करेंट अफेयर्स साप्ताहिक : 19 फरवरी से 24 फरवरी 2018 तक | One Liner

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक : 19 फरवरी से 24 फरवरी 2018 तक | One Liner

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक : 19 फरवरी से 24 फरवरी 2018 तक | One Liner

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

• राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन की कार्यकारी समिति की नौवीं बैठक में करीब जितने करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है- 4,000 करोड़ रुपए

• शीतकालीन ओलम्पिक में सबसे ज्यादा पदक जितने वाली खिलाड़ी यह बनीं- मैरिट बोयरगेन

• जिस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में 30 दिनों के लिए राष्ट्रीय आपातकाल को बढ़ाया है- मालदीव

• इजराइल के सहयोग से जिस राज्य में पूर्वोत्तर के पहले क्षेत्रीय कृषि केन्द्र का उद्घाटन किया जाएगा-मिजोरम

• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में उत्कृष्ट संस्थानों के चयन हेतु जिनकी अध्यक्षता में एक अधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति (ईईसी) के गठन की घोषणा की है- एन गोपालस्वामी

• ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के मुताबिक, सिंगापुर और जिस देश का पासपोर्ट विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है- दक्षिण कोरिया

• अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपनी सेवाओं और ऐप के लिए जितने भारतीय भाषाओं में ईमेल एड्रेस को सपोर्ट करना शुरू करेगी- 15

• रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद ने 20 फरवरी 2018 को जितने करोड़ से ज़्यादा के रक्षा सौदों को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है- 1850 करोड़

• भारत-कनाडा के बीच 23 फरवरी 2018 को परमाणु ऊर्जा, खेल और उच्च शिक्षा समेत जितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए- 6

• हाल ही में जिस राज्य में महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘शक्ति’ मोबाइल एप सेवा शुरू की गई है- हिमाचल प्रदेश

• वह मुस्लिम बहुल देश जिसमें पहली बार महिला फैशन वीक आयोजित किया जायेगा – सऊदी अरब

• इजराइली सहयोग से पूर्वोत्तर में पहले क्षेत्रीय कृषि केन्द्र का उद्घाटन 7 मार्च को इस राज्य में किया जायेगा – मिज़ोरम

• केंद्र सरकार ने हाल ही में बागोरी गंगा ग्राम परियोजना जिस राज्य में शुरू की है- उत्तराखंड

• भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल 21 फरवरी 2018 को सेंचुरियन में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में जितने रन देकर अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज़ बन गए- 64



• केन्द्री य मंत्रिमंडल ने जितने करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्री य शहरी आवास कोष (एनयूएचएफ) के गठन को मंजूरी दे दी है- 60000 करोड़ रुपए

• हाल ही में जिस प्रसिद्ध तेलुगु हास्य अभिनेता का निधन हो गया- गुंडा हनुमंत राव

• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस नदी जल विवाद के न्यायिक निपटारे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है-महानदी

• ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए ‘वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक’ में भारत जिस स्थान पर है- 81 वें

• भारतीय महिला फ्लाइंग ऑफिसर जिन्होंने अकेले मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा – अवनी चतुर्वेदी

• स्वदेश निर्मित हल्के यात्री विमान का नाम जिसने हाल ही में दूसरी सफल उड़ान भरी – सरस

• अभिनेता कमल हसन द्वारा गठित राजनितिक दल का नाम है – मक्कल नीति मैय्यम

• यूपी इन्वेस्टर्स समिट में इस कम्पनी ने 3 वर्ष में उत्तर प्रदेश में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है – रिलायंस जियो

• वह ई-कॉमर्स कंपनी जिसने ऑनलाइन उत्पाद बेचने हेतु खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के साथ समझौता किया है – अमेज़न

• वह देश जिसमें चल रहे राजनैतिक संकट के दौरान हाल ही में चीन ने हिन्द महासागर में 11 युद्धपोत उतारे हैं – मालदीव

• वह देश जिसकी एक कम्पनी द्वारा लकड़ी से 70 मंजिला इमारत बनाए जाने की घोषणा की गयी – जापान

• आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इतने किलोमीटर लंबी जेपोर-मलकानगिरी रेल लाइन परियोजना को 2676.11 करोड़ की संपूर्ण लागत पर अनुमोदित कर दिया है – 130 किलोमीटर

• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इतनी राशि के राष्ट्रीय शहरी आवास कोष (एनयूएचएफ) के गठन को मंजूरी प्रदान की है – 60,000 करोड़ रुपये

• वह राज्य जिसमें दो दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेालन आरंभ किया गया – उत्तर प्रदेश

• वह देश जिसके साथ रेल मंत्रालय ने प्रशिक्षण और कर्मचारियों के विकास संबंधी मुद्दे हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – मोरक्को

• हाल ही में यूनिसेफ द्वारा जारी शिशु मृत्यु दर संबंधी रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति एक हजार बच्चों पर इतने नवजात शिशुओं की मृत्यु हो जाती है – 25.4

• वह देश जिसे यूनिसेफ द्वारा नवजात बच्चों की मृत्यु दर के हिसाब से सबसे बदतर हालत वाला देश घोषित किया गया है – पाकिस्तान

• वह राज्य जहां महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘शक्ति’ मोबाइल एप सेवा शुरू की गई है – हिमाचल प्रदेश

• दिल्ली के मुख्य सचिव जिन्होंने आम आदमी पार्टी के दो विधायकोंपर हाथापाई और बदसलूकी का आरोप लगाया है – अंशु प्रकाश

• रोटोमैक ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक का नाम जिनपर हाल ही में विभिन्न बैंकों के साथ लोन के मामले में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है – विक्रम कोठारी

• स्वदेश निर्मित मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल जिसकी मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर तक है – अग्नि 2

• हाल ही में उजागर हुए 11,300 करोड़ रुपये के पीएनबी लोन घोटाले में शामिल इस आभूषण कंपनी के सीएफओ, वाइस प्रेजिडेंट और बोर्ड मेंबर ने इस्तीफा दिया है – गीतांजलि जेम्स



• क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी का नाम है – भुवनेश्वर कुमार

• चीन की वन बेल्ट वन रोड परियोजना को चुनौती देने के लिए भारत ने इतने देशों के साथ मिलकर एक बुनियादी ढांचा योजना की तैयारी की है – तीन

• जनगणना निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में विलुप्ति की कगार पर भाषाओँ की संख्या है – 42

• वह राज्य जिसके शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों में राष्ट्रगान से पहले गायत्री मंत्र पढ़ा जाना अनिवार्य किया – हरियाणा

• वह सरकारी विभाग जिसने लगभग 90,000 पदों पर निकाली गयी भर्ती की आयुसीमा बढ़ाई है – भारतीय रेलवे

• वह देश जहां सरप्लस बजट होने पर वहां के सभी नागरिकों को सरकार की ओर से 15,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की गयी – सिंगापुर

• भारत और ईरान के मध्य हाल ही में किये गये समझौतों की संख्या – नौ

• नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी की गयी लिंगानुपात से संबंधित रिपोर्ट में भारत के 21 राज्यों में से इतने राज्यों में लिंगानुपात में गिरावट दर्ज की गयी है – 17

• हाल ही में जनसंख्या नियंत्रण हेतु कानून बनाए जाने के लिए पहली बार सुप्रीम कोर्ट में इतनी याचिकाएं दाखिल की गईं – तीन

• वह कंपनी जिसके साथ महाराष्ट्र सरकार ने हाइपरलूप सेवा हेतु समझौता किया – वर्जिन ग्रुप

• वह भारतीय खिलाड़ी जिसे दक्षिण अफ्रीका में मैन ऑफ़ द सीरीज ख़िताब से सम्मानित किया गया – विराट कोहली

• वैज्ञानिक शोध के अनुसार प्लाज़्मा तरंगों में इसके मिलने से ऑरोरा का जन्म होता है – इलेक्ट्रॉन

• वह राज्य जहां प्रति 1,000 पुरुषों की तुलना में सबसे अधिक अंतर दर्ज किया गया – गुजरात

• वह राज्य जिसके बजट में 13 जिलों का पीने के पानी का संकट दूर करने के लिए 37 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया – राजस्थान

• वह देश जिसपर अमेरिका ने नये आर्थिक प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की – रूस

• होंडुरास के राष्ट्रपति के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है – जुआन ऑरलैंडो हर्नान्डेज

Join Our telegram Channel:
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si
Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017

Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_

G+: https://plus.google.com/102104965871999812654

=============



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *