Current Affairs : 02 मार्च 2018 -One liner

Current Affairs : 02 मार्च 2018 -One liner

करेंट अफेयर्स : 02 मार्च 2018 | One Liner

प्रतिदिन करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

1. According to the Economic think-tank, National Council of Applied Economic Research (NCAER), the Indian economy is projected to grow at 6.7 percent in the current financial year 2017-18 and 7.5 percent in 2018-19.

आर्थिक शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ़ एप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2017-18 में भारतीय अर्थव्यवस्था की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहेगी, जबकि 2018-19 में यह 7.5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी।

2. Defence Research and Development Organisation (DRDO) carried out the successful test flight of Rustom-2 drone at Chalakere in Karnataka’s Chitradurga district. Rustom-2 is a medium-altitude long-endurance unmanned aerial vehicle (UAV).

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के चलाकेरे में रुस्तम-2 ड्रोन का सफल परीक्षण किया। रुस्तम-2 मध्यम ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भरने में सक्षम मानवरहित विमान (यूएवी) है।

3. Indian gymnast Aruna Budda Reddy has become the first Indian to win an individual medal at the Gymnastics World Cup. She has won a bronze medal in the women’s vault event.

भारतीय जिमनास्ट अरुणा बुद्दा रेड्डी जिमनास्टिक्स विश्व कप में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गयी है। उन्होंने महिलाओं की वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।

4. Parupalli Kashyap has won the Men’s singles title of the Austrian Open International Challenge.

पारुपल्ली कश्यप ने ऑस्ट्रियाई ओपन इंटरनेशनल चैलेंज के पुरुष एकल का खिताब जीता है।

5. The Reserve Bank of India has launched ‘Ombudsman Scheme’ for non-banking financial companies (NBFC). The scheme will provide a cost-free and expeditious complaint redressal mechanism relating to deficiency in the services by NBFCs.

भारतीय रिजर्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए लोकपाल योजना पेश की। यह व्यवस्था एनबीएफसी की सेवाओं में कमी से जुड़ी शिकायतों के तेज और शुल्क मुक्त निवारण की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

6. Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Amma two-wheeler scheme in Chennai. Under this scheme, 50 percent subsidy will be given to working women for buying two-wheeler in Tamil Nadu.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चेन्नई में अम्मा दोपहिया योजना का उद्घाटन किया। इस योजना के तहत तमिलनाडु में दोपहिया वाहन खरीदने के लिए कामकाजी महिलाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी की जाएगी।

7. Aditya Birla Idea Payments Bank began its operations. It became the fourth Payment Bank to start its operations after Bharti Airtel, Paytm and FINO Payments Bank.

आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक ने अपना परिचालन शुरू कर दिया। भारती एयरटेल, पेटीएम और फिनो भुगतान बैंक के बाद परिचालन शुरू करने वाला यह चौथा भुगतान बैंक बन गया है।

8. India successfully test-fired the nuclear-capable ‘Dhanush’ ballistic missile from a naval ship off Odisha coast. It has a strike range of 350 kms.

भारत ने ओड़िशा तट के पास एक नौसैनिक पोत से परमाणु-सक्षम धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है।

9. India successfully conducted a night trial of its indigenously developed nuclear capable Prithvi-II missile with a strike range of 350 km, from a test range in Odisha.

भारत ने देश में निर्मित एवं परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम तथा 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा के एक परीक्षण केंद्र से सफल रात्रि परीक्षण किया।

10. According to the latest report by non-government organization Transparency International, India has been placed 81st in the Global Corruption Perception Index 2017. New Zealand has topped this list of 180 countries.

अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, भारत ग्लोबल करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2017 में 81वें स्थान पर है। 180 देशों की इस सूची में न्यूज़ीलैण्ड शीर्ष स्थान पर है।

11. Flying officer Avani Chaturvedi has become the first Indian woman to fly a fighter aircraft.

फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

 

Join Our telegram Channel:
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si
https://t.me/RailwayJobPrepration

Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
Google Plus: https://plus.google.com/102104965871999812654

Comments are closed.