IDBI बैंक में ऑफिसर्स के पदों पर निकली वैकेंसी:40 साल तक के ग्रैजुएट करें आवेदन, 76,010 मिलेगी सैलरी
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ( #IDBI ) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 226 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके तहत मैनेजर के 82 पद, जनरल मैनेजर के 111 पद और डिप्टी जनरल मैनेजर के 33 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार IDBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर आज से 10 जुलाई तक अप्लाई कर सकता है।
योग्यता idbi bank specialist officer
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा idbi bank specialist officer
असिस्टेंट जनरल मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 28 साल से 40 साल और मैनेजर पदों के लिए 25 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 35 साल और अधिकतम आयु 45 साल तय की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
सैलरी idbi bank specialist officer
भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 48,170 हजार से 76,010 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क idbi bank specialist officer
उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 जून से 10 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अन्य उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन ??? idbi bank specialist officer
https://www.idbibank.in/pdf/careers/Detailed-Advertisement-Specialists-Officer-22-23.pdf
Official website
https://idbibank.in
#idbi, #idbibank, #so