BSF Bharti 2022: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कॉन्स्टेबल के 2788 पदों पर भर्ती, 28 फरवरी 2022 से पहले करें आवेदन

BSF Bharti 2022: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कॉन्स्टेबल के 2788 पदों पर भर्ती, 28 फरवरी 2022 से पहले करें आवेदन

BSF Bharti 2022: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कॉन्स्टेबल के 2788 पदों पर भर्ती, 28 फरवरी 2022 से पहले करें आवेदन

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स(BSF) ने कॉन्स्टेबल के 2,788 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए 10वीं पास पुरुष या महिला दोनों 28 फरवरी 2022 तक बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होना है।

BSF Bharti : योग्यता


आवेदक को 10वीं कक्षा पास होने के साथ 2 साल का अनुभव या वोकेशनल इंस्टीट्यूट के आईटीआई से 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ट्रेड में कम से कम 1 साल का अनुभव या ट्रेड में आईटीआई में 2 साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए।

BSF Bharti : आयु सीमा


उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।

BSF Bharti : शारीरिक योग्यता


ऊंचाई:
पुरुष 167.5 सेमी और महिला 157 सेमी
छाती (केवल पुरुष के लिए): 78-83 सेमी

एससी/एसटी/आदिवासी
ऊंचाई: पुरुष 162.5 सेमी और महिला 155 सेमी
छाती (केवल पुरुष के लिए): 76-81 सेमी

BSF Bharti :  सैलरी

सफल अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन मिलना है।

BSF Bharti : पदों का विवरण


पुरुष- 2651
महिला- 137

सीटी मोची – 88
सीटी दर्जी – 47
सीटी कुक – 897
सीटी वाटर कैरियर – 510
सीटी वॉशर मैन – 338
सीटी बार्बर – 123
सीटी स्वीपर-617
सीटी कारपेंटर – 13
सीटी पेंटर – 03
सीटी इलेक्ट्रीशियन- 04 पद
सीटी ड्राफ्ट्समैन – 01
सीटी वेटर – 06
सीटी माली – 04

BSF Bharti : ऐसे करें आवेदन

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले BSF की ऑफिशियल वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Current Recruitment Openings के लिंक पर जाएं।
  • अब BSF Constable Tradesman Recruitment 2022 Online Form के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसमें Apply Here की ऑप्शन पर जाएं।
  • मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

BSF Bbarti- चयन प्रक्रिया:

  • पहले चरण में फिजिकल परीक्षा का आयोजन होना है।
  • दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित है।
  • तीसरे चरण में मेडिकल होना है।
दूसरे चरण की परीक्षा का विवरण

BSF Bharti : Official website


https://rectt.bsf.gov.in


Comments are closed.