Railway Exam Update | रेलवे ने एक दिन में दी कई रियायत

रेलवे ने एक दिन में दी कई रियायत , उम्र सीमा 2 साल बढ़ाई , ग्रुप डी पदों से आईटीआई हटाई

रेलवे ने ग्रुप सी और डी में 90 हजार नई भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा में दो वर्ष की वृद्धि की है। उम्मीदवार 5 भाषाओं में परीक्षा दे सकेंगे और किसी भी भाषा में हस्ताक्षर करने का विकल्प भी उन्हें दिया गया है। फिलहाल केवल दो भाषाओं में ही परीक्षा होती थी। ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को रेलवे में भर्ती होने का मौका देने की नीयत से ऐसा किया गया है। रेलवे ने अभी कुछ रोज पहले ही ग्रुप सी और लेवल- यानी ग्रुप डी और लेवल-2 के 89,409 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। चूंकि यह भर्तियां चार वर्षो बाद हो रही हैं, लिहाजा इन चार वर्षो के दौरान प्रक्रियाओं में प्रस्तावित परिवर्तनों को इनमें शामिल कर लिया गया है। लेकिन इन बदलावों के कारण कई उम्मीदवार आवेदन करने से वंचित हो रहे थे।

उम्र सीमा में दो वर्ष की वृद्धि

रेलवे ने ग्रुप सी और डी में 90 हजार नई भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा में दो वर्ष की वृद्धि की है। उम्मीदवार 5 भाषाओं में परीक्षा दे सकेंगे और किसी भी भाषा में हस्ताक्षर करने का विकल्प भी उन्हें दिया गया है। फिलहाल केवल दो भाषाओं में ही परीक्षा होती थी। ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को रेलवे में भर्ती होने का मौका देने की नीयत से ऐसा किया गया है। रेलवे ने अभी कुछ रोज पहले ही ग्रुप सी और लेवल- यानी ग्रुप डी और लेवल-2 के 89,409 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। चूंकि यह भर्तियां चार वर्षो बाद हो रही हैं, लिहाजा इन चार वर्षो के दौरान प्रक्रियाओं में प्रस्तावित परिवर्तनों को इनमें शामिल कर लिया गया है। लेकिन इन बदलावों के कारण कई उम्मीदवार आवेदन करने से वंचित हो रहे थे।


पहली रियायत आयु सीमा में दूसरी रियायत आवेदन शुल्क में तीसरी रियायत आइटीआइ की अनिवार्यता खत्म

रेलवे के ग्रुप डी के पदों के लिए आइटीआइ की अनिवार्यता खत्म करने पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को फोन कर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि ग्रुप सी के तहत 26,500 असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीकी पदों की रिक्तियों के लिए तो आइटीआइ की अर्हता स्वागतयोग्य है मगर ग्रुप डी के लिए यह जरूरी नहीं थी। ग्रुप डी के पदों के लिए मैटिक की योग्यता ही काफी है। इससे बिहार के लाखों युवकों को परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

असिस्टेंट लोको पायलट तकनीशियन पद के लिए अनारक्षित वर्ग की आयु सीमा 28 से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दी गई है।  अन्य पिछड़ा वर्ग की से वर्ष तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति की वर्ष के बजाय 5 वर्ष कर दी गई है।’ इसी प्रकार लेवल- यानी ग्रुप डी के लिए आयु सीमाएं क्रमश: से , 4 से 6 तथा 6 से 8 वर्ष कर दी गई है।’ अनारक्षित वर्ग के जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे उनसे आवेदन शुल्क के रूप में लिए जाने वाले 500 रुपये से 400 रुपये परीक्षा में शामिल होने के बाद लौटा दी जाएगी। ’ अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवारों, दिव्यांग, पूर्व सैनिक, महिला, अल्पसंख्यक व आर्थिक दृष्टि से पिछड़े उम्मीदवारों से 250 रुपये लिए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने के बाद उन्हें लिया गया शुल्क लौटा दिया जाएगा।

लेवल- के सभी पदों के लिए केवल 10वीं पास अथवा आइटीआइ योग्यता आवश्यक होगी। पहले यह 1 0वीं और आइटीआइ थी। इस छूट से भी ज्यादा उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।इन भाषाओं में कर सकेंगे हस्ताक्षर प्रश्नपत्र हंिदूी, अंग्रेजी, उर्दू, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल तथा तेलुगू में होंगे। इनमें हस्ताक्षर करने की भी अनुमति होगी। लेवल-2 में फिटर, क्रेन ड्राइवर, लुहार, बढ़ई; लेवल- के लिए मेंटेनर, प्वाइंट मैन, हेल्पर, गैटमैन जैसे पद हैं।
Join Our telegram Channel:
https://t.me/padhobeta
https://t.me/Sarkari_Naukri
https://t.me/bihar_si
Like our Facebook page: https://fb.com/padhobeta.2017

Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
=============



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *