करेंट अफेयर्स : 07 जुलाई 2018 | Objective current affairs with explanation
1. जापान के धार्मिक नेता का क्या नाम है जिसे हाल ही में 1995 के टोक्यो अंडरग्राउंड नर्व गैस हमले मामले में मौत की सज़ा सुनाई गई है?
a. शोको असाहारा
b. पाउलो ओलेहेम
c. जिक उन हुल
d. योशिहिदे सुगा
2. रिलायंस द्वारा बीते वित्त वर्ष में कितनी राशि बतौर जीएसटी दिए जाने की घोषणा की गई?
a. 32,000 करोड़ रुपये
b. 38,632 करोड़ रुपये
c. 42,553 करोड़ रुपये
d. 55,353 करोड़ रुपये
3. राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने शॉटपुट ऐथलीट इंदरजीत सिंह पर कितने साल का बैन लगा दिया है?
a. चार साल
b. सात साल
c. आठ साल
d. दस साल
4. आरबीआई ने बैंकों को कितने चिन्हित ज़िलों में प्राथमिकता के आधार पर मिलने वाले कर्ज़ के अंतर्गत अल्पसंख्यकों को पर्याप्त कर्ज़ मुहैया कराने का निर्देश दिया है?
a. 120
b. 125
c. 130
d. 121
5. किस देश ने दो परमाणु ऊर्जा इकाइयों का निर्माण चीन में करेगा जिनके काम शुरू करने की उम्मीद क्रमश: 2026 और 2027 तक है?
a. रूस
b. नेपाल
c. भारत
d. जापान
6. किस हाईकोर्ट ने हाल ही में राज्य सरकार को रोडवेज़ और सार्वजनिक परिवहन के सभी ड्राइवरों की आंखों की जांच 15 दिनों में कराने का आदेश दिया है?
a. पटना हाईकोर्ट
b. उत्तराखंड हाईकोर्ट
c. इलाहाबाद हाईकोर्ट
d. जबलपुर हाईकोर्ट
7. किस देश में निजी तौर पर संचालित हिंदू धर्म के स्वामीनारायण स्कूल को बंद करने से रोकने हेतु शुरू किए गए एक हस्ताक्षर अभियान में करीब 3,500 से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं?
a. ब्रिटेन
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
8. नीति आयोग द्वारा निम्न में से किस शहर में भारत का पहला वैश्विक गतिशीलता शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा?
a. पुणे
b. नई दिल्ली
c. पटना
d. जयपुर
9. यूके नेशनल ओशियनोग्राफिक सेंटर द्वारा जारी शोधपत्र के अनुसार वर्ष 2100 तक समुद्री जल स्तर में बढ़ोतरी से प्रतिवर्ष वैश्विक कितना खर्च आएगा?
a. 14 ट्रिलियन डॉलर
b. 12 ट्रिलियन डॉलर
c. 10 बिलियन डॉलर
d. 8 बिलियन डॉलर
10. इसरो द्वारा हाल ही में अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली का किस स्थान से परीक्षण किया गया?
a. श्रीहरिकोटा
b. थुम्बा
c. इसरो सेटेलाईट केंद्र
d. नॉर्थ-ईस्ट स्पोर्ट सेंटर
11. बैंक ऑफ़ चाइना से पहले चीन के कौन से बैंक को भारत में काम करने की अनुमति दी जा चुकी है?
a. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना
b. कारपोरेशन बैंक ऑफ़ चाइना
c. चाइनीज़ बैंकिंग सोल्यूशन्स
d. ओरिएंटल बैंक ऑफ़ चाइना
12. यूरोपियन यूनियन ने हाल ही में किस विवादित विधेयक को यूरोपियन संसद में रद्द कर दिया है?
a. यूरोपियन यूनियन वर्सेज़ इंग्लैंड बिल
b. यूरोपियन यूनियन कॉपीराइट कानून
c. यूरोपियन यूनियन चाइल्ड प्रोटेक्शन लॉ
d. यूरोपियन यूनियन एजुकेशन बिल
उत्तर:
1. a. शोको असहारा
विवरण: तरेसठ वर्षीय शोको असाहारा को 1995 के टोक्यो अंडरग्राउंड नर्व गैस हमले के केस में साल 2004 में फांसी की सज़ा सुनाई गई थी.
2. c. 42553 करोड़ रुपये
विवरण: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष में 42553 करोड़ रुपये का जीएसटी दिया. कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने 41वीं आम वार्षिक बैठक में शेयरधारकों को यह जानकारी दी.
3. a. चार साल
विवरण: राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने शॉटपुट ऐथलीट इंदरजीत सिंह पर चार साल का बैन लगा दिया है.
4. d. 121
विवरण: आरबीआई ने बैंकों को 121 चिन्हित ज़िलों में प्राथमिकता के आधार पर मिलने वाले कर्ज़ के अंतर्गत अल्पसंख्यकों को पर्याप्त कर्ज़ मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
5. a. रूस
विवरण: रूस दो परमाणु ऊर्जा इकाइयों का निर्माण चीन में करेगा जिनके काम शुरू करने की उम्मीद क्रमश: 2026 और 2027 तक है.
6. b. उत्तराखंड हाईकोर्ट
विवरण: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को रोडवेज़ और सार्वजनिक परिवहन के सभी ड्राइवरों की आंखों की जांच 15 दिनों में कराने का आदेश दिया है.
7. a. ब्रिटेन
विवरण: ब्रिटेन में निजी तौर पर संचालित हिंदू धर्म के स्वामीनारायण स्कूल को बंद करने से रोकने के लिए शुरू किए गए एक हस्ताक्षर अभियान में करीब 3,500 से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं.
8. b. नई दिल्ली
विवरण: नीति आयोग द्वारा नई दिल्ली में 7 और 8 सितंबर 2018 को भारत का पहला ‘मूव: वैश्विक गतिशीलता शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा.
9. a. 14 ट्रिलियन डॉलर
विवरण: यूके नेशनल ओशियनोग्राफिक सेंटर द्वारा जारी शोधपत्र के अनुसार वर्ष 2100 तक समुद्री जल स्तर में बढ़ोतरी से प्रतिवर्ष 14 ट्रिलियन डॉलर का वैश्विक खर्च आएगा.
10. a. श्रीहरिकोटा
विवरण: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने श्रीहरिकोटा से अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली की श्रृंखला में योग्य होने के लिए मुख्य प्रौद्योगिकी प्रदर्शन किया.
11. a. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना
विवरण: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक ऑफ चाइना को भारत में अपनी पहली शाखा खोलने की मंजूरी दे दी है.
12 b. यूरोपियन यूनियन कॉपीराइट कानून
विवरण: यूरोपियन संसद के कानूनविदों ने विवादित यूरोपियन यूनियन कॉपीराइट कानून प्रस्ताव को रद्द कर दिया.
कल का current affairs देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://padhobeta.com/blog/category/current-affairs/daily-current-affairs/
Follow on Facebook: https://fb.com/padhobeta.2017
Join Our telegram Channel:
https://t.me/sscPadho for SSC
https://t.me/RailwayJobPrepration for Railway Job Preparation
https://t.me/padhobeta for daily GK/GS/Current affairs
https://t.me/Sarkari_Naukri for Job Alert
Follow On Twitter: https://twitter.com/Padhobeta_
G+: https://plus.google.com/102104965871999812654
daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs,daily current affairs with explanation, daily current affairs with explanation for all exams, daily current affairs with explanation, Objective current affairs, करेंट अफेयर्स,