करेंट अफेयर्स क्विज: 17 जनवरी 2018

करेंट अफेयर्स क्विज: 17 जनवरी 2018

करेंट अफेयर्स क्विज: 17 जनवरी 2018

1. भारत के किस सेटेलाईट द्वारा हाल ही में इसरो को इंदौर के होलकर स्टेडियम की तस्वीरें भेजीं?
a. कार्टोसैट-2
b. डेमीरेंग-1
c. जीसैट-2
d. पीएसएलवी-सी37

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राजस्थान के किस जिले में तेल रिफाइनरी का उद्घाटन किया?
a. कोटा
b. बाड़मेर
c. माधोपुर
d. अलवर

3. हाल ही में किस राज्य में लोगों को पेड़ों के साथ भाई-बहन का रिश्ता बनाने की मंजूरी प्रदान की गयी?
a. उत्तर प्रदेश
b. गुजरात
c. मध्य प्रदेश
d. सिक्किम

4. हाल ही में आरंभ हुए भारत के पहले स्पोर्ट्स रेडियो चैनल का क्या नाम है?
a. स्पोर्ट्स फ्लैशेज
b. स्पोर्ट्स रेडियो
c. स्पोर्ट्स ऑलवेज़
d. ओनली स्पोर्ट्स

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किस राज्य में रोड शो किया?
a. हरियाणा
b. महाराष्ट्र
c. गुजरात
d. दिल्ली

6. हाल ही में शुरू की गई प्रधानमंत्री की वेबसाइट “पीएमइंडिया” कितनी भाषाओँ में उपलब्ध है?
a. आठ
b. तेरह
c. आठारह
d. बाईस

7. बांग्लादेश, भारत और निम्न में से किस देश ने यात्री वाहनों की आवाजाही हेतु परिचालनगत प्रक्रियाओं पर सहमति जताई है?
a. चीन
b. पाकिस्तान
c. नेपाल
d. रूस

8. भारतीय मुक्केबाजों ने सर्बिया के सोंबोर में चल रहे सातवें नेशंस कप टूर्नामेंट में निम्नलिखित में से कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
a. 11
b. 20
c. 25
d. 05

9. किस देश ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए दुनिया का सबसे ऊंचा (100 मीटर) ‘एयर प्यूरीफायर’ बनाने का दावा किया है?
a. नेपाल
b. श्रीलंका
c. चीन
d. पाकिस्तान

10. केंद्र सरकार ने हाल ही में काले धन के खिलाफ अभियान के तहत नियमों के पालन में ढिलाई बरतने वाली कितने लाख कंपनियों का पंजीकरण रद्द करने का फैसला किया है?
a. 5.20 लाख
b. 4.20 लाख
c. 0.20 लाख
d. 1.20 लाख

11. बांग्लादेश और किस देश ने दो साल के भीतर रोहिंग्या मुसलमानों की स्वदेश वापसी के लिए सहमत हो गए हैं?
a. म्यांमार
b. नेपाल
c. चीन
d. इनमें से कोई नहीं

12. अडाणी समूह पश्चिम बंगाल में कितने करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की?
a. 750 करोड़
b. 250 करोड़
c. 225 करोड़
d. 1050 करोड़

विवरण सहित उत्तर:

1. a. कार्टोसैट-2

विवरण – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) ने कार्टोसैट-2 सीरीज़ सेटेलाईट द्वारा भेजी गयी होलकर स्टेडियम की पहली फोटो जारी की है. इस सैटेलाईट को हाल ही में पीएसएलवी-सी-40 रॉकेट की सहायता से श्रीहरिकोटा में स्थित अंतरिक्ष एजेंसी के स्पेसपोर्ट से प्रक्षेपित किया गया था.

2. b. बाड़मेर

विवरण – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर स्थित पचपदरा में राजस्थान रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ किया. बाड़मेर की पचपदरा में स्थापित की गयी इस रिफाइनरी से प्रतिदिन 200 कुओं से लगभग 1.75 लाख बैरल तेल उत्पादन किया जाएगा.

3 . d. सिक्किम

विवरण – सिक्किम सरकार ने हाल ही में राज्य के नागरिकों को पेड़ों के साथ भाई-बहन का संबंध रखने की अनुमति प्रदान की. इस संबंध में राज्य वन विभाग, ने सिक्किम वन वृक्ष (एमिटी एंड रेवेरंस) नियम 2017 नामक अधिसूचना जारी की है.

4. a. स्पोर्ट्स फ्लैशेज

विवरण – स्पोर्ट्स फ़्लैशेज़ नाम से आरंभ किये गये इस चैनल पर हर समय खेल जगत से जुड़े समाचार एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.

5. c. गुजरात

विवरण – छह दिन के दौरे पर आए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात में अहमदाबाद एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक रोड शो किया और इंडो इजरायल एग्रीकल्चर सेन्टर भी गये.

6. b. तेरह

विवरण – प्रधानमंत्री की वेबसाइट “पीएमइंडिया” अब 13 भाषाओँ में उपलब्ध है. यह बेवसाइट हिंदी, अंग्रेजी के अतिरिक्त बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु आदि में उपलब्ध है.

7. c. नेपाल

विवरण – बांग्लादेश, भारत और नेपाल ने जून 2015 में हस्ताक्षरित बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (बीबीआईएन) मोटर वाहन समझौते (एमवीए) के तहत उप-क्षेत्र में यात्री वाहन आवाजाही के लिए परिचालनगत प्रक्रियाओं के मूल विषय पर सहमति जताई है.

8 a. 11

विवरण – भारतीय मुक्केबाजों ने सर्बिया के सोंबोर में चल रहे सातवें नेशंस कप टूर्नामेंट में 11 स्वर्ण पदक और जूनियर तथा युवा महिला वर्ग में खिताब जीते.

9. c. चीन

विवरण – चीन के ज़ियान शहर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए दुनिया का सबसे ऊंचा (100 मीटर) ‘एयर प्यूरीफायर’ बनाने का दावा किया है. इस प्यूरीफायर का परीक्षण कर रहे वैज्ञानिकों का कहना है कि इसने वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार किया है.
…….

10. d. 1.20 लाख

विवरण – केंद्र सरकार ने 16 जनवरी 2018 को काले धन के खिलाफ अभियान के तहत नियमों के पालन में ढिलाई बरतने वाली 1.20 लाख कंपनियों का पंजीकरण रद्द करने का फैसला किया है.

11. a. म्यांमार

विवरण – बांग्लादेश और म्यांमार दो साल के भीतर रोहिंग्या मुसलमानों की स्वदेश वापसी के लिए सहमत हो गए हैं. दरअसल, बीते अगस्त से शुरू हुई सैन्य कार्रवाई के बाद म्यांमार से 6.50 लाख से ज़्यादा रोहिंग्या भागकर बांग्लादेश पहुंचे हैं.

12. a. 750 करोड़

विवरण – बांग्लादेश और म्यांमार दो साल के भीतर रोहिंग्या मुसलमानों की स्वदेश वापसी के लिए सहमत हो गए हैं. दरअसल, बीते अगस्त से शुरू हुई सैन्य कार्रवाई के बाद म्यांमार से 6.50 लाख से ज़्यादा रोहिंग्या भागकर बांग्लादेश पहुंचे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *