले में कौन से एयरपोर्ट को विश्व का नंबर-1 एयरपोर्ट घोषित किया गया?
a. हीथ्रो एयरपोर्ट
b. ग्लास्गो एयरपोर्ट
c. जॉन एफ केनेडी एअरपोर्ट
d. आईजीआई एयरपोर्ट

5. किस विश्वविद्यालय द्वारा किये गये शोध में पाया गया कि चुंबकीय तरंगों से ही सूर्य को ऊष्मा प्राप्त होती है?
a. क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट
b. मेसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी
c. येल यूनिवर्सिटी ऑफ़ एनवायरनमेंट
d. जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी

6. हाल ही में किस देश ने सहमति के साथ सेक्स करने की आयु 15 वर्ष निर्धारित किये जाने का निर्णय लिया?
a. अमेरिका
b. रूस
c. स्वीडन
d. फ्रांस

7. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक्सिस बैंक पर तीन करोड़ रुपये और इंडियन ओवरसीज बैंक पर कितने करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है?
a. दो करोड़ रुपये
b. तीन करोड़ रुपये
c. चार करोड़ रुपये
d. सात करोड़ रुपये

8. निम्न में से कौन सा देश वर्ष 2017 में अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों का 12वां सबसे बड़ा विदेशी धारक बना है?
a. नेपाल
b. भारत
c. रूस
d. इराक

9. भारतीय कुश्ती महासंघ ने आयु सीमा का उल्लंघन और अपने राज्य से बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए दूसरे राज्यों के लिए खेलने पर कितने पहलवानों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है?
a. 7
b. 10
c. 15
d. 2

10. किस पूर्व भारतीय गेंदबाज ने जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चैयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया हैं?
a. हरभजन सिंह
b. वेंकटेश प्रसाद
c. मोहम्मद कैफ
d. इनमें से कोई नहीं

11. निम्न में से किस शतरंज खिलाड़ी ने हाल ही में ताल मेमोरियल रैपिड शतरंज ख़िताब जीता है?
a. विश्वनाथन आनंद
b. किशन गांगुली
c. निकलेश जैन
d. मैग्नस कार्लसन

12. भारतीय नौसेना ने अंडमान द्वीप समूह में कितने देशों के साथ मिलकर आठ दिवसीय संयुक्त नौसेनिक युद्धाभ्यास आरंभ किया है?
a. 16
b. 20
c. 25
d. 28

उत्तर:

1. c. जेफ़ बेज़ोस
विवरण: एमेजॉन के मालिक और सीईओ जेफ बेजोस ने माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को पीछे छोड़ते हुए विश्व का सबसे अमीर व्यक्ति होने का ख़िताब जीत लिया है.

2. b. संयुक्त राष्ट्र
विवरण: संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकारों से संबंधित संस्था के सहायक महासचिव एंड्रयू गिलमोर का कहना है कि रोहिंग्या शरणार्थी जबरन भुखमरी’ को मजबूर हैं.

3 . a. गैरी कॉन
विवरण: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार एवं व्हाइट हाउस में वॉल स्ट्रीट की आवाज माने जाने वाले गैरी कॉन ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

4. d. आईजीआई एयरपोर्ट
विवरण: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद (एसीआई) द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में दिल्ली के इंदिरा गांधी को यात्रियों के प्रबंधन के लिए दुनिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया गया है.

5. a. क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट
विवरण: क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट के वैज्ञानिकों ने एक शोध के तहत यह घोषणा की है कि उन्होंने चुंबकीय तरंगों से सूर्य को प्राप्त होने वाली ऊष्मा के प्रमाण प्राप्त कर लिए हैं.

6. d. फ्रांस
विवरण: फ्रांस सरकार द्वारा जल्द ही सहमति से सेक्स करने की आयु 15 वर्ष की जाएगी इससे कम उम्र के साथ सेक्स करना रेप माना जायेगा.

7. a. दो करोड़ रुपये
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक्सिस बैंक पर तीन करोड़ रुपये और इंडियन ओवरसीज बैंक पर दो करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है. आरबीआइ के मुताबिक एक्सिस बैंक पर जुर्माना फंसे कर्जो के वर्गीकरण मानकों का उल्लंघन करने के दंड के तौर पर लगाया गया है.

8. b. भारत
विवरण: अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों में भारत का निवेश 2017 के आखिर में बढ़कर 144.7 अरब डॉलर की उंचाई को छू गया है. इसके अनुसार इन प्रतिभूतियों में भारत 12वां सबसे बड़ा विदेशी धारक रहा है.

9. a. 7
विवरण: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने आयु सीमा का उल्लंघन और अपने राज्य से बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लिए दूसरे राज्यों के लिए खेलने पर 7 पहलवानों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है.

10. b. वेंकटेश प्रसाद
विवरण: पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चैयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. प्रसाद का यह इस्तीफा टीम द्वारा अंडर-19 विश्वकप जीतने के एक माह से भी कम समय के भीतर आया है.

11. a. विश्वनाथन आनंद
विश्व रैपिड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने खेल के इस प्रारूप में शानदार फार्म जारी रखते हुए अंतिम दौर में इजराइल के बोरिस गेलफैंड से आसान ड्रा खेलने के बाद ताल मेमोरियल रैपिड शतरंज खिताब अपने नाम किया.

12. a. 16
विवरण: भारतीय नौसेना ने 16 अन्य देशों के साथ मिलकर क्षेत्र के बड़े नौसेना ताकतों के साथ अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में आठ दिन का नौसैनिक अभ्यास शुरू कर दिया है.

Join Our telegram Channel:
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si
https://t.me/RailwayJobPrepration

Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
Google Plus: https://plus.google.com/102104965871999812654

Comments are closed.