एयर ट्रैफिक को कंट्रोलर : 400 पोस्ट ग्रेजुएट 14 जुलाई 2022 से पहले करें आवेदन
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अर्थात भारतीय विमानपत्तन ने कुल 400 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये सभी पद एयर ट्रैफिक कंट्रोल के तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव के हैं।
AAI ATC JUNIOR EXECUTIVE : सैलरी
एएआई के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 40,000 से 1,40,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
AAI ATC JUNIOR EXECUTIVE : महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 15 जून 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 14 जुलाई 2022
AAI ATC JUNIOR EXECUTIVE : योग्यता
जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास फिजिक्स, गणित विषय में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए।
AAI ATC JUNIOR EXECUTIVE : आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
ध्यान दे कि आयु की गणना 14 जुलाई, 2022 के अनुसार ही की जाएगी।
AAI ATC JUNIOR EXECUTIVE : चयन कैसे होगा
- अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
- परीक्षा के आयोजन की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
- परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें सामान्य अंग्रेजी, रीजनिंग, एप्टिट्यूड व सामान्य ज्ञान और फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स के सवाल शामिल होंगे।
- परीक्षा में गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा। No negative marking.
AAI ATC JUNIOR EXECUTIVE : आवेदन कैसे करें
जो अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हों वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 जुलाई है। अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना उचित है।
AAI ATC JUNIOR EXECUTIVE : ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए ???
https://www.aai.aero/sites/default/files/examdashboard_advertisement/Advt%20No.%2002-2022.pdf
AAI ATC JUNIOR EXECUTIVE : सिलेबस ???
https://www.aai.aero/sites/default/files/examdashboard-syllabus/Syllabus%20JE%28ATC%29-2022.pdf