करेंट अफेयर्स साप्ताहिक : 26 फरवरी से 03 मार्च 2018 तक | One Liner

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक : 26 फरवरी से 03 मार्च 2018 तक | One Liner

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक : 26 फरवरी से 03 मार्च 2018 तक | One Liner

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

•    जिस देश में विश्व का पहला अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा- भारत

•    जिस राज्य ने स्कूल में प्रवेश के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है- केरल

•    हाल ही में शुरू हुए भारत-इंडोनेशिया सैन्य अभ्यास का नाम है- गरुड़ शक्ति

•    हाल ही में जिस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने उत्कृहष्ट  सूक्ष्मत कार्बन डाईऑक्सा्इड ब्रेटन टेस्टे लूप सुविधा विकसित की है- आईआईएससी बैंगलोर

•    भारत की पहली महिला सुपरस्टार के नाम से पहचानी जानी वाली अभिनेत्री जिनका हाल ही में निधन हो गया – श्रीदेवी

•    भारतीय विदेश सचिव का नाम जिन्होंने हाल ही में चीन का दौरा किया – विजय गोखले

•    भारत सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे ई-गवर्नेंस पर 21वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन स्थल – हैदराबाद

•    इतने श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार प्रदान किये गये – 50

•    वह भारतीय महिला जिमनास्ट जिन्होंने हाल ही में जिम्नास्टिक विश्व कप में भारत की ओर से पहली बार पदक जीतकर इतिहास रचा – अरुणा रेड्डी

•    स्वदेश निर्मित ड्रोन का नाम जिसका हाल ही में डीआरडीओ द्वारा सफल परीक्षण किया गया – रुस्तम-2

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दमन एवं दीव हेतु जितने करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की शुरुआत की है- 1000 करोड़

•    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में दो दिन के ‘रसोत्सव’ का उद्घाटन जिस शहर में किया- मथुरा

•    वह देश जिसने शीतकालीन ओलंपिक 2018 में सर्वोच्च पदक संख्या हासिल की है- नॉर्वे

•    ई-गवर्नेंस पर 21वां राष्ट्रीय सम्मेलन जिस शहर में आरंभ किया गया है- हैदराबाद

•    हाल ही में आयोजित नई दिल्ली मैराथन जिसने जीती- गोपी थोनाकल

•    रेलवे द्वारा जारी एक दिशानिर्देश के मुताबिक, इस्तेमाल नहीं हुईं महिला कोटे की सीटों को पहले जिस लिस्ट की महिला यात्रियों को दिया जाएगा- वेटिंग लिस्ट

•    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए इस रंग का ‘बाल आधार’ कार्ड जारी करने की घोषणा की है – नीला

•    वह देश जहां चीफ ऑफ स्टाफ सहित शीर्ष सैन्य कमांडरों को बर्खास्त कर दिया गया है – सऊदी अरब

•    नागालैंड में 27 फरवरी 2018 को इतनी विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोजित किए गये – 59

•    वह स्थान जहां टिकाऊ जैव ईंधन पर 26 एवं 27 फरवरी 2018 को दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था – नई दिल्ली

•    एचएसबीसी द्वारा कराये गये एक सर्वे के अनुसार विश्व के इस शहर में विदेशियों को सबसे अधिक सैलरी मिलती है – मुंबई

•    हवा से कार्बन-डाई -ऑक्साइड को खींचकर सिंथेटिक हाइड्रो कार्बन फ्यूल बनाने का प्लांट यहां स्थापित किया गया है – कनाडा

•    इंटरनैशनल एनर्जी एजेंसी (आईईए) के मुताबिक, चीन जल्द ही जिस देश को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी परमाणु शक्ति बन जाएगा- अमेरिका

•    भारतीय बॉक्सर विकास कृष्ण ने सोफिया (बुल्गारिया) में 69वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक

•    सीबीएसई द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक, विकलांग बच्चे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष से जिस यंत्र की मदद ले सकेंगे- कंप्यूटर

•    केंद्र सरकार ने जिस राज्य के मास्टर प्लान 2021 में संशोधन की सिफारिश की है- दिल्ली

•    जिसने बिहार बजट 2018-19 को प्रस्तुत किया- सुशील कुमार मोदी

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 28 फरवरी 2018 को सीमा शुल्क से जुड़े मुद्दों में सहयोग और आपसी प्रशासनिक सहायता को लेकर भारत और जिस देश के बीच समझौते को मंजूरी दी है- जॉर्डन

•    फेसबुक द्वारा अधिकृत इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनक्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स के मामले में 86 देशों की सूची में भारत जितने पायदान पर है- 47वें

•    मौसम विभाग ने इस वर्ष पूरे देश में सामान्य से कितना डिग्री अधिक तापमान रहने की संभावना व्यक्त की है: 1 डिग्री सेल्सियस

•    उद्योग जगत ने जीडीपी वृद्धि दर इतना रहने का अनुमान लगाया है – 7.2%

•    वह देश जहां लोगों में पहले की अपेक्षा जीवन प्रत्याशा पहले की तुलना में 2 माह कम आंकी गयी है – इंग्लैंड

•    हाल ही में इन्हें अमेरिकी फेडरल रिजर्व प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है – जेरोम पॉवेल

•    इन्हें हाल ही में वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – श्याम बेनेगल

Join Our telegram Channel:
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si
Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017

Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_

G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

=============



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *